Farzi Trailer हुआ आउट, 10 फरवरी को इस OTT पर होगी रिलीज

Join Us icon
Highlights

  • Farzi Web Series का ट्रेलर आउट हो गया है।
  • रोमांच और थ्रिलर से भरपूर Farzi Trailer को यहां देख सकते हैं।
  • फर्जी वेब सीरीज़ 10 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Shahid Kapoor पहली बार OTT Platform पर दस्तक देने जा रहे हैं। यह डिजिटल डेब्यू Farzi Web Series के साथ होगा। कुछ दिनों पहले ही फर्जी टीम की ओर से अनाउंस कर दिया गया था कि यह वेब सीरीज़ 10 फरवरी को ऑनलाइन रिलीज कर दी जाएगी। वहीं आज Farzi Trailer out हो गया है। रोमांच और थ्रिलर से भरपूर यह सीरीज़ Amazon Prime Video पर देखी जा सकेगी तथा इसका मजेदार ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं। इस वेब सीरीज़ का कुछ पहलू आपको सुपरहिट Money Heist वेब सीरीज़ की याद भी दिलाएगा।

Farzi Trailer out now where to watch Web Series and release date

Farzi वेब सीरीज़ की स्टोरी

ट्रेलर देखने के बाद कुछ हद तक फर्जी वेब सीरीज़ की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस सीरीज़ में मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो बेहद पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए वो और उनके दोस्त मिलकर नकली नोट छापने की धंधा शुरू कर देते हैं। इस टीम में शाहिद कपूर ही मेन किरदार हैं जो नकली नोट का डिजाईन करते हैं। उनके द्वारा बनाए गए नोट इतने परफेक्ट होते हैं कि हूबहू असली रुपये के नोटों में मेल खाते हैं।

Farzi Trailer out now where to watch Web Series and release date

इस गौरख धंधे की खबर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को लगती है जो किसी सुरक्षा विभाग में काम करते हैं। वहीं कहानी का इंटरेस्टिंग एंगल एक केके मेनन (Kay Kay Menon) हैं और शायद ये भी नकली नोट छापने के धंधे के पुराने खिलाड़ी है। यहां कहानी में मोड़ देखने को मिल सकता है और ‘जंगल का राजा, एक ही शेर’ वाले कॉन्सेप्ट से शाहिद और केके की भिड़ंत हो सकती है। वहीं विजय सेतुपति की टीम भी किस तरह क्रिमिनल्स तक पहुंचती है यह देखना भी रोचक होगा।

कब और कहां देख सकते हैं फर्जी वेब सीरीज़

Farzi Web Series आने वाली 10 फरवरी को Prime Video पर रिलीज होगी। इसे अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 10 फरवरी से ही देखा जा सकेगा। सीरीज़ निर्माताओं की ओर से एक ही साथ सीरीज़ के कई एपिसोड जारी कर दिए जाएंगे। लिहाजा आप फर्जी वेब सीरीज़ बिंज-वॉच (Binge-watching) भी कर सकते हैं। प्राइम वीडियो के हर तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान पर फर्जी वेब सीरीज़ को देखा जा सकेगा।

Farzi Trailer out now where to watch Web Series and release date

Farzi Web Series Cast

फर्जी वेब सीरीज़ के अन्य पहलुओं की बात करें तो इसका निर्माण प्राइम वीडियो के लिए ही The Family Man बनाने वाली Raj-DK (Raj Nidimoru और Krishna DK) की जोड़ी ने ही किया है। Crime और Thriller जॉनर की इस वेब सीरीज़ में Shahid Kapoor, Vijay Sethupathi और Kay Kay Menon के साथ ही Raashi Khanna, Regina Cassandra, Zakir Hussain, Bhuvan Arora, Amol Palekar और Kubbra Sait मुख्य किरदान में नज़र आएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here