Exclusive : Realme 8s होगा कंपनी का अगला 5G Phone फोन, कम कीमत में मिलेगी 8GB RAM और 64MP कैमरा

Join Us icon

Realme के बारे में इसी हफ्ते खबर सामने आई थी कि कंपनी अपनी ‘रियलमी 8’ सीरीज़ के नए मोबाइल फोंस पर काम कर रही है जिन्हें Realme 8i और Realme 8s नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। रियलमी ने हालांकि अभी तक इन दोनों ही स्मार्टफोंस के नाम और लॉन्च की पुष्टि नहीं की है लेकिन 91मोबाइल्स को फोन के बाजार में आने से पहले ही Realme 8s 5G Phone की एक्सक्लूसिव फोटो और स्पेसिफिकेशन्स प्राप्त हो गई है। रियलमी 8एस में MediaTek Dimensity 810 SoC, 8GB RAM, 64MP Rear और 16MP Selfie camera सहित 33W 5,000mAh battery देखने को मिलेगी।

Realme 8s की लुक व डिजाईन

रियलमी 8एस का डिजाईन भी काफी हद तक इस सीरीज़ के अन्य मोबाइल फोंस जैसा होगा। रियर पैनल की बात करें तो यहां उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक डिजाईनदार सर्किल मौजूद है। इस सेटअप के ठीक नीचे एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्लैश लाईट के साईड में ही कैमरा लेंस की डिटेल लिखी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है तथा नीचे की ओर वर्टिकल शेप में Realme की ब्रांडिंग दी गई है।

Realme 8s के बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और सिम स्लॉट दिया गया है तथा दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है ​जिसके दाईं ओर स्पीकर ग्रिल मौजूद है तथा बाईं ओर 3.5एमएम जैक दिया गया है। शेयर की गई फोटो में फोन का purple कलर ही दिखाया गया है। रियलमी 8एस के फ्रंट पैनल पर पंच होल डिसप्ले दी जाएगी या फिर वॉटरड्रॉप नॉच, यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है। यह भी पढ़ें : LG – Apple की डील हुई पक्की, चीनी कंपनियों पर भारी पड़ेगी यह दोस्ती, जानें क्या है पूरी कहानी

Realme 8s की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

रियलमी 8एस को कंपनी की ओर से 6.5 इंच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह नया रियलमी फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का डायमनसिटी 810 चिपसेट दिया जाएगा जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 6GB RAM और 8GB RAM के दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जाएगा जो 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

Exclusive Realme 8s 5g phone design specifications revealed with 64MP camera Dimensity 810 soc

ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करने वाले Realme 8s के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। लेकिन रियर कैमरा सेटअप में अन्य दो सेंसर्स कौन से होंगे, यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 8एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,000एमएएच की बैटरी से लैस किया जाएगा जो 33वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here