
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) काफी समय से अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने ईद के मौके पर ईदी देते हुए 786 रुपए का प्लान पेश किया था। वहीं, अब जियो और दूसरी प्राइवेट कंपनियों को चुनौती देने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी एक और शानदार प्लान लेकर आई है। इस प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड कॉलिंग और लंबी वैधता का लाभ दिया जा रहा, जिसकी कीमत 2399 रुपए है। यह प्लान (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर)पूरे भारत में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस प्लान में पहले 60 दिन की BSNL ट्यून भी एक्टिवेट की जाएगी। साथ ही कंपनी ने 699 रुपए वाले प्लान को भी पेश किया है। आइए आगे आपको2399 रुपए वाले प्लान की वैधता और इसमें मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हैं।
सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान
2,399 रुपए की कीमत वाला BSNL का यह प्लान 600 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया क पास भी इतनी लंबी वैधता वाला प्लान नहीं है। हालांकि इस प्लान में कोई डाटा बेनिफिट नहीं मिलेगा। यानी यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो सिर्फ कॉलिंग के लिए अपना फोन इस्तेमाल करते हैं और लंबी वैधता वाले रिचार्ज पसंद करते हैं। वहीं, अगर बात करें इस रिचार्ज के साथ पेश किए गए 699 रुपए वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 180 दिन की वैधता मिलेगी। साथ ही इस प्लान में एसएमएस और हर दिन 500 एमबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL ने दिया ईद का तोहफा, फुल टॉकटाइम के मिलेगा हाई स्पीड डाटा
मिलेंगे 1,50,000 कॉलिंग मिनट
बीएसएनएल के 2399 रुपए वाले प्लान में 600 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। सबसे लंबी वैलिडिटी वाला यह प्लान 250 मिनट की डेली FUP लिमिट के साथ आता है। इसका मतलब है कि पूरे 600 दिनों में यूजर्स को कुल 1,50,000 कॉलिंग मिनट का लाभ मिलेगा। कॉल की FUP लिमिट खत्म होने के बाद आप 1 रुपए प्रति मिनट लॉकल कॉल पर और 1.3 रुपए एसटीडी कॉल पर देना होगा। इसके अलावा यूजर को इस प्लान में हर दिन 100 SMS दिए जाएंगे।
डाटा के लिए खर्च करने होंगे पैसे
2399 रुपए वाले प्लान के साथ कोई डाटा ऑफर नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आपको डाटा का इस्तेमाल करना है तो आपको सामान्य डाटा रेट का भुगतान करना होगा। इसके अलावा यूजर्स डाटा के लिए एड-ऑन पैक ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें: BSNL लाया 18 रुपए वाला प्लान, मिलेंगे 3.6 जीबी डाटा और 250 मुफ्त कॉलिंग मिनट
Jio का 2399 रुपए वाला प्लान
अगर बात करें जियो के नए 2,399 एनुअल प्लान की तो इसमें कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की मंथली कोस्ट 200 रुपए पड़ेगी। इसका मतलब 200 रुपए में यूजर्स को 60जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, 12,000 कॉलिंग मिनट नॉन जियो नंबर के लिए मिलेंगे।




















