1500 रुपये की छूट के साथ मिल रहा Xiaomi का Air Purifier, आवाज से भी होगा कंट्रोल

Join Us icon

दिल्ली की आबोहवा बदल रही है जिसके साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश में भी घुटन महसूस होने लगी है। बढ़ते प्रदूषण के चलते सरकार की ओर से स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है तथा दिल और साँस के मरीजों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसी जहरीली से बचने के लिए लोग इन दिनों Air Purifier का सहारा ले रहे हैं। अगर आप भी एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं तो आगे हमने मार्केट में मौजूद बेस्ट और सस्ता ऑप्शन बताया है।

Air Purifier पर ऑफर

  • यहां हम Xiaomi के Mi AC-M17-SC AP4 Lite Portable Air Purifier की बात कर रहे हैं।
  • शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर यह रूम एयर प्यूरीफायर इस वक्त केवल 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
  • कंपनी की ओर से इस एयर प्यूरीफायर पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा IDFC FIRST Bank Credit Card पर मिलेगा। इसे कीमत घटकर 8,499 रुपये हो जाएगी।
  • वहीं HDFC Credit Card और BOBCARD के जरिये पेमेंट काने वाले ग्राहकों को इस प्यूरीफायर पर 1,250 रुपये की छूट मिलेगी। जिसके बाद इस डिवाइस को केवल 8,749 रुपये में पाया जा सकेगा।
  • अगर आप किसी बैंक कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो भी कंपनी प्रीपेड पेमेंट करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट देगी जिससे Air Purifier का प्राइस 9,499 रुपये ही पड़ेगा।

फ्लिपकार्ट से Xiaomi का Air Purifier खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

Xiaomi Air Purifier के फीचर्स

इस एयर प्यूरीफायर में HEPA Filter का इस्तेमाल किया गया है जो धूल कणों को परफेक्टली कैप्चर करता है।

यह Air Purifier 99.97% तक PM0.3 पार्टिकल्स को खत्म करने की क्षमता रखता है।

कंपनी के अनुसार यह डिवाइस 269 से लेकर 463 स्क्वायर फिट एरिया को सरलता से कवर कर सकता है।

Mi AC-M17-SC Air Purifier का एयर फ्लो लेवर 360 CMH तक जाता है।

यूज़ के दौरान यह 33.4dB तक ही साउंड उत्पन्न कर सकता है तो स्लो फैन में बिल्कुल Low Noise ऑपरेशन करता है।

इस रूम एयर प्यूरीफायर में LED display मिलती है जो यूजर फ्रैंडली है तथा मशीन फंक्शन्स को दर्शाती है।

यह डिवाइस Voice Control फीचर सपोर्ट करता है। इसे ओके गूगल और अलेक्सा के जरिये भी चलाया जा सकता है।

शाओमी का एयर प्यूरीफायर Allergy Care Certified है जो इसे इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट बनाता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here