ये हैं भारत के सबसे सस्ते 4G स्मार्टफोन, कम कीमत दमदार फीचर्स वाले फोन्स की देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon

भारत इस वक्त दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूज़ करने वाले देशों की गिनती में टॉप पर आता है। देश के हर घर में मोबाइल फोन यूज़ होता है और इंटरनेट के फैले जाल ने लोगों को 2G से सीधा 4G पर शिफ्ट कर दिया है। सालों से कीपैड मोबाइल फोन चलाने वाले फीचर फोन यूजर भी अब स्मार्टफोन रखने लगे हैं। ऐसे मोबाइल उपभोक्ताओं की प्राथमिकता होती है कि कम से कम प्राइस पर बेहतर स्मार्टफोन लिया जाए जो लंबे समय तक दुरूस्त रहे व ठीक से काम करें। ऐसे ही सस्ते स्मार्टफोन की चाह रखने वाले भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए हम मार्केट में मौजूद 10 ऐसे स्मार्टफोंस की लिस्ट लेकर आए हैं जो प्राइस में तो कम है ही तथा साथ में फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व क्वॉलिटी के मामले में भी ये अफॉर्डेबल स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हैं। सबसे पहले यह साफ कर दें कि बहुत से ऐसे ब्रांड हैं जो बेहद ही कम प्राइस पर 4जी स्मार्टफोन बेच रहे हैं। लेकिन अपने पाठकों के फायदे के लिए हमने लंबी लिस्ट में से सिर्फ उन्हीं सस्ते और भरोसेमंद ब्रांड के स्मार्टफोंस को चुनकर निकाला है जो अच्छी परफॉर्मेंस देने के साथ ही ऑफ्टर सेल सर्विस के मामले में भी साथ निभाते हैं।

10 Cheapest 4G Smartphones in India

1. Jio Phone Next

Jio और Google द्वारा मिलकर बनाया गया यह Most Affordable 4G Smartphone यूं तो 6,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन फिलहाल एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाने के बाद जियो फोन नेक्स्ट को सिर्फ 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 4जी स्मार्टफोन Pragati OS पर लॉन्च हुआ है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम215 चिपसेट काम करता है। फोन में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

cheapest 4g smartphones in india

जियो फोन नेक्स्ट 5.45 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डुअल सिम, 3.5एमएम जैक और ओटीजी सपोर्ट के साथ ही पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में My Jio Apps के साथ ही YouTube, Facebook, Google Lens और Assistant भी प्री-इंस्टाल्ड मिलते हैं। यह भी पढ़ें : Best KeyPad Mobile Phone : प्राइस 2,000 रुपये से भी कम!

2. Lava Z1

भारतीय मोबाइल ब्रांड लावा भी स्मार्टफोन मार्केट में लंबी पारी खेल चुका है। मेड इन इंडिया स्मार्टफोन पेश करने का दावा करने वाली इस कंपनी का Lava Z1 स्मार्टफोन भी देश के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोंस में से एक है जो इस वक्त बाजार में सिर्फ 5,199 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

cheapest 4g smartphones in india

लावा ज़ेड1 में 5 इंच की डिसप्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ला 3 से प्रोटेक्टेड है। बता दें कि यह स्मार्टफोन मिलिट्रीग्रेड सर्टिफिकेशन्स के साथ आता है जो मोबाइल की मजबूती को दर्शाता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस लावा मोबाइल में 3,100एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंडरॉयड ‘गो’ एडिशन पर काम करता है जिसकी वजह से फोन में मौजूद ऐप्स बैटरी और इंटरनेट डाटा की खपत भी कम ही करती है। यह भी पढ़ें : Second Hand Mobile खरीदने से पहले ये 5 बातें ध्यान में रखना है जरूरी

3. Nokia C01 Plus

नोकिया सी01 प्लस दो वेरिएंट्स में मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 5,970 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है तथा 3 जीबी रैम वेरिएंट को 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5.45 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनी है। प्रोसेसिंग के लिए इस नोकिया फोन में Unisoc SC9863a चिपसेट दिया गया है।

cheapest 4g smartphones in india

Nokia C01 Plus फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 11 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है। डुअल सिम व 3.5एमएम जैक के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस नोकिया सी01 प्लस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : गर्मियों में क्या आपके फोन की भी हो रही है तेजी से Battery Drain? यहां जानें बैटरी डिस्चार्ज की वजह और उपाय

