
कक्षा 12वीं का रिजल्ट आ गया है। जिन विद्यार्थियों ने CBSE Board से परीक्षा दी थी उनकी मेहनत का फल आज अनाउंस हो गया है। यह दिन बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी बड़ा होता है और जब तक रिजल्ट न देख लिया जाए तब तक टेंशन बनी रहती है। आगे हमने बताया है कि 12th CBSE Results ऑनलाइन कैसे देखा जा सकता है और कैसे मार्कशीट को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
स्टेप 1: 12th Result देखने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जानें के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें results.cbse.nic.in और cbse.gov.in।
स्टेप 3: यहां होम पेज पर ही आपको ‘CBSE 12th Result Direct Link’ लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करें।
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करते ही लॉगइन पेज खुला जाएगा यहां अपनी डिटेल्स डालनी होगी।
स्टेप 5: सामने आई विंडो में सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं का रोलनंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 6: सही डिटेल्स डालने के बाद इसे सबमिट कर दें, आपके पेपर का रिजल्ट सामने आ जाएगा।
12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: डिजिलॉकर के जरिये भी 12वीं का मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए (यहां पर क्लिक करें)
स्टेप 2: यहां पर नीचे दिए गए ‘Get started with account creation’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सामने आए तीनों ऑप्शन्स भरने होंगे। यहां अपने स्कूल का कोड और अपना रोलनंबर डालें।
स्टेप 4: तीसरे विकल्प में आपको स्कूल द्वारा मुहैया कराया गया 6 अंको वाला पिन डालना होगा।
स्टेप 5: सही जानकारी देने के बाद ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
The wait is almost over! #CBSE Class X and XII results for the year 2023 are #ComingSoon, & #DigiLocker platform has made a special set up for hassle-free, access to your digital marksheet.
Students visit the URL https://t.co/pSvg3mGnPS and complete the account activation process pic.twitter.com/0WuAOdtQub— DigiLocker (@digilocker_ind) May 10, 2023
स्टेप 6: आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगी, इसके जरिये डिटेल्स वेलिडेट करें।
स्टेप 7: अब आपको रिजल्ट लिंक मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
स्टेप 8: यहां अपना सीबीएसई रोलनंबर व जन्मतिथि डालकर सबमिट कर दें।
स्टेप 9: विंडो में आपके 12वीं के रिजल्ट के साथ ही मार्कशीट खुलकर सामने आ जाएगी।
स्टेप 10: यहां आपको मार्कशीट डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने से 12वीं की मार्कशीट आपके डिवाईस में सेव हो जाएगी।



















