
BSNL vs Jio! एक देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है तो दूसरी देश की एकमात्र सरकारी दूरसंचार कंपनी है। दोनों कंपनियों की अलग ही पहचान है। सिर्फ ये दो ही नहीं बल्कि Airtel और Vodafone Idea को मिलाकर भी बात करें तो कोई भी टेलीकॉम कंपनी नहीं चाहती कि उसके यूजर बेस में कमी आए। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क से जोड़ने के लिए ये कंपनियां नए-नए ऑफर और प्लान भी लेकर आती है। लेकिन बीते दिनों देश की दूरसंचार कंपनियों द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ प्लान्स और महंगे किए गए रिचार्ज के बाद अब एक बार फिर से उपभोक्ताओं के सामने सवाल उठ खड़ा हुआ है कि कौन-सी कंपनी बेस्ट है और किसके प्लान्स बेहतर है। आज हमनें बीएसएनएल और रिलायंस जियो के दो Prepaid Plans का कंपेरिज़न किया है जिसके पढ़कर आप आसानी से चुन पाएंगे कि BSNL का 247 रुपये वाला बेहतर है या फिर Jio का 249 रुपये वाला प्लान।
BSNL Rs 247 Plan
बीएसएनएल यानी भारतीय संचार निगम लिमिटेड के प्लान की बात पहले करें तो 247 रुपये की कीमत वाला यह प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी की ओर से 50GB data दिया जा रहा है जो बिना किसी दैनिक वैधता के आता है। यानी यूजर इस 50 जीबी इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल 30 दिनों के भीतर कभी भी और कितना भी कर सकते हैं। प्लान में यदि यह 50 जीबी डाटा पूरा यूज़ कर लिया जाता है तो इसके बाद भी फोन में इंटरनेट चलता रहेगा लेकिन इसकी स्पीड 80केबीपीएस प्रति सेकेंड हो जाएगी।
डाटा के अलावा अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में कंपनी की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है जो पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर काम करेगी। रोमिंग के दौरान भी ये कॉल मुफ्त ही रहेगी। इसके साथ ही बीएसएनएल यूजर्स हर दिन 100एसएमएस का भी लाभ उठा पाएंगे। कंपनी की ओर से इस प्लान में इरोज़ नाउ का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें : Jio, Airtel और Vi के 1GB Data per Day वाले प्लान, यहां जानें सभी की फुल डिटेल
Jio Rs 249 Plan
Reliance Jio की ओर से यह प्रीपेड प्लान 249 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है जो 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। जियो की ओर से इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB data दिया जाता है। यानी जियो ग्राहक हर दिन 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा का लुफ्त उठा सकते हैं। 2जीबी प्रतिदिन के हिसाब से कस्टमर्स को पूरे प्लान में कुल 46GB data प्राप्त होगा जो 4जी की स्पीड पर काम करेगा।
इसके साथ ही जियो कंपनी भी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान कर रही है जो पूरे देश में फ्री काम करेगी। कंपनी की ओर से इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 249 रुपये वाला यह प्लान JioTV, JioSecurity, JioCloud और JioCinema जैसी जियो ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस प्रदान करता है।
कौन आगे, कौन पीछे
- BSNL के 247 रुपये वाले प्लान में कुल 50 जीबी डाटा मिलता है और वो भी बिना की डेली लिमिट के साथ। यूजर जब चाहे जितना डाटा यूज़ कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर Jio प्लान में एक दिन में अधिकतम 2 जीबी डाटा का ही यूज़ किया जा सकता है। एक बार 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
- BSNL प्लान में जहां कुल 50 जीबी डाटा दिया जा रहा है वहीं Jio प्लान में कुल 46 जीबी डाटा प्राप्त हो रहा है।
- BSNL का प्लान कीमत के मामले में कम है और वैलिडिटी के मामले में ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर Jio प्लान का दाम अधिक और और इस प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी काफी कम है।
- Jio यूजर्स को मिलने वाले डाटा को 4जी की स्पीड पर चलाया जा सकता है लेकिन BSNL प्लान में 3जी और 2जी की ही स्पीड मिलेगी।
- Jio नंबर पर ऑनलाईन कंटेट देखने के लिए काफी ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर BSNL प्लान में ओटीटी का सब्सक्रिप्शन लिमिटेड ही है।
निष्कर्ष : सीधे शब्दों में कहें तो, यदि आप अपने फोन में 3जी स्पीड का इंटरनेट काफी मानते हैं तो BSNL Rs 247 Plan यहां Jio Rs 249 Plan से काफी आगे निकलता है। वैसे भी कई यूजर्स की शिकायत है कि Jio 4G स्पीड बेहद कम ही आती है। वहीं कॉलिंग का यूज़ ज्यादा है तो भी बीएसएनएल जियो प्लान की तुलना में बेस्ट है।





















