मिड रेंज बजट में आॅनर 9आई और आॅनर 7एक्स की सफलता के बाद हुआवई के सब ब्रांड आॅनर ने अब अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ में भी ऐज टू ऐज डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन व्यू 10 को पेश किया है। हालांकि यह फोन भारत में अगले माह से सेल के लिए उपलब्ध होगा लेकिन इससे पहले ही यह फोन हमारे पास उपलब्ध हो गया। हालांकि हमने फोन का रिव्यू अभी नहीं किया है लेकिन पहली झलक आप देख सकते हैं। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन कैसा होगा।
डिजाइन
आॅनर व्यू 10 एक स्मार्ट लुक वाला फोन है। हालांकि कुछ हद तक यह आॅनर 8 प्रो की याद दिलाता है लेकिन पुराने मॉडल की तुलना में ये थोड़ा स्लिम होने की वजह से आपको और भी बेहतर ग्रिप देता है। फोन फुल मेटल बॉडी का बना है, एंटीना बैंड्स आई फोन की तरह ऊपर और नीचे की तरफ दिए गए हैं। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि फुल विज़न डिसप्ले होने के बावजूद भी इसका फिंगर प्रिंट सेंसर फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के नीचे ही दिया गया है। गूगल पिक्सल 2 रिव्यू: छोटा डिसप्ले, बड़ा परफॉर्मेंस
हालांकि हमेशा की तरह इसका कैमरा बहार की तरफ निकला हुआ है जिसपर स्क्रैचेस पड़ने के आसार हैं। फोन के दाएं पैनल में आपको वॉल्यूम और पावर बैटन मिलेगा जबकि बाएं पैनले में सिम सलॉट है। इसी में माइक्रोएसडी कार्ड की भी व्यवस्था है।
फोन में नीचे की ओर आपको लाउडस्पीकर, टाइप सी चार्जर और 3.5एमएमए आॅडियो जैक मिलेगा। वहीं उपरी पैनल में इंन्फ्रारेडपोर्ट और सेकेंडरी माइक दिया गया है जो न्वाइस कैंशलेशन के काम में आता है।
डिसप्ले
आॅनर व्यू 10 में आपको 5.99—इंच की फुलएचडी+ फुल विज़न स्क्रीन मिलेगी।इसकी बड़ी स्क्रीन साइज ज़्यादा गेमिंग और वीडियोज़ देखने वालों के लिए काफी अच्छी कही जाएगी। यही नहीं आप इससे तेज़ धूप में भी आसानी से देख सकते हैं और फोन का टच रिस्पॉन्स भी काफी स्मूथ है। शुरुआत में तो टच अहसास भी बेहतरीन लगा।
हार्डवेयर
आॅनर व्यू 10 को कंपनी ने खुद के किरीन 970 चिपसेट पर पेश किया है। यह हाई एंड चिपसेट है जिसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 के बराबर का माना जाता है। इस फोन में 2.4गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही साथ इसमें 6 जीबी की रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है लेकिन दूसरा सिम हाइब्रीड है जहां आप सिम या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर पाएंगे।
अभी हमने कुछ दिन ही इस फोन का उपयोग किया है। ऐसे में फिलहाल हम परफॉर्मेंंस के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते। जानें असूस जेनफोन 3 मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में कौन सा फोन है बेहतर?
पावर बैकअप
इसमें आपको 3,750एमएएच की बैटरी मिलती है जो की कंपनी के अनुसार मात्र 30 मिनट में 58प्रतिशत चार्ज होने में सक्षम है।
सॉफ्टवेयर
हमेशा की तरह आॅनर के इस फोन में भी आपको इएमयूआई दिया है जो की एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम नुगट पर उपलब्ध है। इस फोन में आपको कईं सारे सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलेंगे। जैसे की मोशन कण्ट्रोल, वॉइस कण्ट्रोल, फेस रेकॉग्नीशन और ड्यूल एप्प्स। इसके अलावा भी काफी कुछ देखने को मिलेगा।
कैमरा
हुआवे के लगभग सभी फोन्स अच्छी फोटोग्राफी के लिए जाने गए हैं और इसलिए कंपनी ने इसमें भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की है। आॅनर व्यू 10 में दिया है 16-मेगापिक्सल + 20मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में एक सेंसर का अपर्चर एफ/1.8 वाला है जो अंधेरे में भी अच्छी फोटो क्लिक करने का भरोसा देता है। कैमरा प्लेसमेंट भी आईफोन की तरह बिल्कुल कोने में है।
इसके फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया है जिसमें पोर्ट्रेट मोड और मूविंग पिक्चर जैसे विकल्प मिल जाते हैं। सेल्फी कैमरा ईयरपीस के बगल में दिया गया है जो व्हाड एंगल फोटो लेने में सक्षम है। हालांकि फिलहाल फोटो क्वालिटी के बारे में कमेंट करना जल्दबाजी होगी। आॅनर 7एक्स: एक आॅलराउंडर फोन
कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में आपको 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, जाइरोस्कोप सेंसर और ओटीजी भी है।
कीमत
फिलहाल कंपनी ने कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है कि आॅनर द्वारा इसे 8 प्रो मॉडल के ही प्रइस में पेश किया जा सकता है।