eBikeGo भारत में 25 अगस्त को लॉन्च करेगा देश का सबसे मजबूत इलेट्रिक स्कूटर Rugged EV

Join Us icon

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी eBikeGo ने ऐलान किया है कि वह भारत में 25 अगस्त को दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Rugged लॉन्च करेगा। eBikeGo का कहना है कि लॉन्च के साथ ही दोनों इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में ख़रीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। eBikeGo ने भले ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की जानकारियां पर्दे में रखी हैं, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि इनकी स्पीड 45 किलो मीटर प्रतिघंटे से ज़्यादा होगी। इसके साथ ही इस बाइक पर ग्राहकों को Fame II के तहत सब्सिडी भी मिलेगी। EBikeGo का दावा है कि ये अपकमिंग बाइक को भारत में डिजाइन और मैन्यूफैक्चर किया गया है। दोनों भी बाइक को ICAT का अप्रूवल मिल चुका है।

इंडियन मार्केट में मजबूत ई बाइक की कमी

eBikeGo का कहना है तो जब 2017 में हमने अपना ऑल-इलेक्ट्रिक डिलीवरी नेटवर्क लॉन्च किया तो हमने अपने लिए दूसरी भारतीय निर्माताओं से इलेक्ट्रिक स्कूटर का अधिग्रहण शुरू किया। हमने पाया कि इनमें ज़्यादातर भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त नहीं है। इसके बाद हमने अपनी डिलीवरी फ्लीट के लिए मज़बूत और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन में कदम रखा।

भारतीय सड़कों के मुताबिक डिजाइन

eBikeGo के फाउंडर इरफ़ान खान का कहना है कि हम एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उतारना चाहते हैं जो भारतीय सड़कों के मुताबिक़ तैयार किया गया हो। इसके लिए हमने भारत में काम कर रहे कई सारे OEM का मूल्यांकन किया। इसके बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के डिजाइन और उत्पादन के लिए Boom Motors के साथ साझेदारी की है। यह भी पढ़ें : MG Motor ने अपकमिंग ASTOR से उठाया पर्दा, एडवांस AI टेक्नोलॉजी से लैस SUV का Creta और Seltos से होगा मुकाबला

Boom Motors के फाउंडर अनिरुद्ध रवि नारायण है। eBikeGo और Boom Motors मिलकर Rugged EV के डिज़ाइन और प्रोडक्शन में किया गया है। Rugged EV को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक मजबतू इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें ख़ास तौर पर इंडियन रोड कंडीशन के मुताबिक़ डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में इनोवेशन की शुरुआत करेगा। यह भी पढ़ें : Tata भारत में 31 अगस्त को लॉन्च करेगा किफायती और दमदार Tigor EV, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : Samsung Galaxy Z Flip 3 और Galaxy Z Fold 3 लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here