BSNL मोबाइल नंबर कैसे निकालें, जानें ये आसान तरीके

आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं और अपना बीएसएनएल मोबाइल नंबर (BSNL Mobile Number) भूल गए हैं? ऐसा खासकर तब होता है जब नए ग्राहक हैं या आपने अभी-अभी नया बीएसएनएल सिम कार्ड खरीदा है या फिर आपने काफी दिनों से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज ही नहीं कराया है। हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीएसएनएल कई तरीके प्रदान करता है, जिसके माध्यम से बिना किसी परेशानी के अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कैसे USSD codes, SMS, कस्टमर केयर नंबर आदि से बीएसएनएल का नंबर निकाल सकते हैंः
| आर्किटल | बीएसएनएल का नंबर कैसे निकालें |
| यूएसएसडी कोड | *1# |
| कस्टमर केयर नंबर | 1800-180-1503, 1503 |
| ऐप्स | My BSNL App |
| वेबसाइट | https://www.bsnl.co.in/ |
BSNL नंबर USSD Code से कैसे निकालें?
अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर (BSNL mobile number) का पता लगाना चाहते हैं, तो फिर यूएसएसडी कोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से तुरंत अपना मोबाइल नंबर जान सकेंगे। वैसे, आपको बता दें कि यूएसएसडी कोड की मदद से बैलेंस, डाटा, वैलिडिटी आदि की जानकारी भी हासिल की जा सकती है। यदि आप अपना बीएसएनएल नंबर भूल गए हैं, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन के डायलर वाले विकल्प पर जाएं।
स्टेप-2: अब अपने रजिस्टर्ड बीएसएनएल नंबर से *1# डायल करें। बता दें यह बीएसएनएल नंबर चेक करने के लिए यूएसएसडी कोड है।
स्टेप-3: आपको एक फ्लैश मैसेज मिलेगा, जो आपको अपना बीएसएनएल मोबाइल नंबर दिखाएगा।
बीएसएनएल मोबाइल नंबर जानने के लिए अन्य यूएसएसडी कोड भी हैं, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई हैः
- *1#
- *2#
- *222#
- *888#
- *785#
- *555#
- *555*2#
- *888#
- *888*1#
BSNL मोबाइल नंबर App से कैसे निकालें
आप चाहें, तो बीएसएनएल के माय बीएसएनएल ऐप (My BSNL App) के माध्यम से भी अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: गूगल प्ले स्टोर से My BSNL App को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
स्टेप-2: एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉग इन करें (यदि आप अपना मोबाइल नंबर नहीं जानते हैं, तो आप बीएसएनएल नंबर जांच के लिए ऊपर बताए गए यूएसएसडी कोड विकल्प का उपयोग कर सकते हैं)।
स्टेप-3: अपना बीएसएनएल नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा।
स्टेप-4: ऐप पर लॉगइन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप-5: एक बार जब आप बीएसएनएल ऐप में लॉगइन हो जाते हैं, तो अपना मोबाइल नंबर कभी भी, कहीं भी देख सकते हैं, क्योंकि यह ऐप की होम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसके बाद आप किसी भी समय अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रिचार्ज भी करा सकते हैं, ऐप-एक्सक्लूसिव ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसएनएल नंबर को कॉल के जरिए कैसे निकालें?
बीएसएनएल नंबर की जांच करने का सबसे आसान और सरल तरीका पारंपरिक तरीका ही है। आपको अपने नंबर से दूसरे नंबर पर कॉल करना होगा या फिर आप एसएमएस भी भेज सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक एक्टिव प्लान हो। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो बीएसएनएल नंबर जानने और जांचने के लिए आपको ऊपर बताए गए यूएसएसडी कोड और ऑनलाइन ट्रिक का उपयोग करना होगा।
बीएसएनएल नंबर को कस्टमर केयर से कैसे निकालें?
आप बीएसएनएल कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपना बीएसएनएल नंबर चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए बीएसएनएल मोबाइल की टोल-फ्री हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं:
1800-180-1503
1503
इन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना बीएसएनएल नंबर पता लगा सकते हैं।
BSNL नंबर फोन सेटिंग्स से कैसे चेक करें?