4. Itel A49

आईटेल ए49 स्मार्टफोन इंडिया में इस वक्त 6,299 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह सस्ता 4जी स्मार्टफोन 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में एंडरॉयड 11 गो एडिशन के साथ 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

cheapest 4g smartphones in india

यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की बड़ी डिसप्ले सपोर्ट करता है जो एचडी+ पैनल पर बनी है। फोटोग्राफी के लिए Itel A49 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों फीचर सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया के 10 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, प्राइस 14,999 रुपये से शुरू

5. Infinix Smart HD 2021

इनफिनिक्स की स्मार्ट सीरीज़ में कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं जो कम दामों पर मिलते हैं। उन्हीं में से एक स्मार्ट एचडी 2021 स्मार्टफोन 6,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 6.1 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्अ करता है जो आईकेयर मोड के साथ आती है। एंडरॉयड गो एडिशन वाला यह मोबाइल फोन मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट पर रन करता है।

cheapest 4g smartphones in india

फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लेंस सपोर्ट करता है। इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह माइक्रोमैक्स मोबाइल 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 50MP Camera वाले बेस्ट फोन की फुल लिस्ट, शुरुआती कीमत सिर्फ 11,999 रुपये

6. Xiaomi Redmi 9A

इंडिया के नंबर वन स्मार्टफोन शाओमी ने भी लो बजट में रेडमी 9ए स्मार्टफोन के साथ अपनी धाक जमा रखी है। यह सस्ता 4जी स्मार्टफोन सिर्फ 6,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इंडियन मार्केट में इस शाओमी फोन को 2 जीबी और 3 जीबी रैम पर खरीदा जा सकता है। एंडरॉयड आधारित यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 चिपसेट पर रन करता है।

cheapest 4g smartphones in india

Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है जो 400निट्स ब्राइटनेस तथा 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 9ए के बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। यह भी पढ़ें : 10 Xiaomi Smartphone जो इस साल होंगे इंडिया में लॉन्च, ये बनेंगे हर बजट के बेस्ट ऑप्शन

7. Tecno Spark Go 2022

टेक्नो स्पार्ट गो 2022 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 7,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है तथा इस प्राइस पर यह फोन अमेजन से खरीदा जा सकता है। फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एंडरॉयड गो पर लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट पर रन करता है। इस मोबाइल फोन में 2 जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

cheapest 4g smartphones in india

Tecno Spark Go 2022 स्मार्टफोन 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए टेक्नो मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज में 46 दिनों तक काम करती है। यह मोबाइल फोन आईपीएक्स2 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाती है। यह भी पढ़ें : 30 दिन चलने वाले ये हैं JIO के 4 रिचार्ज, प्राइस सिर्फ 181 रुपये से शुरू

8. Realme C11 2021

रियलमी सी11 2021 स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर 7,499 रुपये की कीमत पर बिक रहा है वहीं टाटा क्लिक पर इस स्मार्टफोन को 7,099 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में एंडरॉयड 11 के साथ UniSoC SC9863 चिपसेट दिया गया है।

cheapest 4g smartphones in india

Realme C11 2021 स्मार्टफोन 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोेरेज सपोर्ट करता है तथा फोन मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस रियलमी मोबाइल में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह भी पढ़ें : BSNL को मोबाइल यूजर्स ने दी सलाह! Network और Service सुधार लो, लाखों लोग कर लेंगे अपना Number Port

9. Samsung Galaxy A03 Core

यह सैमसंग स्मार्टफोन 7,999 रुपये की कीमत पर मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर को कंपनी की ओर से 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन टीएफटी एलसीडी पैनल पर बनी है जो 16एम कलर सपोर्ट करती है।

cheapest 4g smartphones in india

Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है जिसके साथ 2 जीबी की रैम मैमोरी तथा 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। यह मोबाइल फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : बिना फ़िक्र किए बदलें अपना Mobile Phone, इन स्टेप्स के साथ चुटकियों कॉपी हो जाएगा सारा का सारा डाटा

10. Micromax In 2C

देशी ब्रांड का यह देशी स्मार्टफोन 8,499 रुपये की कीमत पर देश में बिक्री के लिए मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड ओएस पर आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ Unisoc T610 चिपसेट पर रन करता है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो माइक्रोमैक्स ने अपने इस मोबाइल फोन को 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया है जो 420निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

cheapest 4g smartphones in india

Micromax In 2C फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 8 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक डेफ्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल लेंस मौजूद है। डुअल सिम, 3.5एमएम जैक और अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस माइक्रोमैक्स मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट स्टेंडर्ड चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here