339 रुपये में बीएसएनएल दे रहा है 56जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल

Join Us icon

पिछले कुछ माह में भारतीय मोबाइल बाजार में गजब का बदलाव आया है। कॉल और डाटा शुल्क अपने नीचले स्तर पर पहुंच गए हैं। हालांकि इसका सारा श्रेय रिलायंस जियो को जाता है। कंपनी ने सबसे पहले कम दर पर डाटा और फ्री कॉलिंग पेश की थी इसके बाद सभी कंपनियों ने यह सेवा लॉन्च की। इसे श्रेणी में अब नया नाम है बीएसएनएल का।

भारत सरकार उपक्रम बीएसएनएल ने हर दिन 2जीबी 3जी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल सेवा पेश की है। हालांकि बीएसएनएल की अनलिमिटेड कॉलिंग सेवा सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क पर होगी। बीएसएनएल की सेवा की शुल्क 339 रुपये है।

अपने इस प्लान की जानकारी देते हुए बीएसएनएल कहा कि 339 रुपये वाले कॉम्बो स्पेशल टैरिफ वाउचर में ग्राहक अपने फोन से बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही हर रोज 2जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इस आॅफर के तहत एक बार रिचार्ज 28 दिनो तक वैध होगी और आपको कुल 56जीबी डाटा मिलेगा। यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए है।

जहां तक जियो के प्लान की बात है तो कंपनी ने 149 से अपने टैरीफ की शुरुआत की है। वहीं 303 में जियो हर रोज 1जीबी डाटा और 499 के रिचार्ज पर हर रोज 2जीबी डाटा दे रहा है। हालांकि जियो फोन से किसी भी नेटवर्क पर लाइफटाइम कॉ​लिंग फ्री है।

रिलायंस जियो के बाद एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे सेवा प्रदाताओं ने भी अपनी नइ टैरीफ लॉन्च कर दी है। इस श्रृंखला में नया नाम बीएसएनएल का है।

No posts to display