Jio-Airtel से एक हाथ आगे निकली BSNL, अब बिना रिचार्ज होगी कॉलिंग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/BSNL-2.jpeg

कोरोना महामारी के चलते आज देश में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसी स्थिति में एक के बाद एक टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए फ्री रिचार्ज का ऑफर पेश कर रही हैं। इन फ्री रिचार्ज की मदद से लोग अपने घर वालों के कॉन्टैक्ट कर पाने में समर्थ हो पा रहे हैं। हाल ही में Jio, Airtel और Vi ने इस प्रकार के ऑफर की पेशकश की तो वहीं अब सरकारी कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए ऑफर की मदद से यूजर्स को बिना रिचार्ज के किसी को भी कॉल करने में मदद मिलेगी। आइए आगे जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ।

BSNL फ्री ऑफर

BSNL ने जानकारी दी है कि वह प्रभावित प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के प्लान की वैधता को 31 मई तक बढ़ा रही है। इसका मतलब बिना रिचार्ज के यूजर्स को 2 महीने तक फ्री सेवाएं मिलेंगी। इस एक्सटेंशन के लिए यूजर्स को एक भी रुपए की कीमत नहीं चुकानी होगी। वैलिडिटी एक्सटेंशन के अलावा यूजर्स को 100 मिनट की फ्री कॉलिंग का बेनेफिट्स मिलेगा। अगर आपका प्लान 1 अप्रैल या उससे बाद खत्म हो गई थी तो आपको दो महीने की फ्री कॉलिंग मिलेगी।

BSNL का रिचार्ज कराएं ऑनलाइन

बीएसएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर Pravin Kumar Purwar ने भी ग्राहकों से आग्रह किया है कि वह अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज कराने के लिए रिटेल स्टोर्स पर निर्भर न रहकर केवल ऑनलाइन विकल्प का ही सहारा लें। इसे भी पढ़ें: Jio को मिला BSNL से करारा जवाब, महज 98 रुपए वाले रिचार्ज में मिलेगा इतना डाटा

इन प्लान में मिलेगी ज्यादा वैधता

बता दें कि BSNL के PV107, PV197 और PV397 के तीन प्रीपेड प्लान्स की वैधता बढ़ाने की भी घोषणा की है। कंपनी ने इन प्लान्स की वैधता 31 मई, 2021 तक मुफ्त में बढ़ा दी है। इससे ग्राहक के फोन पर इनकमिंग कॉल्स आती रहेंगी। जिनके प्लान्स 1 अप्रैल 2021 को खत्म हो गए हैं उन्हें फ्री वैलिडिटी एक्सटेंशन दिया जा रहा है।

Vi का फ्री रिचार्ज ऑफर

वोडाफोन आइडिया (VI) ने अपने छह करोड़ के करीब निम्न आय वाले ग्राहकों को 49 रुपए का प्लान मुफ्त देने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि कम आय वाले लोगों अगर 79 रुपए वाला रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें इस पर करीब दोगुना लाभ दिया जाएगा। आइए आपको आगे कंपनी द्वारा मुफ्त में दिए जा रहे इन प्लान के बारे में बताते हैं कि इसमें क्या खासियत है।  इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बैलेंस और डाटा, आसान है तरीका

Jio का फ्री ऑफर

Jio ने भी हाल ही में अपने यूजर्स के कोविड रिलीफ प्लान की घोषणा की थी। जियो ने वादा किया था कि जो ग्राहक कोरोनावायरस की इस स्थिति के चलते अपने जियो फोन में रिचार्ज नहीं करवा पाएं हैं तो उन्हें कंपनी प्रति माह 300 मिनट आउटगोइंग कॉल के फ्री दे रही है। इसके अलावा जियो ने यूजर्स द्वारा रिचार्ज किए गए प्रत्येक Jio Phone प्लान पर एक फ्री रिचार्ज भी देने का ऐलान किया है। कंपनी जो अतिरिक्त रिचार्ज प्लान देगी वह उसी रिचार्ज की कीमत का होगा जो कि Jio Phone यूजर ने रिचार्ज करवाया है।