Facebook page कैसे बनाएं, जानें ये सिंपल तरीका

Join Us icon
Facebook page kaise banaye

फेसबुक पर अपना पर्सनल प्रोफाइल बनाने के अलावा, यहां पर फेसबुक ग्रुप्स और पेज (facebook page) बनाने की सुविधा भी मौजूद है। आमतौर पर फेसबुक पेज (facebook page) का उपयोग बिजनेस, ऑर्गेनाइजेशन या फिर पब्लिक फिगर के लोग खुद को शोकेस करने के लिए करते हैं। फेसबुक पर वैसे कोई भी अपना पेज क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन ऑर्गेनाइज, बिजनेस, ब्रांड या फिर पब्लिक फिगर से संबंधित पेज उससे जुड़े लोग ही बना सकते हैं। कुछ पेज और प्रोफाइल फेसबुक वेरिफाइड होते हैं, ताकि लोगों को पता चल सके कि पेज ओरिजिनल है। अगर आप भी पर्सनल या फिर बिजनेस के लिए फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं, तो जानें क्या है इसका तरीका (facebook page kaise banaye)?

फेसबुक पेज मोबाइल पर कैसे बनाएं

मोबाइल पर फेसबुक पेज (facebook page) क्रिएट करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले फेसबुक ऐप (Facebook app) को डिवाइस पर ओपन करें। अगर डिवाइस में यह ऐप नहीं है, तो इसे गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-2: फेसबुक ऐप में साइन-इन करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद मेन्यू ओपन हो जाएगा।
स्टेप-3: इसके बाद आप Pages वाले ऑप्शन पर टैप करें।

Facebook page kaise banaye

स्टेप-4: आपको टॉप लेफ्ट में Create का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।



स्टेप-5:
अब यहां पर पेज का नाम टाइप करें, फिर Next पर क्लिक करें।


स्टेप-6: आपका पेज किस कैटेगरी से संबंधित है, उस कैटेगरी को सर्च करें और सलेक्ट कर लें।
स्टेप-7: अब आप Create पर टैप करें। इसके बाद पेज की सेटिंग्स को पूरा करने के लिए Bio, कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन, लोकशन आदि को दर्ज करें।

स्टेप-8: आप चाहें, तो फेसबुक पेज को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। यहां प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो लगा सकते हैं।
स्टेप-9: पेज क्रिएट होने के बाद लोगों को अपने पेज पर इनवाइट करने के लिए Invite friends वाले ऑप्शन पर टैप करें। साथ ही, अगर आप फेसबुक पेज के लिए नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर प्रोफाइन पेज नोटिफिकेशन को टर्न ऑन करने के बाद Done पर टैप करें। इस तरह आप मोबाइल पर अपना फेसबुक पेज तैयार कर सकते हैं।

Facebook page कंप्यूटर पर कैसे बनाएं

कंप्यूटर पर फेसबुक पेज बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर https://www.facebook.com को ओपन करें। इसके बाद आपको यहां पर लॉगइन करना होगा।
स्टेप-2: आपको लेफ्ट साइड मेन्यू में नीचे की तरफ Pages का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।

Facebook page kaise banaye
स्टेप-3: यहां पर आपको Create new Page का विकल्प मिलेगा, क्लिक करें।

Facebook page kaise banaye

स्टेप-4:
अब आपको यहां पर पेज का नाम और Category सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-5: फिर Create Page पर क्लिक करें।
स्टेप-6: यदि पेज को कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो फिर Bio, प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो, कॉन्टैक्ट डिटेल आदि जोड़ सकते हैं।
Facebook page kaise banaye

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या फेसबुक बिजनेस पेज फ्री है?

हां, फेसबुक बिजनेस पेज क्रिएट करना पूरी तरह से फ्री है। हालांकि यदि आप पेज को प्रमोट करने के लिए एड कैंपेन चुनते हैं, तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा।

क्या फेसबुक बिजनेस पेज को पर्सनल अकाउंट से लिंक करना जरूरी है?

फेसबुक बिजनेस क्रिएट कनरे या फिर मैनेज करने के लिए आपके पास एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है, लेकिन फेसबुक पेज को पर्सनल अकाउंट से लिंक करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही, आप अपने पर्सनल पेज पर जो कुछ भी साझा करते हैं वह आपके बिजनेस पेज के साथ साझा नहीं किया जाता है।

मैं अपने बिजनेस के लिए फेसबुक अकाउंट कैसे बना सकता हूं?

आप वास्तव में अपने बिजनेस के लिए एक फेसबुक खाता नहीं बना सकते। याद रखने का एक अच्छा नियम यह है कि एक फेसबुक अकाउंट या प्रोफाइल एक व्यक्ति के लिए है और बिजनेस पेज एक व्यवसाय के लिए है। यदि आप अपना बिजनेस पेज सेट करने के लिए अपने व्यक्तिगत फेसबुक खाते का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक “डमी” खाता बना सकते हैं जिसका उपयोग आप केवल बिजनेस पेज को मैनेज करने के लिए करते हैं।

फेसबुक बिजनेस अकाउंट और फेसबुक पेज के बीच क्या अंतर है?

फेसबुक बिजनेस पेज बनाने के लिए पर्सनल फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता होती है। आप फेसबुक बिजनेस अकाउंट भी बना सकते हैं जिसका उपयोग केवल विज्ञापन के लिए किया जाता है। हालांकि प्रोफेशनल अकाउंट पर्सनल पेजों के साथ इंटरैक्ट नहीं कर सकते हैं, जिसका अर्थ यह होगा कि आपके पास अपने ग्राहकों के साथ संवाद करने की सीमित क्षमता होगी।

क्या मेरे फ्रेंड्स मेरा बिजनेस पेज देख सकते हैं?

सभी फेसबुक बिजनेस पेज सार्वजनिक हैं, जिसका अर्थ है कि कोई भी उन्हें देख सकता है।

क्या मैं पर्सनल अकाउंट के बिना फेसबुक बिजनेस पेज बना सकता हूं?

नहीं, आप पर्सनल फेसबुक अकाउंट के बिना फेसबुक बिजनेस पेज नहीं बना सकते। साइन-इन करने और बिजनेस पेज तक पहुंच पाने के लिए आपके पर्सनल अकाउंट की आवश्यकता होती है, लेकिन दोनों अलग-अलग हैं और एक पर आपके द्वारा पोस्ट की गई जानकारी दूसरे के साथ साझा नहीं की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here