15 हजार की रेंज में आया धाकड़ Redmi Note 12 5G फोन, स्पेसिफिकेशन्स के साथ जानें कब, कहां और कैसे खरीदें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/Redmi-Note-12-Pro-5G-Launch.jpg
Highlights

सस्ता 5जी फोन खरीदने की इच्छा रखने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए आज शाओमी रेडमी ने बेहद ही शानदार ऑप्शन पेश किया है। कंपनी की ओर से Redmi Note 12 5G इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह रेडमी मोबाइल सिर्फ 15,499 रुपये (ऑफर प्राइस) की कीमत पर भारतीय बाजार में आया है जो 6GB RAM, Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट, 48MP Camera और 33W 5,000mAh Battery सपोर्ट करता है। आगे इस स्मार्टफोन की फुल डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

Redmi Note 12 5G की कीमत

रेडमी नोट 12 5जी भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत पर गौर करें तो ये दोनों वेरिएंट क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये में लॉन्च हुए हैं। फोन की सेल 11 जनवरी से होगी तथा शुरूआती सेल ऑफर इस फोन को 15,499 रुपये स्टार्टिंग प्राइस पर पाया जा सकेगा। कंपनी आईसीआईसी बैंक पर 1500 डिस्काउंट और एक्सचेंज स्कीम में 1000 कैशबैक देगी।यह भी पढ़ें: Breaking: 2024 में आएगी Xiaomi Electric Car

Redmi Note 12 5G की स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 12 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन सैमसंग एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन में 1200निट्स पिक ब्राइटनेस, 4096लेवल डिमिंग, 4500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.98एमएम है।

Redmi Note 12 5G एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 13 पर लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन में 6एनएम आर्किटेक्चर पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 12 5जी LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग का सिक्सर! लॉन्च कर दिया कम कीमत वाला Samsung Galaxy A14 5G फोन, चीनी ब्रांड्स की बढ़ी मुसीबत

रेडमी नोट 12 5जी फोन में फोटोग्राफी के लिए​ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.88 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मौजूद है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Redmi Note 12 डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। यह फोन आईपी53 रेटिड है जो इसे वॉटर प्रूफ बनाता है। 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ ही स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह रेडमी नोट 12 5जी 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

सीरीज़ में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की डिटेल्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
(Redmi Note 12 Pro 5G / Redmi Note 12 Pro+ 5G)