कैमरा कंपैरिजन : कौन सा फोन है फोटोग्राफी में माहिर Vivo T3 Ultra या Realme GT 6T, देखें फोटोज़

Join Us icon

महंगा फोन खरीदते वक्त लोगों के दिमाग में सबसे बड़ी चीज यही होती है कि इसका कैमरा कमाल होना चाहिए। फोटो ऐसी आए कि Instagram और सभी सोशल मीडिया पर लाइक्स की बाढ़ आ जाए। आज हम फोटोग्राफी में माहिर ऐसे ही दो प्रीमियम फोन Vivo T3 Ultra और Realme GT 6T लेकर आए हैं जो कैमरे के मामले में एक दूसरे को तगड़ी टक्कर देते हैं। इनमें से किसका कैमरा ज्यादा अच्छा है यह आप आगे मौजूद फोटो कंपैरिजन के जरिये जान सकते हैं।

कैमरा कंपैरिजन

CameraVivo T3 UltraRealme GT 6T
मेन रियर सेंसर50MP OIS Sony IMX921 (f/1.88)50MP OIS SONY LYT600 (f/1.88)
सेकेंडरी रियर लेंस8MP Ultra Wide-Angle (f/2.2)8MP SONY IMX355 Wide-Angle (f/2.2)
सेल्फी कैमरा50MP Group Selfie Camera32MP Sony IMX615
कैमरा फीचर्स4K@30fp, EIS, Slo-mo@120fps4K@30fps, EIS, Slo-mo@120fps

कैमरा सैंपल

Daylight

वीवो टी3 अल्ट्रा और रियलमी जीटी 6टी दोनों ही स्मार्टफोन सोनी कंपनी का 50 मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करते हैं। वीवो में आईएमएक्स921 तथा रियलमी में एलवाईटी600 सेंसर मिलता है। ​दोपहर के वक्त इन दोनों ही फोंस में हमने जो फोटो खींची उसे आप नीचे देख सकते हैं। पहली झलक में ही हमें वीवो टी3 अल्ट्रा से खींची गई फोटो बेहतर लगी है।

Before image
Vivo T3 Ultra
After image
Realme GT 6T

वीवो टी3 अल्ट्रा की फोटो में हल्की ब्लू व रेड शेड आ रही है तथा रियलमी जीटी 6टी में कुछ येलो टोन देखने को मिलती है। उपर लगी फोटो में ​बिल्डिंग की दीवार को देखें तो यहां अंतर साफ दिखाई दे रहा है। रियलमी फोन में इसे कुछ पीला कर दिया है जिसके चलते फोटो भी सॉफ्ट प्र​तीत हो रही है। वहीं वीवो टी3 अल्ट्रा ने इसे शार्प कलर्स के साथ कैप्चर किया है।

बाईं ओर लगे पेड़ों पर गौर करें तो वीवो टी3 अल्ट्रा ने इनमें मौजूद परछाई को भी कैप्चर किया है जहां रियलमी जीटी 6टी चूकता है। वहीं फव्वारें के सामने लगी बाउंड्री का रंग ‘ब्लैक एंड येलो’ वीवो फोन में सटिक कैप्चर हुआ तथा रियलमी में कुछ फीका दिखाई देता है।

विजेता : Vivo T3 Ultra

Ultrawide

वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल करके खींची गई फोटोज़ में भी रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन में हल्की ‘येलो’ टोन दिखाई दी है। लेकिन यहां वीवो टी3 अल्ट्रा ने पूरे सीन को कुछ ज्यादा ही डार्क कर दिया है। दरअसल देखने में कुछ ऐसा लग रहा है कि फोन ने माहौल को कॉन्ट्रास्ट करके कैप्चर करने की कोशिश की है लेकिन इसके चक्कर में कलर शेड डार्क होती चली गई है।

