
सरकारी टेलिकॉम भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) काफी समय से अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लगी है। कंपनी नए और पुराने प्लान में बदलाव कर ग्राहकों को लुभाने के अलावा प्राइवेट कंपनी को भी टक्कर दे रही है। हाल ही में कंपनी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए कुछ शानदार प्लान पेश किए हैं। वहीं, अब इस बार कंपनी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है।
इस ऑफर की जानकारी बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जारी की है। ऑफर के अंतर्गत बीएसएनएल के एनुअल प्लान पर मिलने वाले 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है।
ऐसे मिलेगा उठाएं कैशबैक का फायदा
इस ऑफर का लाभ लेने के लिे आपको सबसे पहले आपको अपने बीएसएनएल ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद स्कीम को सब्सक्राइब करने के लिए एग्री करना होगा। एग्री पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लॉग इन करें और सुझाए गए एनुअल प्लान और अपने मौजूदा प्लान को वेरिफाइ करें। अगर आप 25
प्रतिशत के कैशबैक के लिए प्लान के लिए प्लान को चेंज करना चाहते हैं तो सबमिट पर क्लिक कर दें।
#CashBack offer extended. Get flat 25% off on #BSNL annual subscription #Plans. #GoGetIt #GrabIt https://t.co/5h21iRaeUM pic.twitter.com/i9GGsf3ypj
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 6, 2019
बता दें कि आप इस प्लान को चेंज करने की रिक्वेस्ट महीने में केवल एक बार ही कर सकते हैं। अगर आपने अपने प्लान को चेंज करने के लिए पहले ही अर्जी दी है तो आप दोबारा एक नई रिक्वेस्ट नहीं दे सकते। यह कैशबैक एनुअल बिल पेमेंट के बाद ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। इसे भी पढ़ें:बीएसएनएल की विंग्स ऐप से होगी बिना मोबाइल नेटवर्क के कॉल, देने हंगे 1,099 रुपए
कुछ समय पहले कंपनी ने अपने 666 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया था। बीएसएनएल के इस प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर बात करें बदलाव की तो बीएसएनएल के इस प्लान में वैधता को लेकर बदलाव देखने को मिलेगा।
बीएसएनएल के 666 रुपए वाले प्रीपेड प्लान पहले 129 दिनों की वैधता के साथ आता था, लेकिन अब इस प्लान के साथ आपको 122 दिनों की वैधता मिलेगी। इसका मतलब इस बार हुए बदलाव में आपका फायदा नहीं बल्कि नुकसान हुआ है। लेकिन, वैधता के अलावा एक फायदा आपको इस प्लान में पहले से ज्यादा मिलागा।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि इस साल यानी 2019 के आखिर तक देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 62.7 करोड़ को पार कर जाएगी। वहीं, अगर बात करें पिछले साल 2018 की तो यह संख्या उस समय 56.6 करोड़ थी। एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है। इसे भी पढ़ें: बीएसएनएल ने अपडेट किए दो पोस्टपेड प्लान्स, अब मिलेगा डबल से भी ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल
ग्रामीण इलाकों में हैं 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स
मार्केट रिसर्च कंपनी कंतार आईएमआरबी ने एक रिपोर्ट जारी कि हैं, जिसके अनुसार, साल 2018 में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं, ग्रामीण भारत में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। एक अनुमान है कि ग्रामीण भारत में 25.1 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं और यह संख्या 2019 के अंत तक 29 करोड़ हो सकती है।


















