BSNL बैलेंस चेक, बैलेंस और बचा हुआ डाटा ऐसे चेक करें

Join Us icon

अगर आप BSNL यूजर्स हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बैलेंस, डाटा और एसएमएस चेक करने के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सब काम के लिए कंपनी अलग-अलग USSD कोड्स प्रोवाइड करती है। इतना ही नहीं, इसे आप बीएसएनएल की ऑफिशियल ऐप के जरिए भी जांच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बीएसएनएल यूजर कैसे अपना बचा हुआ बैलेंस, डाटा आदि की जांच कर सकते हैंः

बीएसएनएल यूएसएसडी कोड

ENQUIRY USSD CODE
BSNL Net Balance Check *234#
BSNL Last Call Charge Details *102#
BSNL Validity Check *123#
BSNL Number Check *8888#
BSNL Voice Pack Info *126#
BSNL Special Offer Check *124*5#

BSNL का बचा हुआ बैलेंस ऐसे चेक करें

  1. अपने अकाउंट की मुख्य शेष राशि जानने के लिए अपने बीएसएनएल नंबर से *123 # डायल करें।
  2. यूएसएसडी कोड डायल करना के बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको बीएसएनएल की शेष राशि की जानकारी होगी। आप *112 # डायल भी कर सकते हैं। यह इंटरनेट डाटा बैलेंस, एसएमएस बैलेंस और आदि की जानकारी हासिल करने के लिए है।

    BSNL 397 Recharge Plan 300 Days Validity 600gb data free calling beats jio

BSNL डाटा बैलेंस कैसे चेक करें 

  1. BSNL 4G डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आपको *124 # डायल करना होगा।
  2. यदि आप 2 जी या 3 जी ग्राहक हैं, तो *123* 6 # डायल करें (आप क्रमशः *123* 10#) और *112 # डायल भी कर सकते हैं।
  3. रात के GPRS को जानने के लिए अपने फोन से आपको *123*8# डायल करना होगा।

कैसे चेक करें BSNL SMS

  1. आपको *123*1# या *123*5# या *125# डायल करना होगा।
  2. इसके अलावा बीएसएनएल नेशनल एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए *123*2 # डायल करना होगा।

365 days bsnl cheapest recharge plan unlimited calling data sms

My BSNL ऐप से ऐसे चेक करें बीएसएनएल बैलेंस

My BSNL ऐप रिचार्ज सहित कुछ दूसरे काम में भी उपयोगी है परंतु यदि आप डाटा बैलेंस और मैसेज आदि का पता करना चाहते हैं तो भी यह काफी उपयोगी है। My BSNL ऐप के माध्यम से आप अपने सक्रिय नंबर का रिचार्ज, शेष राशि, और वैधता की जानकारी आसानी से पा सकते हैं। यह ऐप एंडरॉयड गूगल प्ले स्टोर और आईफोन ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। 

कॉल के जरिए ऐसे जानें बैलेंस

  1. ऊपर दिए गए ट्रिक्स के अलावा कॉल से भी BSNL की डाटा और बैंलेंस चेक आप कर सकते हैं।
  2. इसके लिए आपको अपने फोन नंबर से 1503 या फिर 1800-180-1503 डायल करना होगा।
  3. यह एक टोल फ्री नंबर है ऐसे में इसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा और आप बिना किसी शुल्क के फोन नंबर का डाटा बैलेंस से लेकर मैसेज आदि तक की  जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

BSNL डाटा यूसेज को कैसे चेक कर सकते हैं?

आप इसे USSD कोड, SMS, ऐप, वेबसाइट या IVR कॉल के माध्यम से जांच सकते हैं। BSNL डाटा उपयोग की जांच के लिए इस USSD कोड *1235# का उपयोग कर सकते हैं।

क्या BSNL बैलेंस चेक करने के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, BSNL बैलेंस चेक करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

BSNL बैलेंस, प्लान वैधता, SMS वैधता एक साथ चेक करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

BSNL बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका ऐप का उपयोग करना है। एक बार जब आप ऐप में साइन इन कर लेते हैं, तो आपको बस ऐप खोलनी होती है और बैलेंस वहां दिख जाएगा।

BSNL पोस्टपेड यूजर बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?

BSNL पोस्टपेड यूजर अपना बैलेंस BSNL Selfcare ऐप का उपयोग करके जांच सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here