यदि आप फेसबुक (Facebook) का उपयोग करते हैं और कंटेंट क्रिएटर्स हैं, तो यह आपके लिए कमाई का एक जरिया भी बन सकता है। वैसे, आज फेसबुक केवल सोशल मेल-जोल के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ही नहीं, बल्कि यह एक लाभदायक ऑनलाइन टूल भी है, जिसका फ्री में उपयोग किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर कमाई के लिए Monetization की सुविधा भी मौजूद है यानी आप क्वालिटी कंटेंट क्रिएट कर हर महीने अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको आगे बताते हैं आप भी फेसबुक से कैसे पैसे कमा सकते हैं (facebook se paise kaise kamaaye):
इस लेख में:
फेसबुक पर कमाई के लिए जरूरी पात्रता?
फेसबुक पर कमाई करने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स को निम्न मानदंडों का पालन करना होगा:
- फेसबुक की पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना।
- फेसबुक की कम्युनिटी स्टैंडर्ड का अनुपालन करना।
- इसकी सेवा की शर्तों का पालन करना।
- कंटेंट फेसबुक की मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप हों।
- मोनेटाइजेशन मेथड के आधार पर फॉलोअर्स और व्यूज की संख्या, साथ ही बिजनेस अकाउंट।
फेसबुक पर 10,000 views के लिए कितना पैसा मिलता है?
फेसबुक प्रत्येक 10,000 व्यूज के लिए अलग-अलग भुगतान करता है। यह आमतौर पर कंटेंट, लोकेशन और ऑडियंस एंगेजमेंट के आधार पर होता है। realsocialz.com के मुताबिक, अलग-अलग कैटेगरी के लिए औसत भुगतान कुछ इस तरह हैः
कैटेगरी | पेमेंट प्रति 10,000 व्यूज |
डीआईवाई ऐंड क्राफ्ट | $200 – $800 |
फैशन ऐंड ब्यूटी | $150 – $600 |
फूड ऐंड ड्रिंक | $100 – $500 |
फिटनेस ऐंड हेल्थ | $75 – $400 |
ट्रैवल ऐंड एडवेंचर | $50 – $300 |
लाइफस्टाइल और एंटरनेटनेंट कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स भी फेसबुक पर पैसा कमा सकते हैं। हालांकि कमाई को बढ़ाने के लिए हाई क्वालिटी वाला कंटेंट भी होना जरूरी है।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएं
जिन लोगों को वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग आदि चीजों की अच्छी समझ है, वे कंटेंट-आधारित फेसबुक पेज शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। आप फेसबुक पेज बनाकर भी कमाई कर सकते हैं। कंटेंट अच्छी होगी, तो फिर भरोसेमंद दर्शक वर्ग भी मिलेंगे, जिससे आप प्लेटफॉर्म पर और बाहर भी अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें, तो पेज या ग्रुप के माध्यम से प्रोडक्ट और सेवाओं को बेच सकते हैं या फिर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए भी इसकी मदद ले सकते हैं, जो लंबी अवधि में रेवेन्यू जेनरेट कर सकता है। फेसबुक पेज या ग्रुप बनाना पूरी तरह से मुफ्त है। फेसबुक पेज बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप-1: फेसबुक पर लॉगइन करें।
स्टेप-2: बायीं ओर ‘पेज’ पर क्लिक करें।
स्टेप-3: फिर Create new Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: आपको पेज का नाम और कैटेगरी सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-5: Create Page पर क्लिक करें।
स्टेप-6: अब आपको पेज का बायो, प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो आदि जोड़ना होगा।
स्टेप-7: Done पर क्लिक करें। इस तरह फेसबुक पर पेज तैयार कर सकते हैं।
फेसबुक पर वीडियो कंटेंट से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप फेसबुक पर वीडियो कंटेंट को अपलोड करना पसंद करते हैं, तो फिर इससे कमाई भी कर सकते हैं। क्रिएटर्स अपने फेसबुक वीडियो पर इन-स्ट्रीम ऐड (in-stream ads) करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। ये छोटे विज्ञापन होते हैं, जो आपके फेसबुक वीडियो को देखे जाने के दौरान चलाए जाते हैं।
