120GB डाटा वाला BSNL का ये रिचार्ज प्लान देता है हर कंपनी को मात, क्या आप जानते हैं इसके बारे में

Join Us icon

काफी समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से 300 रुपए से कम कीमत में दो शानदार प्री-पेड रिचार्ज प्लान को लॉन्च किए गए हैं। यह रिचार्ज प्लान रेगुलर बेसिस पर उपलब्ध कराए गए थे। दोनों रिचार्ज में से एक 249 रुपये वाले प्लान है जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। अब इस प्लान में यूजर्स को डबल डाटा की पेशकश की जा रही है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिल रहा है। आइए आगे जानते हैं कि डाटा के अलावा इस प्लान में और क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

120GB डाटा

इस प्लान की वैधता की बात की जाए तो 60 दिनों तक यह प्लान चलता है यानी कि इस प्लान में कुल मिलाकर 120 जीबी डाटा मिलेगा। ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल नई सिम लेने पर किया जाता है। मतलब यह कंपनी का FRC रिचार्ज है। अगर आप पहले से बीएसएनएल यूजर हैं तो इस रिचार्ज को नहीं करा पाएंगे। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बैलेंस और डाटा, आसान है तरीका

वॉयस कॉलिंग फ्री

वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में रोजाना 100 मैसेज भी मिलते हैं। यह प्लान सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलता है जो कि पहला रिचार्ज करवाते हैं।

Jio का 249 रुपए वाला प्लान

BSNL के अलावा jio के 249 रुपए रिचार्ज से कर रहे हैं, यहां आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन सा प्लान बेहतर है। जियो के 249 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2 जीबी डाटा मिलता है। कुल मिलाकर ग्राहकों को 56 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इसमें 100 मैसेज प्रतिदिन मिलते हैं। इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये रहा BSNL का सबसे सस्ता प्रीपेड Mobile Plan, 14GB डाटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ

वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 29 दिनों तक चलता है यानी कि वैधता में यह बीएसएनएल से कम है। लेकिन, BSNL का रिचार्ज FRC है, जिससे पुराने यूजर्स इस रिचार्ज को करा नहीं पाएंगे। लेकिन, एक ही कीमत में मिलने वाले लाभ की बात करें बीएसएनएल का प्लान इस तुलना में ज्यादा बेहतर है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here