आप चाहें, तो अपने बीएसएनएल नंबर को फोन सेटिंग्स के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप- 1: सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप-2: इसके बाद आप एबाउट फोन पर टैप करें। फिर स्टेटस और सिम कार्ड स्टेटस पर जाएं। (About Phone > Status > SIM card status)। यहां पर आपको फोन नंबर देख पाएंगे।
BSNL मोबाइल नंबर SMS से कैसे निकालें?
बीएसएनएल नंबर को एसएमएस के माध्यम से भी निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन में Messages ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर आपको यहां MYSIM टाइप करना होगा, फिर इसे 123 पर सेंड करना होगा। इसके बाद एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपका बीएसएनएल मोबाइल नंबर भी होगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
एंड्रॉयड फोन में बीएसएनएल का नंबर कैसे देखें?
एंड्रॉयड फोन में अपने बीएसएनएल नंबर को देखने के लिए आपको मोबाइल की सेटिंग्स में जाना होगा। फिर About Phone क्लिक करने के बाद ऑल स्पेक्स या फिर स्टेटस पर क्लिक करें। इसके बाद आप फोन नंबर सिम कार्ड डिटेल्स देख पाएंगे। ।
बीएसएनएल नंबर चेक करने का टॉल फ्री नंबर क्या है?
आप अपने बीएसएनएल नंबर को जानने के लिए टॉल फ्री नंबर 1800-180-1503 या फिर 1503 पर भी डॉयल कर सकते हैं।
BSNL सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?
BSNL सिम का बैलेंस चेक करने के लिए आपको *123# USSD कोड डॉयल करना होगा।
BSNL की अन्य सेवाओं के लिए यूएसएसडी कोड (BSNL USSD codes) क्या हैं?
बीएसएनएल नेट बैलेंस चेक : *234#
बीएसएनएल अंतिम कॉल शुल्क डिटेल : *102#
बीएसएनएल नंबर की जांच : *8888#
बीएसएनएल वॉयस पैक की जानकारी : *126#
बीएसएनएल ऑफर चेक : *124*5#
बीएसएनएल फर्स्ट रिचार्ज कूपन (एफआरसी) बैलेंस : *123*4#
बीएसएनएल सक्रिय प्रीपेड योजना की जांच : *124*8#, *124*5#
बीएसएनएल प्रीपेड ऑफर : *444#
सिम कार्ड नंबर ढूंढेंः *999#
क्या BSNL फोन नंबर ढूंढने का कोई और तरीका है?
आप BSNL Selfcare ऐप के अंदर भी अपना BSNL नंबर देख सकते हैं। ध्यान रखें कि आपको पहले से ही ऐप में लॉगइन होना चाहिए ताकि आप अपना नंबर देख सकें।
अगर BSNL कोड काम नहीं करता है तो मैं अपना नंबर कैसे चेक करूं?
यदि BSNL कोड काम नहीं करता है, तो आप ऊपर दिए गए अन्य तरीकों को फॉलो करके अपना BSNL नंबर ढूंढ सकते हैं।
क्या BSNL नंबर चेक करने के लिए BSNL कोड का उपयोग करने पर कोई शुल्क लगता है?
नहीं, यह सेवा मुफ्त है और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
मैं अपना BSNL नंबर कैसे जान सकता हूं?
अपने खोए हुए BSNL नंबर को जानने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने फोन से *1# डायल करें। यह एक रिक्वेस्ट रन करेगा और आपका फोन नंबर स्क्रीन पर दिखाएगा।
मैं अपना SIM नंबर कैसे चेक कर सकता हूं?
आप अपना SIM नंबर या फोन नंबर विभिन्न तरीकों से चेक कर सकते हैं, जैसे कि फोन की सेटिंग्स में जाकर, USSD कोड का उपयोग करके, अपने नेटवर्क की ऐप का उपयोग करके या फिर कस्टमर केयर को कॉल करके भी अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।