आॅनर 9 लाइट की पहली झलक: इसके लुक पर ही मर मिटेंगे आप

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/Honor-9-Lite-first-impressions11.jpg

दिसंबर माह में ही आॅनर ने व्यू10 स्मार्टफोन को पेश किया था। दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ यह फोन देखने में भी काफी स्टाइलिश है। वहीं अब कंपनी के एक और फोन की चर्चा भारत जोरों पर है। हुआवई ब्रांड आॅनर 17 जनवरी को भारत में आॅनर 9 लाइट को पेश करने वाला है। संयोग से लॉन्च से पहले यह फोन हमारे पास भी उपलब्ध हुआ और बिना देर किए हम आपके लिए इस फोन की पहली झलक लेकर आए हैं।

डिजाइन
आॅनर 9 लाइट को देखने के बाद डिजाइन के बारे में आप जितनी बातें करेंगे वह कम है। फोन को फ्रंट ओर बैक ग्लास डिजाइन में पेश किया गया है। वहीं साइड पैनल मैटल का है। पहली झलक सैमसंग गैलेक्सी ए8+ की, कम कीमत में प्रीमियम लुक

कंपनी ने इसे फूल व्यू डिसप्ले के साथ पेश किया है ऐसे में स्क्रीन के नीचे कोई भी बटन नहीं है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले पैनल में दिया गया है। फोन की मोटाई मात्र 7.6 एमएम है और यह काफी स्लिक लगता है। छोटा और कॉम्पैट डिजाइन में पेश किया गया यह आसानी से आपके हाथेली में समा जाता है।

अक्सर ग्लास बैक पैनल वाले फोन में देखा गया है कि उंग्लियों के काफी निशान आते हैं। ऐसे में कपनी ने इसे एक विशेष प्राकार की कोटिंग के साथ पेश किया है तो उस निशान को काफी हद तक कम कर देता है। यह कोटिंग फ्रंट और बैक दोनों पैनल में किया गाया है और इसका असर आपको दिखई भी देगा। कुल मिलकार ​कहा जा सकता है कि डिजाइन बेहद ही शानदार है और यह एक बेस्ट लुकिंग फोन में से एक है। आॅनर व्यू10 पहली झलक: दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ शानदार लुक

डिसप्ले
आॅनर 9 लाइट में आपको 5.65—इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे 18:9 आसपेक्ट ​रेशियो के साथ पेश किया है। फोन को 1080 x 2160 एचडी+ स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। फोन की शुरुआत में हमें अच्छी लगी और अभी ज्यादा उपयोग नहीं किया है ऐसे में ज्यादा बातें नहीं कर सकते। कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास या फिर ड्रैगन ट्रेल कोटिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है। वनप्लस 5टी रिव्यू: यू ही नहीं कहते फ्लैगशिप किलर

हार्डवेयर
आॅनर 9 लाइट को कंपनी ने हुआवई के ही चिपसेट पर पेश किया है। यह फोन हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली—टी830 एमपी2 जीपीयू से लैस किया गया है।

यह फोन 3जीबी और 4जीबी मैमोरी वेरियंट के साथ उपलब्ध है और इसमें आपको 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। हालांकि फोन की मैमोरी एक्सपेंडेबल है लेकिन इसका दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां आप सिम और माइक्रोएसडी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं।


कैमरा

हुआवई ने कुछ माह पहले आॅनर 9आई को पेश किया था जिसमें चार कैमरे उपलब्ध थे। वहीं आॅनर 9 लाइट को भी कंपनी ने चार कैमरा आॅप्शन के साथ पेश किया है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी उपलब्ध है। आप दोनों कैमरा सेटअप से पोर्ट्रेट मोड में तस्वीरें ले पाएंगे।

पिछले हिस्से पर एक एलईडी फ्लैश है और फ्रंट पैनल पर सॉफ्ट सेल्फी फ्लैश दिया गया है। वहीं मेन कैमरे के साथ आपको प्रो मोड जैसे विकल्प दिए गए हैं और आप मैनुअली अपर्चर और शटर को कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि पिक्चर क्वालिटी के बारे में हम आपको रिव्यू में दौरान जानकारी देंगे।

सॉफ्टवेयर
आॅनर का यह फोन इमोशन यूआई 8.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 नुगट आधारित है। इसमें होम पैनल पर ही आपको एप्स देखने को मिलेंगे। हुआवई शेयर और मिरर जैसे आॅप्शन मिलेंगे। फोन में टूल्स के अंदर मिरर ऐप है जो आपके लिए आइने का काम करेगा। इसे आॅन करते ही फ्रंट कैमरा एक्टिव हो जाता है और आप वहीं सज संवर सकते हैं। इसे जूम किया जा सकता है और ब्राइटनेस भी बढ़ा सकते हैं।

पावर बैकअप
आॅनर 9 लाइट में आपको 3,000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने बेहतर बैटरी बैकअप का दावा किया है।

कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में आपको 4जी वोएलइटीई के साथ वाईफाई सपोर्ट मिलेगा। वहीं कंपनी ने इसे माइक्रो यूएसबी 2.0 से लैस किया है।


कीमत
हालांकि अब तक कंपनी ने कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि इसे 15,000—17,000 रुपये के बीच पेश किया जाएगा।