बीएसएनएल का चौका, 444 रुपये में हर दिन तक 4जीबी डाटा

Join Us icon

टेलीकॉम कंपनियों के बीच होड़ से सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय निगम लिमिटेड भी अछूती नहीं है। स्मार्टफोन ग्राहकों को आर्क​षित करते हुए बीएसएनएल ने नए ‘चौका-444’ प्लान की शुरूआत की है। एक तरफ जहां इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी चैपियंन्स ट्राफी के फाईनल में पहुंच गई है वहीं बीएसएनएल का यह धांसू आॅफर बेहद ही फायदेमंद है।

चौका-444

बीएलएनएल के इस नए आॅफर के तहत 444 रुपये के रिचार्ज पर 90 दिनों की वैलिडिटी का इंटरनेट प्लान मिलता है। इस प्लान में 90 दिन यानि तीन महीने तक हर दिन बीएसएनएल यूजर्स को 4जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।

girl-with-phone-indian-9

कंपनी की यह आॅफर फिलहाल बीएसएनएल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए ही है। 90 दिनों तक हर दिन प्री-पेड यूजर्स को 3जी की स्पीड पर डाटा प्राप्त होगा।

हैप्पी न्यू आॅफर के बाद भी जियो से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की संख्या सबसे ज्यादा

रिचार्ज के मूल्य और डाटा की वैधता के हिसाब से देखा जाए तो बीएसएनएल यूजर्स को तकरीबन 1 रुपये की कीमत पर 1जीबी 3जी डाटा प्राप्त हो रहा है।

एयरटेल ने शुरू किया डिजिटल केयर प्लेटफार्म, जानें क्या है इस सर्विस में खास

बीएसएनएल का दावा है कि चौका-444 आॅफर के तहत दिया जाने वाला 4जीबी डाटा अब तक किसी भी कंपनी द्वारा दिए गए प्रतिदिन डाटा से सबसे ​अधिक है।

No posts to display