
लंबे समय से चल रही 5G की रेस आज समाप्त हो गई है। पिछले साल से ही इंतजार हो रहा था कि इंडिया में 5जी स्मार्टफोन कब आएगा। और इससे भी बड़ा सवाल था कि यह 5जी फोन कौन सा ब्रांड सबसे पहले पेश करेगा। आज इस सभी सवालों का जवाब देते हुए Realme ने भारतीय बाजार के पहले 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस फोन को Realme X50 Pro नाम के साथ बाजार में उतारा गया है जो न सिर्फ शानदार लुक पर बना है बल्कि साथ ही बेहद दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। Realme X50 Pro के साथ ही कंपनी ने इंडियन मार्केट को उसका पहला 5जी फोन भी दे दिया है।
Realme ने कल ही भारतीय बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन इंडिया के पहले 5जी फोन के रूप में आया है जो बेहद पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। फ्लैगशिप सेग्मेंट में एक्स50 प्रो लॉन्च करने के बाद अब रियलमी मीड बजट में अपना नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। खबर सामने आ रही है कि रियलमी बेहद जल्द भारत में अपनी Realme 6 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है। सीरीज़ के ही एक फोन से खींची फोटो Realme द्वारा इंटरनेट पर शेयर कर दी गई है और इस फोटो में रियलमी इंडिया हेड माधव सेठ के साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी नज़र आ रहे हैं।
After bringing you the best of Tech World, now it’s time to bring to you the best of Entertainment World.
Bhai @BeingSalmanKhan, @realmemobiles apka swagat karta hai!
Share your excitement using #realmeSalman & get a chance to win upcoming #realme phone. pic.twitter.com/dL4GuD1j1n— Madhav 5G (@MadhavSheth1) February 25, 2020
Realme 6 जल्द ही इंडिया में लॉन्च हो सकता है और यह खबर किसी लीक में नहीं बल्कि रियलमी सीईओ द्वारा शेयर की गई एक फोटो से सामने आई है। दरअसल रियलमी मोबाइल्स के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसमें माधव के साथ सलमान खान भी खड़े होकर पोज़ दे रहे हैं। सलमान खान के अलावा फोटो में एक खास बात यह भी है कि इसे Realme 6 स्मार्टफोन द्वारा खींचा गया है।
सामने आई फोटो में Realme 6 का वॉटरमार्क दिया गया है। फोटो में नीचे की ओर Realme का लोगो लगा हुआ है जिसके साथ ’64MP AI Quad Camera’ लिखा हुआ है। इसे मार्क से यह भी साफ हो गया है कि रियलमी 6 स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरे से लैस होगा और फोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। Realme 6 का रियर कैमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट तकनीक से लैस होगा। सलमान खान की इस फोटो में नीचे की ओर Shot on Realme 6 भी छपा हुआ है।
Realme 6
रियलमी 6 कुछ दिनों पहले वाई-फाई अलायंस पर Realme RMX2001 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। सीधे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस सर्टिफिकेशन में बताया गया है कि रियलमी का यह आगामी स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 से लैस होगा जो रियलमी वन यूआई के साथ लॉन्च होगा। Realme 6 में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek MT6785T चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ है। यह चिपसेट बाजार में मीडियाटेक हेलियो जी90 नाम के साथ पेश होगा।
गौरतलब है कि मीडियाटेक हेलियो जी90 चिपसेट पर अभी तक कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। यानि Realme 6 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक हेलियो जी90 के साथ बाजार में एंट्री लेगा। लगे हाथ बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 8 Pro में मीडियाटेक हेलियो जी90टी चिपसेट देखा गया था। वहीं Realme 6 में आने वाला मीडियाटेक हेलियो जी90 चिपसेट इससे भी एडवांस होगा। वाई-फाई अलायंस के अनुसार रियलमी 6 में 2.4गीगाहर्ट्ज़ और 5गीगाहर्ट्ज़ का वाई-फाई बैंड देखने को मिलेगा।



















