Endefo ने लॉन्च किए सस्ते Earbuds और वायरलेस Power Bank, जानें क्या है कीमत

Join Us icon
Endefo launched ENBUDS TWS earbuds Series and Wireless Pro 10 power bank in india

Endefo ने अपनी ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (टीडब्ल्यूएस) श्रृंखला और एक वायरलेस पावरबैंक को भारत में लॉन्च किया है। नए एनबड्स में Enbuds Aero, Enbuds Opel और Enbuds Active Pro शामिल है। यह तीनों मॉडल शानदार ऑडियो अनुभव और कॉम्पैक्ट लुक से लैस हैं। इसके साथ ही Powerbank Pro 10 की खूबियां भी बजट में बढ़िया हैं। आइए, आगे विस्तार से कीमत और स्पेसिफिकेशंस जानते हैं।

Enbuds Aero ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस

Enbuds Aero ईयरबड्स में आकर्षक डिजाइन, बेहतर ऑडियो के लिए 13 मिमी ड्राइवर, बढ़िया कॉलिंग के लिए एआई ईएनसी माइक्रोफोन दिया गया है। इसमें आसान उपयोग के लिए स्मार्ट टच कंट्रोल की सुविधा भी है। परफॉरमेंस के लिए BT5616 चिपसेट और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 तकनीक मिल जाती है।
यह 35mAh बड्स और 280mAh केस के साथ 120 घंटे तक का स्टैंडबाय और 30 घंटे का म्यूजिक टाइम प्रदान करते हैं। चार्जिंग के लिए टाइप-सी के जरिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। सिरी और गूगल असिस्टेंट के साथ डिवाइस में टच कंट्रोल और पानी से बचाव वाली IPX5 रेटिंग दी गई है।

Enbuds Aero

Enbuds Opel ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस

Enbuds Opel ईयरबड्स 13 मिमी ड्राइवर और एआई एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन से लैस है। इनमें स्टीरियो साउंड तकनीक दी गई है जिससे ऑडियो एकदम स्पष्ट आता है। यानी गाने सुनने, गेम खलने या अन्य कोई भी ऑडियो के काम के दौरान स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।
डिवाइस में AB5656C चिपसेट और ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा है। आपको एक बड में 40mAh बैटरी और 400mAh चार्जिंग केस के साथ दी गई है। स्मार्ट टच कंट्रोल, हॉल सेंसर फंक्शन और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

Enbuds Active Pro ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस

आरामदायक फिट के लिए डिजाइन किए गए Enbuds Active Pro ईयरबड्स में शानदार ऑडियो के लिए 12 मिमी ड्राइवर है। यह BT5616 चिपसेट और ब्लूटूथ 5.0 तकनीक से लैस हैं।
डिवाइस में 120 घंटे तक स्टैंडबाय और 25 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिल जाता है। चार्जिंग के लिए टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें एक ओमनी डायरेक्शनल माइक, स्मार्ट टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट के साथ पानी से बचाव वाली IPX5 रेटिंग दी गई है।

Enbuds Wireless Powerbank Pro 10 के स्पेसिफिकेशंस

Enbuds Wireless Powerbank Pro 10 नाम से आए कॉम्पैक्ट पावर बैंक में सुरक्षित अटैचमेंट के लिए एक मजबूत चुंबक और टाइप-सी वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ डुअल सुविधा दी गई है। यह 10000mAh पावर के साथ आता है। इसमें 20W PD फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें शॉर्ट सर्किट, ओवर वोल्टेज, ओवर करंट और ओवर डिस्चार्ज के लिए मल्टी लेयर चिपसेट लगा है। यह स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच को चार्ज कर सकता है।

Endefo Earbuds और वायरलेस Power Bank की और उपलब्धता

  • एनबड्स एयरो भारत में 4,499 रुपये का है लेकिन लॉन्च ऑफर के साथ सीमित समय के लिए मात्र 1,249 रुपये में मिल रहा है।
  • एनबड्स ओपल की कीमत 3,999 रुपये है जिसे ऑफर के तहत 1,149 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि एनबड्स एक्टिव प्रो की कीमत इंडिया में 1,999 रुपये रखी गई है।
  • अगर वायरलेस पावरबैंक प्रो 10 की बात करें तो यह 3,999 रुपये का है जिसे ऑफर के बाद 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • यह सभी डिवाइस Endefo वेबसाइट और करीब 2,000 रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here