Before image
Vivo T3 Ultra
After image
Realme GT 6T

ऊपर लगी फोटो में आप बिल्डिंग के टॉप बने सर्किलनुमा डिजाइन को देखेंगे तो वह Vivo T3 Ultra की फोटो में ब्लैक जैसा प्रतीत हो रहा है। वहीं Realme GT 6T में उसमें रेडनेस देखी जा सकती है। इसी तरह बाईं ओर लगे पेड़ रियलमी मोबाइल ने तो ठीक कैप्चर किए हैं लेकिन वीवो स्मार्टफोन में कुछ आर्टिफिशियल से महसूस हो रहे हैं। इस फोटो कंपैरिजन में रियलमी जीटी 6टी का कैमरा रिजल्ट हमें ज्यादा बेहतर लगा।

विजेता : Realme GT 6T

Portrait

हम शुरू में ही बता देते हैं कि पोर्ट्रेट फोटो किस फोन की ज्यादा अच्छी है, यह फैसला करने में खूब माथापच्ची हुई है। वीवो टी3 अल्ट्रा और रियलमी जीटी 6टी दोनों का ही रिजल्ट शानदार था और कमियां ढूंढ ढूंढकर निकालनी पड़ी है। लेकिन इस तुलना में कुछ प्वांइट्स से ही सही लेकिन रियलमी जीटी 6टी का पलड़ा भारी रहा। नीचे लगी फोटो में अगर आप भी बड़ा अंतर निकाल सकते हैं तो हमें जरूर बताएं।

Before image
Vivo T3 Ultra
After image
Realme GT 6T

इन पोर्ट्रेट फोटोज़ में ​वीवो फोन में रेड टोन तथा रियलमी मोबाइल में येलो टोन हावी रही है। लेकिन अगर सब्जेक्ट की टीशर्ट को गौर से देखें तो रियलमी ने इसकी डिटेल्स को ज्यादा अच्छे से कैप्चर किया है। बाजूओं पर बनी लाइनों टी3 अल्ट्रा से ज्यादा सही जीटी 6टी में दिख रही हैं। ये दोनों ही फोन बैकग्राउंड को पूरी तरह से ब्लर करते हैं तथा फोरग्राउंड ऐज को सटिकता से प्रथक करते हैं।

विजेता : Realme GT 6T

Night

रात में कौन सा फोन अच्छी फोटो खींचता है, यह जानने के लिए हमने दोनों ही मोबाइल्स में नाइट शॉट्स कैप्चर किए तथा एक्सपोज़र लेवल, ग्लेयर्स तथा ब्राइटनेस जैसे पहलुओं को परखा। दोनों फोन में Night Mode Off करके हमने फोटो खींची है जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं। बीच में मौजूद बिल्डिंग, सामने खाली मैदान और उपर आसमान सभी में अंतर देखा जा सकता है।

Before image
Vivo T3 Ultra
After image
Realme GT 6T

उपरोक्त फोटो में वीवो टी3 अल्ट्रा ने पूरे सीन को बिना नाइट मोड के ही ब्राइट कर दिया है। कुछ लोगों को यह अच्छा लग सकता है लेकिन हमारे हिसाब से यह वास्तविक माहौल की सच्चाई छिपा लेता है। रियलमी जीटी 6टी की फोटो में रात वाला अंधेरा फील किया जा सकता है। वीवो फोन में ग्राउंड की हरी घास भी दिखाई दे रही है जो रियलमी मोबाइल में तकरीबन काली नजर आ रही है।

​बिल्डिंग के फ्लैट्स में जली लाइट्स रियलमी जीटी 6टी में सॉफ्ट है तथा वीवो टी3 अल्ट्रा में फ्लेयर्स की तरह फैल रही है। ​बिल्डिंग के टॉप पर लगा Imperial Garden वाला होर्डिंग जीटी 6टी में साफ दिखाई दे रहा है ​जब्कि टी3 अल्ट्रा में उसके चारों ओर चमक फैली हुई है। इसी तरह आसमान का रंग भी रियलमी मोबाइल में नेचुरल कैप्चर हुआ है।

