एक और Electric Car का प्राइस हुआ महंगा, सीधे 25000 रुपये बढ़ा दाम! क्या आने वाले हैं भारत में EV के बुरे दिन?

Join Us icon

सस्ते Electric Vehicles की राह तक रहे भारतीयों को पिछले हफ्ते एक बड़ा झटका लगा था। इंडिया में काफी पसंद की जा रही Electric Car Tata Nexon EV की कीमत में कंपनी ने सीधे 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए सभी मॉडल्स को महंगा कर दिया है। वहीं आज फिर से टाटा की ओर से खबर आई है कि कंपनी की एक और इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV का प्राइस भी 25 हजार रुपये बढ़ा दिया गया है। इस कार की कीमत में कंपनी की ओर से 2.09 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है और अब भारतीयों को इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा।

Tata Tigor EV Price in India

Tata Tigor EV XE मॉडल को कंपनी की ओर से पहले 11,99,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब प्राइस हाइक के बाद इस मॉडल का दाम बढ़कर 12,24,000 रुपये हो गया है। इसी तरह इस इलेक्ट्रिक कार के Tata Tigor EV XM मॉडल को पहले जहां 12,49,000 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था वहीं अब इसे खरीदने के लिए 12,74,000 रुपये की रकम चुकानी पड़ेगी। Tata Tigor EV XZ+ इस गाड़ी का सबसे बड़ा मॉडल है जो 12,99,000 लाख रुपये प्राइस पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अब कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद यह प्राइस बढ़कर 13,24,000 रुपये हो गया है।

What is Battery Swapping Policy know the benefit Electric Vehicle in India

Tata Nexon EV Price in India

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की भी बात करें तो 14.54 लाख रुपये वाले Tata Nexon XM मॉडल का प्राइस 14.29 लाख हो गया है। इसी तरह 15.7 लाख रुपये में आया Tata Nexon XZ+ मॉडल अब 15.95 लाख रुपये का तथा 16.7 लाख रुपये वाला Tata Nexon Dark XZ+ मॉडल अब 16.95 लाख रुपये का हो गया है। इस Electric Car के Tata Nexon XZ+ Lux मॉडल का प्राइस 16.29 लाख रुपये से बढ़कर 16.04 लाख रुपये तथा Tata Nexon Dark XZ+ Lux का दाम 16.9 लाख रुपये से बढ़कर अब 17.15 लाख रुपये का हो गया है। यह भी पढ़ें : क्या है Battery Swapping? कैसे यह तकनीक कई गुणा कम कर देगी इंडिया में Electric Vehicle का दाम! जानें डिटेल

Tata Tigor EV के फीचर्स

Tata Motors की यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसका पीक पावर आउटपुट 55 kW और पीक टॉर्क 170 Nm है। टाटा की यह कार 0 से 60 kmph की स्पीड मात्र 5.7 सेकेंड में हासिल कर लेती है। Tata Tigor EV में 26 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। टाटा की यह कार ARAI सर्टिफाइड है जो सिंगल चार्ज में 306 km की रेंज ऑफर करता है। वहीं Tata Nexon EV में 30.2 kWh का बैटरी पैक दिया है जिसे लेकर दावा है कि यह 312 km की रेंज ऑफ़र करती है।

Electric Car Tata Tigor EV Price hike in India Electric Vehicles

Tigor EV में दिया बैटरी पैक IP 67 रेटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही टाटा इस कार में दी बैटरी और मोटर में 8 साल और 160,000 KM तक की वारंटी ऑफर करता है। टाटा का कहना है कि यह कार ODB 64 टेस्ट स्टेंडर्ड के साथ आता है जो कि रियर क्रैश कॉम्पटिबल है। Tata Tigor EV को ग्लोबल NCAP में 4 स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है। नई Tigor EV इलेट्रिक कार में ग्लोबली एक्सेप्टेबल CCS2 चार्जिंग प्रोटोकॉल दिया गया है। यह फास्ट चार्ज के साथ साथ 15A प्लग पॉइंट स्लो चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here