iQOO 13 vs iQOO 12, जानें दोनों फ्लैगशिप में क्या है अंतर?

Join Us icon

iQOO 13 Vivo के सब-ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन है, जो प्रीमियम हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन के साथ आता है। यह पिछले साल के iQOO 12 का सक्सेसर है। यह नया फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है।

हालांकि यह फोन वर्तमान में केवल चीन में उपलब्ध है, लेकिन यह डिवाइस आधिकारिक तौर पर जल्द ही भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होने की पुष्टि कर चुका है। इस आर्टिकल में हम iQOO 13 में iQOO 12 के मुकाबले क्या अपग्रेड्स हैं, उसे देख सकते हैं।

iQOO 13 vs iQOO 12: प्राइस 

iQOO 13iQOO 12
iQOO 13 की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है।iQOO 12 की कीमत RMB 3,999 (12GB + 256GB मॉडल) के लिए लॉन्च हुई थी और भारत में इसकी कीमत 52,999 रुपये है, जो समान वैरियंट के लिए है।

चीन में iQOO 13 अलग-अलग स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लेकर 16GB रैम और 1TB स्टोरेज तक हैं। हालांकि भारत में सभी स्टोरेज विकल्प उपलब्ध नहीं हो सकते, लेकिन बेस मॉडल में संभावना है कि 12GB/256GB क्षमता होगी।

चीन में iQOO 13 का बेस मॉडल CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) से शुरू होता है, जो iQOO 12 के बेस मॉडल की 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत से सस्ता है, जिसमें समान स्टोरेज है। हालांकि भारत में iQOO 13 की कीमत iQOO 12 की तरह अधिक हो सकती है।

iQOO 13 vs iQOO 12: डिजाइन

स्पेक्सiQOO 13iQOO 12
कलर्सBlack, Green, Silver, and WhiteBlack, Red, and White
डाइमेंशन163.4 x 76.7 x 8mm163.2 × 75.9 × 8.1mm
वेट 201g/213g 198.5g/203.7g
आईपी रेटिंगIP68/IP69IP64

 

iQOO 13 with Funtouch OS 15

कंपनी ने iQOO 13 के डिजाइन को पूरी तरह से नया नहीं किया है, क्योंकि यह iQOO 12 जैसा ही दिखता है। नए कलर के कारण iQOO 13 को iQOO 12 से अलग पहचानना आसान है। हालांकि Black और White कलर दोनों डिवाइसों में काफी समान हैं।

iQOO 12

फोन के वजन और डाइमेंशन में भी बहुत कम अंतर हैं, जहां iQOO 13, iQOO 12 की तुलना में थोड़ा लंबा और भारी है। हालांकि एक उल्लेखनीय अपग्रेड जो iQOO 13 में है, वह है इसका IP रेटिंग। इसमें IP68/69 रेटिंग है, जो iQOO 12 के IP64 रेटिंग से बेहतर धूल और बारिश से सुरक्षा प्रदान करती है।

iQOO 13 vs iQOO 12: डिस्प्ले

फोनiQOO 13iQOO 12
डिस्प्ले6.82-inch QHD+ LTPO AMOLED, 144Hz refresh rate, 1440×3168 pixels resolution, 510ppi6.78-inch FHD+ LTPO AMOLED, 144Hz refresh rate, 1260×2800 pixel resolution, 453ppi

 

iQOO 13

चूंकि iQOO 13 का आकार थोड़ा बड़ा है, कंपनी ने इसमें iQOO 12 से थोड़ा बड़ा स्क्रीन फिट किया है। इसके अलावा, iQOO 13 में iQOO 12 के FHD+/1.2K रिजॉल्यूशन की तुलना में बेहतर Quad-HD+ रिजॉल्यूशन है।

दोनों फोन में पैनल और रिफ्रेश रेट समान हैं, जिसमें 144Hz LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो एक स्मूथ और कलर डिस्प्ले अनुभव प्रदान करती है। हाई रिजॉल्यूशन के अलावा, आप दोनों फोन से समान डिस्प्ले क्वालिटी की उम्मीद कर सकते हैं।

iQOO 13 vs iQOO 12: परफॉर्मेंस 

फोनiQOO 13iQOO 12
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 EliteQualcomm Snapdragon 8 Gen 3

