ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एजुकेशन मिनिस्ट्री बांट रही है फ्री में लैपटॉप! क्या आपको मिला यह फेक मैसेज?

Join Us icon

Corona Virus ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है। इस महामारी ने कई दर्द दिए हैं और लोगों को घर पर बैठने के लिए मजबूर भी किया है। यह भी सच है कि COVID फैलने के बाद लोगों ने अलग तरह से जीना भी सीखा है और ऑनलाइन पढ़ाई जैसी नई चीजों को भारतीयों ने अपनाया है। ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए एजुकेशन मिनिस्ट्री लोगों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है, ऐसा ही एक मैसेज WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन फ्री का यह ऑफर लोगों को बड़ा झटका दे रहा है।

मिल रहे हैं फ्री लैपटॉप

मीडिया रिपोर्ट के जरिये हमें जानकारी मिली है कि कई दिनों से व्हाट्सऐप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एजुकेशन मिनिस्ट्री फ्री में लैपटॉप बांट रही है। इस मैसेज में लिखा गया है कि Ministry of Education इस महामारी में Virtual Learning को बढ़ावा देना चाह रही है और इसीलिए परिवारों को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं। इस WhatsApp मैसेज में एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है जिसके साथ लिखा गया है कि, यहां क्लिक करके आप Free Laptop की एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।

education ministry giving laptop free for online study viral message is fake

मुफ्त लैपटॉप का सच

फ्री लैपटॉप वाला यह वायरल मैसेज दरअसल सिर्फ एक स्कैम यानी फ्रॉड है। रिपोर्ट के मुताबिक मैसेज की पड़ताल के बाद पाया गया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और सरकारी ने इस तरह की कोई भी योजना फिलहाल नहीं चलाई हुई है। व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज को पूरी तरह से गलत बताते हुए साफ कर दिया गया है कि सरकार ने ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की है एजुकेशन मिनिस्ट्री लोगों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान करेगी।

education ministry giving laptop free for online study viral message is fake

न करें ऐसे मैसेज पर क्लिक

इस वायरल मैसेज को गलत बताते हुए चेतावनी दी जा रही है कि ऐसे मैसेज के जरिये लोगों को आसान शिकार बनाया जा रहा है ​और लिंक पर क्लिक करते ही लोगों की ​निजी जानकारी और बैंकिंग डिटेल्स इत्यादि को है​क किया जा सकता है। ऐसे मैसेज आम जनता को ठगकर उन्हें चूना लगा सकते हैं, इसलिए समझदारी इसी में ही न तो ऐसे मैसेज ओपन किए जाए और न ही किसी अन्य को आगे फॉरवर्ड किए जाएं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here