Redmi Note 12 Pro आज इंडिया में लॉन्च हो गया है। बड़े ईवेंट का आयोजन करते हुए कंपनी ने Redmi Note 12 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन पर से भी पर्दा उठा दिया है। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन मिडबजट के बेस्ट ऑप्शन के रूप में सामने आया है जो MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट, 50MP रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग की ताकत से लैस है। इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस व सेल के जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
इस लेख में:
Redmi Note 12 Pro 5G Specifications
- 6.67 OLED flexible स्क्रीन
- 12GB RAM + 256GB Storage
- MediaTek Dimensity 1080 SoC
- 50MP Sony IMX766 कैमरा
- 67W + 5,000mAh Battery
रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एमोलेड पैनल वाली यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह रेडमी फोन 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 900निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स से लैस है।
Redmi Note 12 Pro 5G एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। इस स्माटफोन में 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है जो 10 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी68 जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए यह नोट 12 प्रो ट्रिपल रियर सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो ओआईएस फीचर से लैस है। साथ ही स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। Redmi Note 12 Pro 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro 5G डुअल सिम फोन है जिसमें 4जी एलटीई भी चलाया जा सकता है। यह आईपी53 रेटिड है जो फोन को वॉटरप्रूफ बनाता है। पावर बैकअप के लिए यह रेडमी मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।
Redmi Note 12 Pro 5G Price
रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन इंडिया में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें बेस वेरिएंट जहां 6जीबी रैम सपोर्ट करता है वहीं अन्य दो में 8जीबी रैम मैमोरी दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो दो मॉडल 128जीबी इंटरनल मैमोरी पर लाए गए हैं तथा सबसे बड़े वेरिएंट को 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 12 Pro 5G 6GB + 128GB = 24,999 रुपये
Redmi Note 12 Pro 5G 8GB + 128GB = 26,999 रुपये
Redmi Note 12 Pro 5G 8GB + 256GB = 27,999 रुपये
सीरीज़ में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की डिटेल्स जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:-
(Redmi Note 12 5G / Redmi Note 12 Pro+ 5G)