BSNL Message Centre Number, यहां देखें BSNL SMS सेंटर की पूरी लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/09/BSNL-Message-Centre-Number-list.jpg

अगर आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं और अपने सिम (BSNL SIM) से मैसेज नहीं भेज या प्राप्त कर पा रहे हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इसका एक कारण यह हो सकता है कि आपका रिचार्ज प्लान समाप्त हो गया है या फिर आपके सिम में कुछ समस्या है। लेकिन इसका एक और कारण हो सकता है, मैसेज सेंटर नंबर। मैसेज सेंटर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर SMS भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया को बनाए रखता है। हालांकि यह बदलता रहता है, इसलिए यदि आप अपने बीएसएनएल सिम से कोई मैसेज भेज या प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो यहां सभी राज्यों के  अपडेटेड मैसेज सेंटर नंबर (BSNL Message Centre Number) की लिस्ट दी गई है। इसके साथ जानेंगे कैसे आप मैसेज सेंटर नंबर को बदल सकते हैंः

बीएसएनएल एसएमएस सेंटर (BSNL SMS Center) क्या है?

बीएसएनएल एसएमएससी (Short Message Service Center) मैसेज डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर है। इसका उद्देश्य SMS (Short Message Service) को स्टोर, फॉरवर्ड, कनवर्ट और डिलीवर करना है। यह एसएमएस को रूट करता है और प्रक्रिया को नियंत्रित करता है। उदाहरण के लिए जब कोई यूजर SMS भेजता है, तो यह पहले SMS केंद्र तक पहुंचता है और फिर व्यक्तिगत प्राप्तकर्ता को भेज दिया जाता है। यदि आप SMS भेजने/प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह संभवतः एसएमएस केंद्र से संबंधित भी हो सकता है। इसे आप खुद ही हल कर सकते हैं।

BSNL Message Center Numbers की लिस्ट (2024)

अगर आप अलग-अलग राज्यों के बीएसएनएल मैसेज सेंटर का नंबर देखना चाहते हैं, तो हमने एक लिस्ट तैयार की है। इससे आपको मदद मिल सकती है:

राज्य बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर
आंध्र प्रदेश +91 94420099997
अरुणाचल प्रदेश +91 9434099997
असम +91 9434099997
बिहार +91 9434099997
छत्तीसगढ़ +91 9422099997
चेन्नई उपलब्ध नहीं है
दिल्ली उपलब्ध नहीं है
गोवा +91 9422099997
गुजरात +91 9422099997
हरियाणा +91 9417099997
हिमाचल प्रदेश +91 9417099997
जम्मू और कश्मीर +91 9417099997
झारखंड +91 9434099997
कर्नाटक +91 9442099997
केरल +91 9442099997
मध्य प्रदेश +91 9422099997
महाराष्ट्र +91 9422099997
मुंबई  उपलब्ध नहीं है
कोलकाता +91 9433024365
मिजोरम +91 9434099997
नागालैंड +91 9434099997
ओडिशा +91 9434099997
पंजाब +91 9417099997
राजस्थान +91 9417099997
तेलंगाना +91 9442099997
तमिलनाडु +91 9442099997
यूपी ईस्ट +91 9417099997
यूपी वेस्ट +91 9417099997
पश्चिम बंगाल +91 9434099997
सिक्किम +91 9434099997

यदि आप उन राज्यों से हैं जहां एसएमएस सेंटर नंबर उपलब्ध नहीं है, तो गोवा या राजस्थान एसएमएस सेंटर नंबर को ट्राई कर सकते हैं। ये नंबर आपके राज्य के लिए काम आ सकते हैं।
(नोट: कृपया इन नंबरों की सटीकता आधिकारिक सोर्स से वेरिफाई करें, क्योंकि ये समय के साथ बदल सकते हैं।)

BSNL SMS Centre Number को कैसे चेंज करें?

