ऑनलाइन ट्रेक करें Cyber Crime की कंप्लेंट का स्टेटस, सिंपल है पूरा प्रोसेस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/09/Cyber-crime-online-complaint-status.jpg

Cyber Crime Complaint Status: डिजिटल होती जा रही हमारी दुनिया में आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें आती रहती हैं। कभी कोई खुद को बैंककर्मी बताकर पैसों की ठगी कर लेता है तो कभी कोई जॉब के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) का शिकार हो जाता है। वैसे तो आपको इन सबसे बचना चाहिए। लेकिन अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो आप इसकी शिकायत 1930 नंबर पर की जा सकती है। वहीं, एक ऑनलाइन भी इसकी शिकायत की जा सकती है, जिसकी जानकारी 91मोबाइल्स की ओर से आपको कुछ समय पहले दी गई थी। आज हम आपको इस आर्टिकल में Cyber Crime Complaint करने के बाद के स्टेटस की जांच करने के तरीके बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कि कैसे साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आप (Cyber Crime Complaint Status) स्टेटस चेक कर सकते हे।

Cyber Crime Complaint Status ऐसे करें चेक

Cyber Crime Complaint Status ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको एक Acknowledgement number चाहिए होगा। यह नंबर साइबर क्राइम शिकायत की स्थिति जांचने के लिए आपको शिकायत दर्ज करते समय मिलता है। इसे भी पढ़ें: Cyber Crime की रिपोर्ट कैसे करें ऑनलाइन दर्ज? पैसा चोरी से लेकर डाटा लीक तक सबकी होगी सुनवाई, जानें तरीका

नोट: अगर आपके साथ पैसों का कोई फ्रॉड हुआ तो आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत डायल करें।

कंप्लेंट करते समय दर्ज करें सही जानकारी

गौरतलब है कि इस पोर्टल पर दर्ज की गई शिकायतों को संबंधित राज्य की पुलिस, राजकीय या केंद्रीय कानूनी एजेंसियों की ओर से दी गई सूचनाओं के आधार पर देखा जाता है। इसलिए 91मोबाइल्स की ओर से आपको सलाह दी जाती है कि हमेशा कंप्लेंट फाइल करते समय सही और सटीक जानकारी जरूर दें। अगर सूचनाएं सही हों तो जांच एजेंसियों को अपराधी तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और आपके परेशानी जल्द हल होगी।