IPL के लिए BSNL ने लॉन्च किया नया 251 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 251GB डाटा और 60 दिनों की वैधता

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए एक नया और किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 251 रुपये रखी गई है और इसे एक विशेष टैरिफ वाउचर (Special Tariff Voucher – STV) के रूप में पेश किया गया है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह वाउचर कोई सर्विस वैधता (active service validity) नहीं प्रदान करता, यानी इसका लाभ उठाने के लिए यूजर्स के नंबर पर पहले से एक एक्टिव बेस प्लान होना आवश्यक है।
IPL 2025 के लिए लाया गया प्लान
यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो IPL 2025 के मैचों को मोबाइल पर स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखने में रुचि रखते हैं। डाटा उपयोग की बढ़ती मांग को देखते हुए, BSNL ने यह रिचार्ज विकल्प उपलब्ध कराया है ताकि उपयोगकर्ता बिना रुकावट के मैचों का आनंद ले सकें।
BSNL के 251 रुपये वाले BSNL IPL STV प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
- इस रिचार्ज वाउचर के साथ ग्राहकों को कुल 251GB हाई-स्पीड डाटा प्रदान किया जाएगा, जिसकी वैधता 60 दिनों तक होगी। यानी औसतन प्रति दिन 4GB डाटा तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
- 251GB की सीमा पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाएगी, जिससे सामान्य ब्राउज़िंग तो की जा सकेगी, लेकिन वीडियो स्ट्रीमिंग या हैवी डाउनलोड मुश्किल हो जाएगा।
- यह वाउचर केवल डाटा तक सीमित है। इसमें वॉयस कॉल या SMS सेवा शामिल नहीं है।
- यह एक डाटा ऐड-ऑन वाउचर है, जिसमें खुद की कोई वैधता नहीं है। इसका इस्तेमाल तभी संभव होगा जब यूज़र का मौजूदा बेस प्लान एक्टिव हो।
क्यों है IPL 251 एक स्मार्ट ऑप्शन?
IPL जैसे हाई-डिमांड इवेंट के दौरान स्ट्रीमिंग डाटा की खपत काफी बढ़ जाती है। ऐसे में 251GB डाटा एक आकर्षक और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बनकर सामने आता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो OTT प्लेटफॉर्म्स, जैसे JioCinema, Hotstar, आदि पर लाइव मैच देखना पसंद करते हैं।
आपको बता दें कि यह एक डाटा ऐड-ऑन वाउचर है, इसमें वॉयस या SMS सुविधा नहीं दी गई है। इसका उपयोग तभी किया जा सकता है जब आपके नंबर पर कोई एक्टिव बेस प्लान पहले से मौजूद हो। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, लेकिन स्पीड 40 Kbps तक सीमित हो जाएगी।
कैसे करें रिचार्ज?
BSNL का यह नया IPL 251 वाउचर BSNL की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या किसी भी अधिकृत रिटेलर से रिचार्ज किया जा सकता है।