सबसे सस्ता Hero Electric Scooter, लोकल एरिया के लिए है परफेक्ट ऑप्शन, देखें इसके 5 बेस्ट फीचर्स

Join Us icon

Cheapest Hero Electric Scooter, इंडिया में बाइक और स्कूटर की बात जब भी होती है तो सबसे पहले लोग Hero की ओर ही देखते हैं। कंपनी के पास सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली गाड़ियां होती हैं। हालांकि कि आज इलेक्ट्राॅनिक्स यानी की बैटरी वाली गाड़ियों का जमाना है और इसमें भी हीरो पीछे नहीं है। कंपनी के पास कई मॉडल हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि ये हीरो के पास सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं जो काफी अच्छे हैं और आगे हमने इन्हीं स्कूटर्स की जानकारी विस्तार में दी है। hero के Electric Scooter को आप 40,000 रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।

Hero Electric Flash

Hero Electric Scooter Price

यह हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में बिकने वाले सबसे सस्ते ई-स्कूटर्स में से एक है। इस स्कूटर का लिथियम आयन बैटरी मॉडल 48,000 के प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह स्कूटर के लेड-एसिड बैटरी मॉडल का दाम 37,000 रुपये के करीब आ जाता है। अलग-अलग राज्यों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस भी अलग देखने को मिल सकता है। आपके स्टेट में Hero Electric Scooter की कीमत क्या है, यह जानकारी आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं।

cheapest Hero Electric scooter battery scooty features

Hero Electric Scooter की बैटरी

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश को दो बैटरी मॉडल में लॉन्च किया गया है। इनमें से एक मॉडल Lead Acid Battery वाला है वहीं दूसरे मॉडल में Lithium-Ion Battery दी गई है। इस बैटरी वाली स्कूटी की LA Battery फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लेती है तथा वहीं दूसरी ओर Li Battery महज़ 4 से 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।

cheapest Hero Electric scooter battery scooty features

Hero Electric Scooter की स्पीड

Hero Electric Flash LA मॉडल सिंगल चार्ज में 50KM की दूरी तय कर सकता है वहीं दूसरी ओर Li model को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 85 किलोमीटर तक लगातार दौड़ाया जा सकता है। यह बैटरी वाली स्कूटी लोकल यूज़ से लेकर दूसरे शहर-गांव तक का सफर तय कर सकती है। यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं।

cheapest Hero Electric scooter battery scooty features

Hero Electric Scooter की मोटर पावर

Hero Electric Flash LA तथा Hero Electric Flash Li Scooter को कंपनी ने 250वॉट पावर वाली मोटर से लैस करके बाजार में उतारा है। यह मोटर न सिर्फ अपने ऊपर 100 किलोग्राम से भी अधिक बोझ को ढ़ोने में सक्षम है बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भी चलाया जा सकता है।

cheapest Hero Electric scooter battery scooty features

Hero Electric Flash स्कूटर के फीचर्स

हीरो इलेक्ट्रिक की यह बैटरी वाली स्कूटी अलॉय व्हील्स से लैस है। स्कूटी बॉडी को भी स्क्रैच व डेंट से बचाने के लिए फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इस Electric Scooter में ड्रम ब्रेक्स जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद है तथा इसे सिर्फ एक बटन दबाकर ही इलेक्ट्रिक स्टार्ट किया जा सकता है। इस स्कूटी को नजदीकी शोरूम के साथ ही कई डीलर्स द्वारा ऑनलाईन तरीके से भी बेची जा रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here