Windows Keyboard के लिए Shortcut Keys, तेज और स्मार्ट तरीके से होगा काम

आज हम आपको कुछ ऐसे ही शॉर्टकट (computer shortcut keys in hindi) के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप स्मार्ट तरीके से कंप्यूटर पर तेजी से अपने काम कर पाएंगे।

Join Us icon
windows keyboard shortcuts

इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के इस युग में बिना कंप्यूटर के किसी काम का कल्पना नहीं की जा सकती है। कंप्यूटर हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है। आज सभी सरकारी और गैर सरकारी काम जैसे बिजली-पानी के बिल, बुकिंग और बैंकिंग से जुड़े सभी काम के लिए हम ऑनलाइन कंप्यूटर पर ही निर्भर करते हैं। ऐसे में कंप्यूटर पर तेजी से काम हो इसके लिए कई शॉर्टकट कीज (windows keyboard shortcuts) हैं, जिनसे आप किसी भी काम को चुटकियों में कर सकते हैं।

विंडोज कंप्यूटर कीबोर्ड शॉर्टकट (Shortcut Keys)

Ctrl +A : सब सलेक्ट करने के लिए
Ctrl + B : टेक्स्ट बोल्ड करने के लिए
Ctrl + C : कॉपी करने के लिए
Ctrl + D : फॉन्ट के लिए
Ctrl + E : सेंटर में लाने के लिए
Ctrl + F : सर्च के लिए
Ctrl + G : गो टू मैन्यू के लिए
Ctrl + I : इटैलिक फॉन्ट के लिए
Ctrl + J : टेक्स्ट जस्टिफ़ाई करने के लिए
Ctrl + K : टेक्स्ट में हाइपरलिंक जोड़ने के लिए
Ctrl + L : बाएं एलाइंमेंट के लिए
Ctrl + M : मूव करने के लिए
Ctrl + N : नई फाइल के लिए
Ctrl + O : फाइल ओपन करने के लिए
Ctrl + P : प्रिंट के लिए
Ctrl + Q : बंद करने के लिए
Ctrl + R : रीलोड और राइट एलाइंमेंट के लिए
Ctrl + S : फाइल सेव करने के लिए
Ctrl + U : टेक्स्ट अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + V : पेस्ट करने के लिए
Ctrl + X : कट करने के लिए
Ctrl + Y : रीडू करने के लिए
Ctrl + Z : अनडू करने के लिए
Ctrl+W : फाइल क्‍लोज करने के लिए

अल्टर्नेटिव की (Alt)

Alt + E : मौजूदा प्रोग्राम में Edit ऑप्शन को ओपन करने के लिए।
Alt + F : मौजूदा प्रोग्राम में फाइल मैन्यू को ओपन करने के लिए।
Alt + F4 : प्रोग्राम या फिर Window को बंद करने के लिए।
Alt + Enter : प्रोपर्टीज देखने के लिए।
Alt + Tab : प्रोग्राम या विंडो स्विच करने के लिए।
Alt + Shift + Tab : पिछले प्रोग्राम या फिर विंडो में स्विच करने के लिए।
Alt + Print Screen : विंडो का स्क्रीनशॉट लेने के लिए।

फंक्शन Shortcut Keys

F2: सलेक्ट की गई फाइल का नाम चेंज करने के लिए।
F4: F4 के साथ Alt प्रेस करने पर कंप्यूटर पर ओपन विंडो बंद हो जाती है। इसके साथ ही कंप्यूटर को बंद (शट डाउन) करने के लिए।
F5: विंडोज कंप्यूटर या फिर ब्राउजर में खुली वेबसाइट को रिफ्रेश करने के लिए।
F6: ब्राउजर के एड्रे बार में जाने के लिए।
F7: Ms Word में Spell and Grammar check के ऑप्शन को इस्तेमाल में ले सकते है।
F8: Computer/Laptop में Windows Install करते समय इसी Key का इस्तेमाल किया जाता है।
F9: Microsoft Word में Document को Refresh कर सकते हैं, इस Key की मदद से।
F10: सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के मैन्यू को सलेक्ट कर सकते हैं।
F11: किसी भी Software, Browser या Application को Full Screen Mode में चला सकते हैं।

Google Chrome के लिए कंप्यूटर Shortcut Keys

यहां आमतौर पर उपयोग की जाने वाली कुछ Google Chrome शॉर्टकट कीज दी गई हैं:

