गैरकानूनी ढंग से भारत आ रहे थे iPhone 13 मॉडल, छापेमारी में 42.86 करोड़ रुपये के 3646 Apple मोबाइल हुए जब्त!

Join Us icon

Apple का नाम लगभग हर वक्त सुर्खियों में बना रहता है। बातें और मुद्दें बेशक अलग अल ग किस्म के होते हैं लेकिन एप्पल कंपनी चर्चा में जरूर बनी रहती है। ऐसा ही एक रोचक वाकया फिर से सामने आया है जिसने Apple iPhone 13 को खबरों में ला दिया है। मुबंई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3646 आईफोन 13 मॉडल जब्त किए हैं जिनकी कीमत 42.86 करोड़ बताई जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि ये आईफोन इंडिया में Memory Card बताकर जाए जा रहे थे।

Memory Card के नाम पर आ रहे थे Apple iPhone

यह मामला कुछ ऐसा है कि सामान से भरा एक कार्गो विमान बीते दिनों इंडिया आया था। मुबंई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद जब कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा सामान की चैकिंग की गई तो उसमें Apple iPhone 13 मौजूद थे। लेकिन जब उस कन्साइन्मेंट के कागजों को देखा गया तो बॉक्स में आईफोन नहीं बल्कि memory cards होने की बात कही गई है। यह कार्गो विभान हांगकांग से रवाना हुआ था, जिसे मुबंई में ही लैंड करना था। हांगकांग से भेजे गए सामान को मैमोरी कार्ड बताया गया था, लेकिन मुबंई में माजरा कुछ और ही था।

कन्साइन्मेंट के पेपर पर लिखा सामान और उसमें मौजूद सामान दोनों एक दूसरे से मेल नहीं खा रहे थे और यह देखकर कस्टम अधिकारी समझ गए कि एक बड़ा घपला किया जा रहा है। दरअसल हांगकांग से भेजे गए सामान को ‘मैमोरी कार्ड’ बताया गया था तथा पूरे माल की कीमत कागजों में कुल 80 लाख बताई गई थी। लेकिन वास्तव में उस कन्साइन्मेंट में नहीं मैमोरी कार्ड नहीं बल्कि Apple iPhone 13 रखे गए थे और पूरी माल की वास्तविक कीमत 42.86 करोड़ सामने आई है। यह भी पढ़ें : Apple का बड़ा तोहफा, इंडिया में वारंटी खत्म होने के बावजूद मुफ्त में रिपेयर होंगे ये वाले iPhone मॉडल

एक फोन कीमत 1,80,000 रुपये के करीब

DRI यानी Directorate of Revenue Intelligence ने गैरकानूनी ढंग से भारत में लाए जा रहे एप्पल आईफोन 13 को जब्त करते हुए बताया है कि देश में आईफोन पर 44 प्रतिशत की कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है जिसके बाद फोन का बेस मॉडल तकरीबन 70,000 रुपये तथा सबसे बड़ा मॉडल तकरीबन 1 लाख 80 हजार में बिकता है। लेकिन स्मगलर इस टैक्स से बचने के लिए ही आईफोन को मैमोरी कार्ड बताकर देश में सप्लाई कर रहे थे जिससे कि iPhone 13 को कम कीमत में पाया जा सके और फिर उन्हें अधिक दाम पर लोगों को बेचा जा सके। रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे कन्साइन्मेंट में Apple watch और 6 Google pixel phones भी शामिल थे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here