
Xiaomi ने आज अपने नए बजट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया था। लेकिन, इस डिवाइस की दिवानगी ग्राहकों में इस कदर थी कि रेडमी नोट 9 प्रो सिर्फ 90 सेकेंड्स में ही अमेजन इंडिया से आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है।
शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही मनु ने ट्विट कर बताया है कि 24 मार्च को एक बार फिर यह डिवाइस सेल के लिए पेश किया जाएगा। इसका मतलब अगर आप पहली सेल में Redmi Note 9 Pro को नहीं खरीद पाए तो 24 मार्च को एक बार फिर इस डिवाइस को खरीदने का मौका पा सकते हैं।
बता दें कि कंपनी ने पिछले ही हफ्ते Redmi Note 9 Pro को दो वेरियंट में पेश किया था। साथ ही यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में आता है। 24 मार्च को डिवाइस अमेजन इंडिया और मी.कॉम पर सेल किया जाएगा।
Redmi Note 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9 Pro में 6.67-इंच फुल-एचडी+ IPS डिसप्ले दिया गया है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है। हैंडसेट में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर, मैक्रो लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर है।
सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,020mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें लेटेस्ट MIUI वर्जन दिया गया है।

















