Jio Cinema को टक्कर देगा Disney+ Hotstar, फ्री में दिखाएगा एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप

Disney+ Hotstar ने कंफर्म किया है कि वह मोबाइल यूजर्स को एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच फ्री में दिखाएगा।

Join Us icon
disney-plus-hotstar
Highlights

  • Disney+ Hotstar पर फ्री में देख पाएंगे दो बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट
  • जियो सिनेमा को टक्कर देने के की है प्लानिंग
  • आईपीएल 2023 फ्री में दिखा जियो सिनेमा को मिले रिकॉर्ड तोड़ व्यूज

Disney+ Hotstar ने इंडियन क्रिकेट फैन्स का धमाकेदार तोहफा दिया है। अपकमिंग क्रिकेट टूर्नामेंट – एशिया कप और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच यूजर्स अपने मोबाइल में फ्री में देख पाएंगे। हॉटस्टार ने यह कदम Jio Cinema को टक्कर देने के लिए उठाया है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को फ्री किया था। जियो सिनेमा को टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 44.9 करोड़ व्यूज मिले थे।

यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर करने पर है फोकस

एक्सचेंज4 मीडिया से बात करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रमुख सजीत शिवनंदन ने बताया कि भारत में तेजी से विकसित हो रहे ओटीटी इंडस्ट्री में हॉटस्टार सबसे आगे रहा है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए हम नए-नए प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं। एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट वर्ड कप हमारे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही उनका कहना था कि वे फ्री में क्रिकेट टूर्नामेंट को दिखा कर ज्यादा से ज्यादा मोबाइल यूजर्स तक पहुंचना चाहते हैं।

आइपीएल में जियो सिनेमा ने बनाया रिकॉर्ड

JioCinema के पास IPL 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स थे। जियो ने सभी यूजर्स के के लिए इस टूर्नामेंट को फ्री में उपलब्ध करवाया था। IPL के फाइनल मुकाबले में जियो सिनेमा में एक साथ 3.2 करोड़ यूज के साथ रिकॉर्ड बनाया था। थे। इससे पहले साल 2019 में डिज्नी प्लस हॉट स्टार में आईपीएल के दौरान करीब 2.5 करोड यूजर्स एक समय पर मैच देख रहे थे।

घट रहा है डिज्नी प्लस हॉटस्टार का यूजरबेस

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सीएलएसए के हवाला से बताया गया है कि हुए कहा कि जियो द्वारा फ्री में आईपीएल दिखाए जाने के चलते डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ग्राहकों की संख्या लगभग 50 लाख तक घट गई। संभव है अपने घटते यूजरबेस को फिर से बढ़ाने के लिए हॉटस्टार भारत में यूजर्स को फ्री में एशिया कप और आईसीसी वर्ल्ड कप ऑफर कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here