फेसबुक इन-स्ट्रीम विज्ञापन 4 तरह के होते हैंः
प्री-रोल विज्ञापन: फेसबुक विज्ञापन जो आपका वीडियो शुरू होने से पहले चलते हैं।
मिड-रोल विज्ञापन: फेसबुक विज्ञापन जो आपके वीडियो के दौरान चलते हैं।
इमेज विज्ञापन: स्टैटिक फेसबुक विज्ञापन जो आपके वीडियो के नीचे दिखाई देते हैं।
पोस्ट-रोल विज्ञापन: फेसबुक विज्ञापन जो आपके वीडियो समाप्त होने के बाद दिखाई देते हैं।
फेसबुक इन-स्ट्रीम ऐड के लिए निम्न योग्यता होनी जरूरी हैः
- 10,000 पेज फॉलोअर्स।
- ऐसे वीडियो जो कम से कम एक मिनट लंबे हों।
- पिछले 60 दिनों में कम से कम 600000 मिनट का व्यू-टाइम।
- कम से कम 5 सक्रिय वीडियो।
फेसबुक वीडियो मोनेटाइजेशन रेट (Facebook video monetization rate) विज्ञापनदाता द्वारा ली जाने वाली लागत प्रति हजार (CPM) इंप्रेशन पर भी निर्भर करती है। आपकी आय इस बात पर निर्भर करती है कि आपको कितने व्यूज मिल रहे हैं और वीडियो को कहां स्ट्रीम किया जा रहा है।
Facebook पर in-stream ads को कैसे इनेबल करें
फेसबुक ऑटोमैटिक रूप से आपके वीडियो में विज्ञापन लगा सकता है। यदि आप अपना कुछ समय बचाना चाहते हैं, तो यह एक बढ़िया विकल्प है। Facebook पर in-stream ads को इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: इसके लिए आपको क्रिएटर स्टूडियो के ‘होम’ टैब से ‘वीडियो’ को चुनना होगा।
स्टेप-2: फिर अपना नया वीडियो अपलोड करें।
स्टेप-3: इसके बाद In-Stream Ads को चुनें।
स्टेप-4: वीडियो में खुद ad breaks लगाने के विकल्प हैं। शुरू करने के लिए बस क्रिएटर स्टूडियो के इन-स्ट्रीम ऐड सेक्शन में Choose Placements बॉक्स को चेक करें।
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाएं
फेसबुक मार्केटप्लेस पैसे कमाने का सबसे आसान और तेज तरीका है। सबसे अच्छी बात यह है कि विक्रेता के रूप में आपको किसी खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है।
यहां पर जिस प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसे लिस्टेड करने के लिए आपको बस फेसबुक मार्केटप्लेस पर जाना है और Create New Listing विकल्प पर टैप करना है। उसके बाद आपको केवल उस प्रोडक्ट की इमेज, डिटेल और कीमत की जानकारी दर्ज करनी होगी।
आपको बता दें कि फेसबुक मार्केटप्लेस निःशुल्क सुविधा है। आप अपने खुद के सोशल नेटवर्क के माध्यम से हजारों लोगों तक पहुंच सकते हैं, जबकि फेसबुक फ्रेंड्स को दूसरों को सूचित करने की सुविधा भी मिलती है कि आप क्या बेच रहे हैं।
फेसबुक पर Influencer बनकर पैसे कैसे कमाएं
फेसबुक से कमाई करने के लिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग (Influencer marketing) भी एक अच्छा तरीका है। चूंकि इन्फ्लुएंसर (Influencer) के पास फॉलोअर्स की संख्या अधिक होती है, इसलिए उनके माध्यम से कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती हैं।
आप भी इन्फ्लुएंसर बन कर कमाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी होगी। आमतौर पर इन्फ्लुएंसर ब्रांड के साझेदारी कर कमाई करते हैं, इसके लिए वे ब्रांड मैसेज और प्रोडक्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रचार करते हैं।
फेसबुक पर Affiliate मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं
Affiliate मार्केटिंग भी फेसबुक पर पैसे कमाने का एक तरीका है। इसके माध्यम से किसी व्यक्ति को ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट पर बिक्री के लिए कमीशन प्राप्त होता है। चूंकि फेसबुक पर यूजर्स की बहुत बड़ी संख्या है, इसलिए Affiliate marketing के लिए बेहतरीन जगह है। लोग फेसबुक पेज बना सकते हैं और व्यूअर को अपनी प्रोफाइल की ओर आकर्षित करने के लिए नियमित कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। एक बार जब आपके पास फॉलोअर्स की अच्छी संख्या हो जाए, तो आप ऑनलाइन डील, डिस्काउंट, वाउचर और बहुत कुछ का प्रचार करना शुरू कर सकते हैं।