विजेता : Realme GT 6T

Selfie

वीवो टी3 अल्ट्रा 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है तथा रियलमी जीटी 6टी में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोंस बढ़िया सेल्फी खींचते हैं जिन्हें बिना एडिटिंग या फिल्टर के ही सोशल मीडिया पर डाला जा सकता है। लेकिन अगर कंपैरिजन के हिसाब से डिफरेंस देखा जाए तो वीवो फोन की सेल्फी रियलमी मोबाइल से ज्यादा अच्छी है।

Before image
Vivo T3 Ultra
After image
Realme GT 6T

फ्रंट कैमरा से खींची गई फोटो में रियलमी जीटी 6टी का रिजल्ट अतिरिक्त ब्राइट आया है तथा वीवो ने डार्क शेड का इस्तेमाल किया है। इसका असर आप सब्जेक्ट के पीछे लगी हरियाली में नोटिस कर सकते हैं। ये पेड़ ​जीटी 6टी में कुछ पिक्सलेट भी हो गए हैं। इसी तरह सब्जेक्ट की शर्ट का रंग वीवो फोन में ज्यादा वा​स्तविक आया है तथा कमीज़ पर बने ‘नीले’ रंग का प्रिंट भी टी3 अल्ट्रा ज्यादा सटीक कैप्चर करता है।

विजेता : Vivo T3 Ultra

किसका कैमरा ज्यादा असरदार

91मोबाइल्स द्वारा किए इस कैमरा कंपैरिजन में दोनों मोबाइल फोंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रैंडम फोटो क्लिक करने में आपको मजा आता है तो वीवो टी3 अल्ट्रा बढ़िया काम करेगा। खासकर दिन में की गई फोटोग्राफी में यह फोन ज्यादा अच्छा काम करता है। फोन की फोटो सोशल मीडिया रेडी है जिसमें कलर्स भी शार्प कैप्चर होते हैं।

वहीं अगर वाइड फोटो या फिर नाइट फोटोग्राफी करती है तो इसमें रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन उम्दा रिजल्ट निकालकर देगा। इन प्वाइंट्स पर यह खुद को वीवो टी3 अल्ट्रा से बेहतर साबित करता है। वहीं पोट्रेट फोटोग्राफी में भी रियलमी मोबाइल से खींची गई फोटोज़ हमें ज्यादा बेहतर लगी है।

सेल्फी के शौकिन्स को वीवो टी3 अल्ट्रा पसंद आ सकता है। बिना फिल्टर के ही आप स्मार्ट दिख सकते हैं तथा आपके साथ-साथ आस-पास का माहौल भी यह मोबाइल बखूबी कैप्चर करता है। कुल मिलाकर दोनों ही स्मार्टफोंस की अपनी खूबी और खामी है।

फोटो कंपैरिजन के लिहाज़ से Realme GT 6T यहां पर जीतता है। लेकिन सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ ही अगर आप 35 हजार रुपये तक के बजट में बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों को ही कंसीडर किया जा सकता है।

स्मार्टफोन प्राइस

realme GT 6T

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹30,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹32,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹39,999

रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन को 4 रैम वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट का रेट 30,999 रुपये तथा 8जीबी+256जीबी कर रेट 32,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के 12जीबी+256जीबी का प्राइस 35,999 रुपये तथा 12जीबी+512जीबी का रेट 39,999 रुपये है। यह रियलमी फोन Fluid Silver और Razor Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Vivo T3 Ultra

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹31,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹33,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999

वीवो टी3 अल्ट्रा 19 सितंबर से तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। 8जीबी+128जीबी वेरिएंट का रेट 31,999 रुपये तथा 8जीबी+256जीबी का प्राइस 33,999 रुपये है। वहीं फोन का 12जीबी+256जीबी वाला सबसे बड़ा मॉडल 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वीवो टी3 अल्ट्रा को Lunar Gray और Frost Green कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here