एक्सक्लूसिव : 13,999 रुपये में कल से बिकेगा 5,000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम वाला मोटो जी7 पावर

Join Us icon

लेनोवो अधिकृत मोटोरोला ने हाल ही में अपनी मोटो जी7 सीरीज़ के पर्दा उठाते हुए एक साथ चार नए फोन मोटो जी7, मोटो जी7 प्ले, मोटो जी7 प्लस और मोटो जी7 पावर लॉन्च किए थे। ये चारों फोन फिलहाल ब्राजील में ही सेल के लिए उपलब्ध हैं जो आने वाले दिनों में इंडिया समेत अन्या बाजारों में दस्तक देंगे। मोटोरोला द्वारा मोटो जी7 सीरीज़ भारत में लॉन्च किए जाने से पहले ही हमें मोटो जी7 पावर के इंडियन वेरिएंट और इसकी कीमत का जानकारी मिली है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार मोटो जी7 पावर भारत में 13,999 रुपये की कीमत पर कल यानि 15 फरवरी से ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मोटो जी7 पावर को भारत में फिलहाल 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। मोटो जी7 पावर भारत में 13,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि मोटोरोला ने अभी तक मोटो जी7 पावर की सेल को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं कि है लेकिन हमें मिली जानकारी के अनुसार मोटो जी7 पावर की सेल कल से ही शुरू हो जाएगी।

moto-g7-launch-3

मोटो जी7 पावर स्पेसिफिकेशन्स

मोटो जी7 सीरीज़ में मोटो जी7 पावर अपने नाम के अनुरूप ही पावरफुल बैटरी से लैस है। मोटो जी7 पावर में 5,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो जी7 पावर की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह 1520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.2-इंच की स्क्रीन सपोर्ट करता है।

28 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा रेडमी नोट 7, जानें पूरी डिटेल और स्पेसिफिकेशन्स

मोटो जी7 पावर को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है​ जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर रन करता है। 64जीबी मैमोरी के अलावा फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो मोटो जी7 पावर के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए मोटो जी7 पावर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

motorola moto g7 g7 power to launch in india q1 in hindi

मोटो जी7 पावर इंडिया कल से 13,999 रुपये की कीमत पर कल से सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। इस फोन को आफलाईन रिटले स्टोर्स के साथ ही आनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here