बीएसएनएल को मिला 4जी/5जी स्पेक्ट्रम, जल्द यूजर्स को मिल सकता है गोली की स्पीड में इंटरनेट

BSNL 4G 5G internet data services launch soon to counter jio airtel vi

Highlights

  • BSNL यूजर्स को जल्द मिल सकता है 4G और 5G
  • सरकार ने 4G और 5G स्पेक्ट्रम के लिए खोला खजाना।
  • बीएसएनएल के लिए कुल 89,047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

BSNL 4G व 5G का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) को 4जी एवं 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिए हैं। इसके बाद अब बस कंपनी की 4G/5G सर्विस लाइव होने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि बीएसएनएल बड़े तौर पर रिलायंस जियो और एयरटेल जैसे प्राइवेट कंपनियों को चुनौती देगी।

बीएसएनएल 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट डिटेल

अलॉटमेंट के बारे में प्रेस सूचना ब्यूरो, भारत (PIB) द्वारा एक प्रेस नोट जारी किया गया है। प्रेस नोट के अनुसार बीएसएनएल को आखिरकार 4जी और 5जी स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया गया है। इसके तहत बीएसएनएल के लिए कुल 89,047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। नया पैकेज मिलने के बाद बीएसएनएल का अधिकृत पूंजी आधार 1,50,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,10,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

  • 46,338.60 करोड़ रुपये की कीमत के 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 22 एलएसए में 10 मेगाहर्ट्ज जोड़े गए हैं।
  • 26,184.20 करोड़ रुपये के 3300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 22 एलएसए में 70 मेगाहर्ट्ज जोड़े गए हैं।
  • 6,564.93 करोड़ रुपये की कीमत के 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 21 एलएसए में 800 मेगाहर्ट्ज और 1 एलएसए में 650 मेगाहर्ट्ज को जोड़ा गया है।
  • 9,428.620 करोड़ रुपये की कीमत के 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में 6 एलएसए में 20 मेगाहर्ट्ज और 2 एलएसए में 10 मेगाहर्ट्ज जोड़ा गया है।

BSNL 4G और 5जी सेवाएं जल्द हो सकती हैं लाइव

स्पैक्ट्रैम मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीएसएनएल की 4जी एवं 5जी जल्द लाइव हो सकती है। वहीं, सरकार के इस कदम से सरकारी दूरसंचार कंपनी मार्केट में मौजूद प्राइवेट कंपनियों को कड़़ी टक्कर देंगी। साथ ही आपको बता दें कि तेज गति वाली दूरसंचार सेवाओं तक पहुंच नहीं होने के कारण काफी समय से बीएसएनएल को अपना ग्राहक आधार गंवाना पड़ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here