
Realme इस वक्त भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। देश में नंबर की पॉजिशन पा चुके Xiaomi को रियलमी की ओर से कड़ी टक्कर दी गई है। रियलती स्मार्टफोन बाजार में तो अच्छी पकड़ बना चुकी है वहीं अब कंपनी स्मार्टगैजेट्स के क्षेत्र में भी हाथ आज़मा रही है। पिछले दिनों ही Realme ने भारत में अपना पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड पेश किया था जो 1,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। Realme Band के बाद अब कंपनी नई स्मार्टवॉच लाने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी के सीईओ माधवसेठ ने रियलमी स्मार्टवॉच की घोषणा कर दी है।
Realme Watch की जानकारी स्वयं रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी है। माधव सेठ ने न सिर्फ इस बात को साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है बल्कि साथ ही माधव ने इस Smart Watch की लुक भी शेयर कर दी है। दरअसल कल यानि 25 मार्च को हुआ आस्क माधव के सेशन में माधव सेठ ने इंटरव्यू के दौरान रियलमी की स्मार्ट वॉच को पहना था। स्मार्ट वॉच कलाई पर बांधते हुए माधव सेठ ने इस आने वाली रियलमी वॉच की पूरी लुक सामने ला दी है।
रियलमी स्मार्टवॉच को स्क्वायर यानि चौकोर आकार के डॉयल पर बनाया हुआ है। वीडियो में माधव ने ब्लैक कलर की स्मार्टवॉच पहनी हुई थी। माधव से इस आने वाली Realme SmartWatch की कोई डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूरी साफ कर दिया है कि कंपनी इस स्मार्टवॉच के काम में लगी है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। लगे हाथ बता दें कि इस सेशन में माधव सेठ ने Realme 6 Pro स्मार्टफोन का पर्पल कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की बात कही है।
Realme TV
रियलमी पहले ही बता चुकी है कि कंपनी इंडिया में अपना स्मार्टटीवी भी लॉन्च करेगी। Realme ब्रांड के पहले स्मार्ट टेलीविज़न पर काम कर रही है और इस स्मार्ट टीवी साल की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme TV को लेकर माधव ने बताया है कि पूरे विश्व में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा और भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रियलमी टीवी में खास कस्टमाइज़ेशन किया जा रहा है। Realme Smart TV अप्रैल से जून के बीच इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Smart TV न सिर्फ कम कीमत वाला होगा बल्कि साथ ही इंडियन यूजर्स के हिसाब से ही टीवी में कंटेंट देखने को मिलेगा।
Realme Band
बता दें कि रियलमी ने हाल ही में भारत में पहला फिटनेस ट्रैकर Realme Band लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1499 रुपये रखी थी। यह डिवाइस 24 घंटे हेल्थ असिस्टेंट के रूप में काम करती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, आइडल अलर्ट और वॉटर ड्रिंक रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी दावा करती है कि ज्यादा बेहतर परिणाम के लिए इसके हार्ट रेट मॉनिटर को खासकर भारतीयों के हिसाब से तैयार किया गया है।



















