
Realme आने वाली 20 अगस्त को भारत में अपने नए डिवाईस लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस दिन Realme 5 सीरीज़ के दो नए फोन Realme 5 और Realme 5 Pro लॉन्च करेगी। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Realme 5 सीरीज़ का प्रोडक्ट पेज भी बनाया जा चुका है जिससे पता चला है कि ये दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। 91मोबाइल्स इन दोनों फोन से जुड़ी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पहले ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बता चुका है वहीं आज लॉन्च से पहले ही हम आपको Realme 5 और Realme 5 Pro की कीमत की जानकारी भी दे रहे हैं।
91मोबाइल्स को जानकारी मिली है कि Realme 5 सीरीज़ के बेस मॉडल को कंपनी की ओर से 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी की ओर से Realme 3 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था। Realme 5 की ही बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करेगा। इस फोन में एचडी+ रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले दी जाएगी। Realme 5 सीरीज़ के फोन 20 अगस्त को देश में लॉन्च कर दिए जाएंगे।
ऐसा होगा डिजाईन
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में सामने आया है कि Realme 5 सीरीज़ के स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 4 रियर कैमरा सेंसर्स दिखाए गए हैं जो वर्टिकल शेप में मौजूद है। कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट दी गई है। वहीं फोन के बैक पैनल पर ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है। बता दें कि फ्लिपकार्ट वेबपेज पर खुलासा हुआ है Realme 5 सीरीज़ में 119-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर, सुपर मैक्रो लेंस और डेफ्थ सेंसर भी शामिल रहेंगे।
फोन में होगा क्वॉड कैमरा
Realme 5 और Realme 5 Pro ये दोनों ही स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल कैमरा तकनीक से लैस नहीं होंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे। यानि दोनों ही फोन मॉडल में 4 रियर कैमरे दिए जाएंगे। Realme 5 में जहां 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया जाएगा वहीं Realme 5 Pro में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वॉड कैमरा दिया जाएगा।
Realme अपने आने वाले इस स्मार्टफोंस में काफी बदलाव करने वाली है। अभी तक जहां ‘वी’ शेप वाली नॉच पर फोन पेश करती आई है वहीं Realme 5 और Realme 5 Pro में नॉच पहले की अपेक्षा छोटी और ‘यू’ शेप वाली देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि Realme 5 Pro को कंपनी एमोलेड डिसप्ले के साथ लॉन्च करेगी। Realme 5 Pro में सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Realme X Pro
रियलमी अपने 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन दिवाली के आस-पास लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को Realme X Pro नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। Realme के अपकमिंग फोन में दुनिया का पहला 64एमपी वाला सैमसंग ISOCELL Bright GW1 सेंसर होगा।
इनपुट : केशव खेड़ा


