Ctrl + T : एक नया टैब खोलें
Ctrl + W : वर्तमान टैब बंद करें
Ctrl + Shift + T : अंतिम बंद टैब को फिर से खोलें
Ctrl + Tab : अगले टैब पर स्विच करें
Ctrl + Shift + Tab : पिछले टैब पर स्विच करें
Ctrl + 1 से Ctrl + 8 : स्पेसिफिक टैब पर स्विच करें (1 सबसे बाईं ओर है)
Ctrl + 9 : सबसे दाहिनी टैब पर स्विच करें
Ctrl + N : एक नई क्रोम विंडो खोलें
Ctrl + Shift + N : एक नई सीक्रेट विंडो खोलें
Ctrl + L या F6 : एड्रेस बार को हाइलाइट करें
Ctrl + Enter : “www” जोड़ें और टाइप किए गए पते के आसपास “.com”।
Ctrl + Shift + B : बुकमार्क बार को चालू/बंद टॉगल करें
Ctrl + H : ब्राउजिंग हिस्ट्री खोलें
Ctrl + Shift + Delete : ब्राउज़िंग डेटा साफ करें, संवाद ओपन करें
Ctrl + F : वर्तमान पेज पर सर्च
Ctrl + G या F3 : अगली घटना खोजें
Ctrl + Shift + G या Shift + F3 : पिछली घटना खोजें
Ctrl + Shift + J : Chrome DevTools खोलें
Ctrl + Shift + C : DevTools के साथ किसी तत्व का निरीक्षण करें
Ctrl + + : जूम इन करें
Ctrl + – : जूम आउट करें
Ctrl + 0 : जूम को डिफॉल्ट पर रीसेट करें
Ctrl + Shift + R : कैशे को दरकिनार करते हुए वर्तमान पेज को रीलोड करें
Alt + बायां तीर: एक पेज पर पीछे जाएं
Alt + दायां तीर : एक पेज आगे बढ़ें
F5 या Ctrl + R : वर्तमान पेज को रीलोड करें
Ctrl + Shift + B : बुकमार्क बार को चालू/बंद टॉगल करें
Ctrl + D : वर्तमान पेज को बुकमार्क करें
Ctrl + Shift + D : सभी खुले टैब को एक फोल्डर में बुकमार्क के रूप में सहेजें
Ctrl + Shift + O : बुकमार्क मैनेजर खोलें
Ctrl + Shift + P : एक गुप्त विंडो खोलें
Ctrl + J : डाउनलोड पेज खोलें
Ctrl + U : पेज सोर्स देखें
Ctrl + S : वर्तमान पेज को सहेजें
Ctrl + P : वर्तमान पेज को प्रिंट करें
Ctrl + F5 : कैशे साफ करें और पेज रीलोड करें

सवाल-जवाब (FAQs)

shortcut keys मेरी प्रोडक्टिविटी कैसे सुधार सकती हैं?

शॉर्टकट कुंजियां (shortcut keys) आपका समय और प्रयास की बचत करते हुए मैन्युअल रूप से नेविगेट करने की आवश्यकता के बिना तेजी से कार्य करने की अनुमति देती हैं।

क्या मैं कस्टम शॉर्टकट कुंजियां बना सकता हूं?

कुछ एप्लिकेशन यूजर्स को शॉर्टकट कुंजियां को कस्टमाइज करने की अनुमति देते हैं। इस संभावना का पता लगाने के लिए आप जिस एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हैं उसकी सेटिंग्स या प्राथमिकताएं अनुभाग की जांच करें।

Ctrl+F9 का उपयोग क्या है?

Ctrl + F9 वर्तमान विंडो को छोटा करने के लिए एक शॉर्टकट कंप्यूटर कुंजी है।

प्रोग्राम में विंडो बंद करने का शॉर्टकट क्या है?

प्रोग्राम में विंडो बंद करने के लिए Ctrl + F4 दबाएं।

कंप्यूटर शॉर्टकट कितने तरह के होते हैं?

कंप्यूटर में मुख्य रूप से तीन यूनिट होते हैं। इनमें इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट होता है। हम जो भी इनपुट डालते हैं उसे प्रोसेस कर हमें आउटपुट मिलता है। इनपुट के लिए हम कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल करते हैं। की-बोर्ड में कई तरह की कुंजियां (Keys) होती हैं, जिनसे हम इनपुट देते हैं। Shortcut Keys में Basic Keyboard Shortcut Keys, Alternate Key (Alt), Function Shortcut Keys, Microsoft Word Shortcut Keys, Special Characters Shortcut Keys शामिल होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here