
कोरोना वायरस को कम करने और इससे लड़ने के लिए देशभर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे रही हैं। दूसरी ओर कई टेलीकॉम कंपनियां ऐसी हैं जो आपके वर्क फ्रॉम होम को आसान बनाने के लिए कई लुभावने ऑफर लेकर आई हैं। इसमें Jio, BSNL, भारती एयरटेल, Excitel और ACT फाइबरनेट जैसी कंपनियां हैं। आइए आगे आपको इन कंपनियों द्वाा दी जाने वाले प्लान की जानकारी देते हैं।
Jio
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स में डबल डाटा देने की पेशकश की है। कंपनी ने 11 रुपए, 21 रुपए, 51 रुपए और 101 रुपए वाले डाटा वाउचर को अपग्रेड किया है। हालांकि, इस लिस्ट में आने वाले 251 रुपए वाले वाउचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वाउचर में पहले वाले बेनिफिट ही मिलेंगे।
रिलायंस जियो के 11 रुपए वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी द्वारा 400MB डाटा मिलता था। लेकिन, बदलाव के बाद इस प्लान में 800MB डाटा के साथ 75 मिनट जियो से नॉन जियो कॉलिंग मिनट मिलता है। वहीं, 21 रुपए वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 1 GB डाटा देती थी। लेकिन, अब 2 GB डाटा दिया जा रहा है। वहीं, प्लान में नॉन जियो नेटवर्क पर 200 कॉलिंग मिनट मिल रहे हैं।
इसके अलावा 51 रुपए वाले डाटा वाउचर में पहले कंपनी 3GB डाटा देती थी। लेकिन, अब इस वाउचर में 6 GB का डाटा मिलता है। इसके अलावा वाउचर में जियो टू नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं। वहीं, 101 रुपए वाले डाटा प्लान में कंपनी पहले 6 GB डाटा ऑफर करती थी अब कंपनी इसमें 12 GB डाटा ऑफर कर रही है। साथ ही नॉन जियो नंबर्स पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट मिलते हैं।
BSNL
बीएसएनएल भी फ्री-ऑफ-कॉस्ट Work@Home प्लान लेकर आया है। यह प्लान अंडमान और निकोबार समेत सभी सर्कल्स में ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान का फायदा कंपनी के मौजूदा लैंडलाइन कनेक्शन वाले ब्रॉडबैंड यूजर्स को ही मिलेगा। प्लान बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें रोज 5 जीबी डेटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा। यह डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 1Mbps हो जाएगी। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को किसी प्रकार की एफयूपी लिमिट नहीं मिलेगी।
Airtel
अगर बात करें एयरटेल की तो फिलहाल कंपनी ने यूजर्स के लिए कोई नया प्लान पेश नहीं किया है। लेकिन, कंपनी अपने लॉन्ग टर्म प्लान को लेकर फ्री राउटर और इंसटोलेशन दे रही है। इसके अलावा एयरटेल के प्लान में अनलिमिटेड डाटा और 1जीबीपीएस की स्पीड मिलती है।
ACT Fibernet
ACT Fibernet ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों की इंटरनेट स्पीड को 300Mbps तक बढ़ा दिया है और उन्हें 31 मार्च तक अनलिमिटेड फेयर यूज़ेज पॉलिसी (FUP) देना तय किया है। आप इनका लाभ एसीटी फाइबरनेट ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं। बता दें कि कंपनी इस ऑफर का लाभ सभी सर्किल में दे रही है।
Feel the work from home advantage! To enhance your work efficiency at home due to the present scenario, we are upgrading your speeds to 300 Mbps* and providing you unlimited FUP for March 2020 at NO EXTRA COST. To avail the offer, log on ACT Fibernet App https://t.co/Gwz4nwtNjX pic.twitter.com/Mx3hZ73qKJ
— ACT Fibernet (@ACTFibernet) March 7, 2020
Excitel
Excitel अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स को कई खास ऑफर उपलब्ध करा रही है जिसके तहत यूजर्स को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक स्पीड दी जा रही है। इन सभी प्लान में एक्सट्रा वैधता मिल रही है। साथ सभी प्लान के साथ यूजर्श को अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
बता दें कि कंपनियों का मानना है कि घर में रहने से लोग इस वायरस से बच सकते हैं। COVID-19 नाम के इस वायरस की शुरुआत चीन में वुहान से हुई थी और अब तक यह वायरस अमेरिका, इटली, यूरोप और भारत समेत कई अन्य देशों के विभिन्न फैल चुका है।





















