BSNL 4G व 5G का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिए हैं। इसके बाद अब बस कंपनी की 4G/5G सर्विस लाइव होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि बीएसएनएल बड़े तौर पर रिलायंस जियो और एयरटेल जैसे प्राइवेट कंपनियों को चुनौती देगी।
बीएसएनएल 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट डिटेल
अलॉटमेंट के बारे में प्रेस सूचना ब्यूरो, भारत (PIB) द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है। प्रेस नोट के अनुसार बीएसएनएल को आखिरकार 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया है। इसके तहत बीएसएनएल के लिए कुल 89,047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। नया पैकेज मिलने के बाद बीएसएनएल का अधिकृत पूंजी आधार 1,50,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,10,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।
- 46,338.60 करोड़ रुपये की कीमत के 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 22 एलएसए में 10 मेगाहर्ट्ज जोड़े गए हैं।
- 26,184.20 करोड़ रुपये के 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 22 एलएसए में 70 मेगाहर्ट्ज जोड़े गए हैं।
- 6,564.93 करोड़ रुपये की कीमत के 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 21 एलएसए में 800 मेगाहर्ट्ज और 1 एलएसए में 650 मेगाहर्ट्ज को जोड़ा गया है।
- 9,428.620 करोड़ रुपये की कीमत के 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में 6 एलएसए में 20 मेगाहर्ट्ज और 2 एलएसए में 10 मेगाहर्ट्ज जोड़ा गया है।
#Cabinet chaired by Hon. PM Shri @NarendraModi Ji approved allotment of 4G/5G Spectrum to BSNL with a budget of Rs 89,047 crore.
With this revival package, BSNL will emerge as one of the best telecom service providers in the country and will be delivering #DigitalAntyodaya.… pic.twitter.com/ZvjlkhUW0W
— Devusinh Chauhan (@devusinh) June 7, 2023
BSNL 4G और 5जी सेवाएं जल्द हो सकती हैं लाइव
स्पैक्ट्रैम मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीएसएनएल की 4जी एवं 5जी जल्द लाइव हो सकती है। वहीं, सरकार के इस कदम से सरकारी दूरसंचार कंपनी मार्केट में मौजूद प्राइवेट कंपनियों को कड़़ी टक्कर देंगी। साथ ही आपको बता दें कि तेज गति वाली दूरसंचार सेवाओं तक पहुंच नहीं होने के कारण काफी समय से बीएसएनएल को अपना ग्राहक आधार गंवाना पड़ रहा था।