Facebook पर कंटेंट को Monetize कैसे करें
यदि आप कंटेंट क्रिएटर्स हैं, तो यहां हमने कुछ तरीकों का जिक्र किया है, जिनसे फेसबुक पर कमाई कर सकते हैंः
ब्रांडों के साथ साझेदारी करें
यदि आप फेसबुक पर ब्रांडों के साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो फिर कमाई बढ़ सकती है। इसके लिए आपको पहले उनसे जुड़ना होगा। हालांकि ब्रांड को आकर्षित करने के लिए जरूरी है कि आपके पास पर्याप्त संख्या में फॉलोअर्स हों। कुछ ब्रांड आपको रेफरल के आधार पर भुगतान करेंगे, जबकि अन्य इस आधार पर भुगतान करेंगे कि आप कितने लोगों को उनके ब्रांड से प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं।
ब्रांड कोलेबोरेशन प्रोग्राम ज्वाइन करें
यदि आप फेसबुक के ऑफिशियल ब्रांड कोलेबोरेशन प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने फेसबुक पेज पर कम से कम 1,000 फॉलोअर्स होने चाहिए। इसके अलावा, आपको अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा करना होगा, जैसे कि पिछले दो महीनों में 15,000 पोस्ट इंगेजमेंट या 180,000 मिनट व्यूज टाइम होना जरूरी है।
इन-स्ट्रीम विज्ञापन
ये वे विज्ञापन हैं, जो या तो तब सामने आते हैं जब आप फेसबुक पर लाइव-स्ट्रीमिंग कर रहे होते हैं या जब कोई व्यूअर ऑन-डिमांड वीडियो देखता है। फेसबुक पर इस तरह से भुगतान प्राप्त करने के लिए आपको पिछले 60 दिनों में लगभग 600000 मिनट व्यूज टाइम चाहिए होगा।
फैन सब्सक्रिप्शन
फेसबुक के पास invite-only program है जो आपको खास कंटेंट, रियायती सेल और लाइव वीडियो जैसी चीजों के माध्यम से पैसा कमाने की सुविधा देता है। आपको इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करना होगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं?
फेसबुक क्रिएटर्स को महीने में एक बार 21 तारीख के आसपास भुगतान करता है। हालांकि लोकेशन यानी कंट्री के आधार पर तारीख भिन्न भी हो सकती है। भुगतान के पात्र होने के लिए क्रिएटर्स को न्यूनतम आय सीमा पूरी करनी होती है।
फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए कितने व्यूज की आवश्यकता होती है?
इन-स्ट्रीम विज्ञापनों के लिए भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आपको पिछले 60 दिनों में 600000 मिनट के व्यूज टाइम की आवश्यकता होगी।
फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए कितने फॉलोअर्स की जरूरत होती है?
फेसबुक कोलेबोरेशन प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कम से कम 1,000 फॉलोअर्स की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा, पिछले दो महीनों में 15,000 पोस्ट इंगेजमेंट या 180,000 व्यूज मिनट भी शामिल हैं।
फेसबुक 1,000 व्यूज के लिए कितना भुगतान करता है?
यदि आप फेसबुक पर मोनेजाइजेशन की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो आप प्रत्येक 1,000 व्यू पर $10 (करीब 833 रुपये) तक कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।
क्या फेसबुक रील्स के लिए भुगतान करता है?
हां, फेसबुक पर रील्स के जरिए भी आप कमाई कर सकते हैं। फेसबुक उन योग्य क्रिएटर्स को भुगतान करता है, जो 30-दिन की अवधि में अपनी रील्स के लिए 1000 व्यू प्राप्त करने में सफल रहते हैं।
क्या फेसबुक फॉलोअर्स के लिए भुगतान करता है?
नहीं, फेसबुक फॉलोअर्स के लिए भुगतान नहीं करता है, लेकिन हां, अच्छी संख्या में फॉलोअर्स होने से फेसबुक पर पैसा बनाया जा सकता है।
फेसबुक पर एवरेज एड सीपीसी (Cost-Per-Click) क्या है?
फेसबुक पर औसत Cost-Per-Click(सीपीसी) $0.80 से $0.94 के बीच होती है। यह आंकड़ा विज्ञापन कंटेंट और टार्गेट ऑडियंस जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर बदल सकता है।