परफॉर्मेंस के मामले में iQOO 13 में नए लॉन्च किए गए Qualcomm Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जबकि iQOO 12 में पिछले जनरेशन का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है।

Qualcomm का दावा है कि Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पिछले जनरेशन के चिपसेट्स की तुलना में 45 प्रतिशत तक बेहतर प्रदर्शन प्रदान करता है, जिससे iQOO 13 iQOO 12 की तुलना में अधिक पावरफुल है। यह परफॉर्मेंस का अंतर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के लीक हुए बेंचमार्क स्कोर में साफ देखा जा सकता है, जब इसे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ तुलना की जाती है।

iQOO 13 vs iQOO 12: कैमरा

फोनiQOO 13iQOO 12
रियर कैमरा50MP primary camera, 50MP 2x telephoto sensor, 50MP ultrawide lens, 8K at 30fps video50MP primary camera, 64MP 3x periscope telephoto sensor, 50MP ultrawide lens, 8K at 30fps video
फ्रंट कैमरा32MP front camera, 1080p at 30fps video  16MP front camera, 1080p at 30fps video 

 

कैमरा डिपार्टमेंट में iQOO 13 को iQOO 12 के 64MP टेलीफोटो लेंस (3x जूम) की तुलना में 50MP का डाउनग्रेडेड टेलीफोटो सेंसर (2x जूम) मिला है। दोनों फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस है और दोनों 8K वीडियो 30fps पर शूट कर सकते हैं।

हालांकि iQOO 13 में iQOO 12 के 16MP के फ्रंट कैमरे की तुलना में अपग्रेडेड 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अधिक वाइड और क्लियर सोशल मीडिया-रेडी सेल्फी प्रदान करता है। हालांकि iQOO 13 के भारत में लॉन्च और विस्तृत समीक्षा के बाद ही हम इसके कैमरा परफॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी दे पाएंगे।

iQOO 13 vs iQOO 12: बैटरी और चार्जिंग

फोनiQOO 13iQOO 12
बैटरी6,150mAh 5,000mAh
चार्जिंग स्पीड120W120W

 

iQOO 13 में आपको iQOO 12 के 5,000mAh बैटरी के मुकाबले बड़ी 6,150mAh बैटरी मिलती है। हालांकि बड़ी बैटरी क्षमता का मतलब हमेशा ज्यादा बैकअप नहीं होता। दोनों फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, लेकिन iQOO 13 को अपनी बड़ी बैटरी के कारण चार्ज होने में ज्यादा समय लग सकता है। हमारे टेस्ट में iQOO 12 ने PCMark बैटरी टेस्ट में 14 घंटे और 14 मिनट का बैकअप दिया और पूरी तरह से चार्ज होने में 27 मिनट का समय लिया। आप iQOO 13 में समान या बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं।

iQOO 13 vs iQOO 12: सॉफ्टवेयर

फोनiQOO 13iQOO 12
सॉफ्टवेयरAndroid 15 with OriginOS, 3+4 update policyAndroid 14 with FuntouchOS, 3+4 update policy

सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट में iQOO 13 को iQOO 12 पर बढ़त मिलती है। यह लेटेस्ट Origin OS पर आधारित Android 15 पर चलता है, जबकि iQOO 12 Android 14 के साथ FuntouchOS पर चलता है।

दोनों फोन को तीन प्रमुख OS अपडेट्स और चार साल की सुरक्षा पैच मिलेंगे। हालांकि iQOO 13 को Android 18 तक अपडेट्स मिलेंगे, जबकि iQOO 12 को केवल Android 17 तक ही अपडेट मिलेगा। दोनों फोन कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ प्री-इंस्टॉल आएंगे,लेकिन यदि आप चाहें तो इन्हें हटा सकते हैं। इस तरह दोनों फोन से समान एक्सपीरियंस की उम्मीद की जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here