बीएसएनएल मैसेज सेंटर नंबर को आप चेंज कर सकते हैं। इसलिए यदि आप इसे बदलने की योजना बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप का पालन करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन में मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर ऊपर दायीं तरफ कार्नर पर डिवाइस के हिसाब से ‘प्रोफाइल आइकन‘ या फिर तीन डॉट वाले मेनू विकल्प पर टैप करें।
स्टेप-3: अब आपको इसमें ‘मैसेज सेटिंग्स’ में जाना है।


स्टेप-4: इसके बाद नए पेज पर आपको ‘एडवांस्ड’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।


स्टेप-5: सबसे नीचे आपको SMSC का विकल्प दिखाई देगा। एडिट करने के लिए इस पर टैप करें।


स्टेप-6: अब आप जिस राज्य से हैं, उसका बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर ऊपर दी गई लिस्ट से कॉपी कर लें। इसे यहां पर पेस्ट कर दें। फिर सेव करने के लिए ओके पर टैप करें।

बस इतना ही। इस तरह आप अपने फोन से बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर बदल सकते हैं और दोबारा एसएमएस भेज सकते हैं।

बीएसएनएल मैसेज सेंटर नंबर को USSD code से कैसे चेंज करें

आप चाहें, तो अपने फोन पर यूएसएसडी कोड के माध्यम से भी बीएसएनएल सेंटर नंबर को बदल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: अपने फोन के डायल पैड पर *#*#4636#*#* डायल करें।
स्टेप-2: फिर आपको एक प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, यहां फोन इंफॉर्मेंशन पर टैप करें और नीचे तक स्क्रॉल करें।
स्टेप-3: SMSC विकल्प को सर्च करें और वर्तमान एसएमएस सेंटर नंबर देखने के लिए रिफ्रेश बटन पर टैप करें।
स्टेप-4: अब ऊपर दिए गए बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर को अपने राज्य के अनुसार दर्ज करें और अपडेट पर क्लिक करें।

इस प्रक्रिया के बाद आपका बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर बदल जाएगा। अब आप इसका उपयोग एसएमएस भेजने के लिए कर सकते हैं।

BSNL SIM से SMS नहीं जा रहा है, ऐसे करें ठीक

BSNL SIM से एसएमएस नहीं भेज पा रहे हैं, तो इसे खुद भी सही कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप अपना बीएसएनएल एसएमएस सेंटर नंबर चेंज करें। इसके बाद मैजेस नहीं भेज पर रहे हैं, तो नीचे दिए गए तरीके को भी ट्राई कर सकते हैंः

डिवाइस को रीस्टार्ट करेंः मैसेज नहीं भेज पर रहे हैं, तो सबसे पहले डिवाइस को रीस्टार्ट करें। इससे समस्या को हल करने में मदद मिल सकती है।
मैसेजिंग ऐप का कैशे साफ करेंः किसी भी ऐप का कैश साफ करने से बैकग्राउंड में ऐप के भीतर चल रही किसी भी अनचाही प्रक्रिया को खत्म करने में मदद मिलती है।
लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करेंः अपडेट किसी भी बग को हल करने या ऐप के मौजूदा वर्जन में यूजर्स के सामने आने वाली समस्याओं को हल करने में मदद करता है। अपडेट आम तौर पर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और किसी भी संभावित समस्या को हल करने में मदद करते हैं।
कस्टमर केयर पर कॉल करें: यदि समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, तो यह अंतिम उपायों में से एक है। कस्टमर केयर सर्विस पर कॉल कर आप अपनी समस्या बता सकते हैं और वह हर संभव तरीके से आपकी मदद करेंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

बीएसएनएल मैसेज सेंटर नंबर का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

बीएसएनएल यूजर को विभिन्न मुद्दों पर कंपनी से संपर्क करने के लिए मैसेज सेंटर नंबर का उपयोग कर सकते हैं। यहां एसएमएस सेंटर नंबर यूजर को आवश्यक सभी जानकारी के साथ तुरंत प्रतिक्रिया देगा।

मेरा बीएसएनएल मैसेज क्यों नहीं भेज रहा है?

सिम की समस्या के कारण भी बीएसएनएल के मैसेज नहीं भेजे जा रहे होंगे। बेहतर समाधान के लिए वैकल्पिक सिम का उपयोग करने का प्रयास करें या कस्टमर केयर पर संपर्क करें।

बीएसएनएल मैसेज सेंटर नंबर कैसे रीसेट करें?

बीएसएनएल यूजर मैसेज सेंटर नंबर को या तो अपडेट कर सकते हैं या बदल सकते हैं, लेकिन इसे रीसेट नहीं कर सकते।

गलत या पुराने मैसेज सेंटर नंबर का उपयोग करने से क्या हो सकता है?

गलत या पुराने मैसेज सेंटर नंबर का उपयोग करने से मैसेज जाना बंद हो सकते हैं या फिर इसमें देरी हो सकती है। मैसेज अपने प्राप्तकर्ताओं तक नहीं पहुंच सकते हैं और यह गलत लोगों को भी जा सकता है। सही मैसेज सेंटर नंबर से अपडेट रहने पर इन समस्याओं का जोखिम कम हो जाता है।