बीएसएनएल ने अपडेट किए दो पोस्टपेड प्लान्स, अब मिलेगा डबल से भी ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/10/BSNL.jpg

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में विग्स ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया था। यह ऐप के जरिये यूजर्स मोबाइल नेटवर्क न होने पर ऐप और वाई-फाई की मदद से इंटरनेट कॉलिंग कर सकते हैं। विग्स ऐप का फायदा सबसे ज्यादा खराब मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले इलाकों में रहने वाले यूजर्स को होगा। वहीं आज अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बीएसएनएल ने अपने दो पुराने पोस्टपेड प्लान्स को भी अपडेट कर दिया है।

जियोफोन 3 की जानकारी हुई उजागर, जानें कैसा होगा यह फोन

बीएसएनएल की ओर से 525 रुपये तथा 725 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स में तब्दीली की गई है। सबसे पहले 525 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को एक महीने के लिए कुल 40जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। पहले इसी पैक में जहां कंपनी की ओर से 15जीबी डाटा दिया जाता था वहीं अब इस प्लान में मिलने वाले डाटा का फायदा दोगुने से भी अधिक हो गया है। वहीं बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

Pic credit – Indianexpress

इसी तरह कंपनी के 725 रुपये वाले प्लान में बीएसएनएल ग्राहकों को पूरे महीने के लिए 50जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है। इस वॉयस कॉल का यूज़ लोकल व एसटीडी नंबरों के साथ ही रोमिंग के दौरान भी फ्री ही रहेगा। अन्य ​बेनिफिट की बात करें तो बीएसएनएल यूजर्स को 1 महीने तक हर दिन 100 एसएमएस प्राप्त होंगे। वहीं कंपनी की ओर से यूजर्स को एक साल की अमेज़न प्राइम मेंबरशिप भी फ्री दी जा रही है।

एक्सक्लूसिव: 6 मार्च को भारत में लॉन्च होगा सैमसंग गैसेक्सी एस10 सीरीज, 15 मार्च से होगी सेल

बीएसएनएल का 725 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड डाटा भी देगा। एक बार 50जीबी डाटा खत्म हो जाने के बाद भी यूजर अपने नंबर पर इंटरनेट का फ्री यूज़ कर पाएंगे। 50जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 40केबीपीएस की स्पीड से चलेगा। कंपनी की ओर से यह प्लान पूरे देश में लागू कर दिया गया है। लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल अपने 525 रुपये वाले प्लान में कोलकत्ता ​सर्किल में पूरे महीने के लिए 80जीबी डाटा दे रही है।