क्रेडिट कार्ड के बराबर के इस 4जी फोन की कीमत है मात्र 1,999 रुपये

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/01/Doel-et-106.jpg

अभी कुछ दिन पहले ही हमने आपको एक फोन की जानकारी दी थी जो बिल्कुल क्रेडिट कार्ड के समान था। वहीं आज एक भरतीय कंपनी ने भी ऐसे ही फोन को लॉन्च कर दिया है। डोएल नाम की इस कंपनी ने ईटी 106 फोन को पेश किया है तो बिल्कुल एक क्रेडिट कार्ड के बराबर है। इस फोन का आकार ऐसा है कि आप आसानी से अपने पर्स में रख सकते हैं।

खास बात यह कही जा सकती है कि इस छोट से फोन में जीएसएम सपोर्ट है और आप कॉल कर सकते हैं। वहीं कपंनी ने डोएल ईटी 106 को कई खास फीचर से भी लैस किया है जिससे आप कई फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ सिंक सपोर्ट है और आप अपने स्मार्टफोन से इसे कनेक्ट कर कॉल कर सकते हैं, कॉन्टैक्ट ऐक्सेस कर सकते हैं और म्यूजिक सुन सकते हैं।

नोकिया पी1 की जानकारी लीक, फरवरी में होगा लॉन्च

डोअल कार्ड फीचर फोन में आपको 1.8-इंच की कलर स्क्रीन मिलेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह दो दिन का टॉकटाइम और 3 दिन का स्टैंडबाई बैकअप देने में सक्षम है।

यह है रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी फोन, जानें कीमत और फीचर्स

डोएल ईटी 106 में माइक्रोसिम कार्ड सपोर्ट है और यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इसमें 4जी सपोर्ट है। इसके साथ ही एफएम रेडियो और म्यूजिक प्लेयर भी मिलेगा। कंपनी ने इसे 3,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया है लेकिन अमेजन इंडिया पर यह फोन मात्र 1,999 रुपये में उपलब्ध है।