फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल: बड़ी स्क्रीन वाले महेंगे स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं बेहद सस्ते

Join Us icon

फेस्टिव सीजन को देखते हुए अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी फेस्टिवल सेल शुरू कर दी है। अमेजन इंडिया पर ग्रेड इंडियन सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल का आगाज आज से हो गया है। अमेजन प्राइम मेंबर्स और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए बिग बिलियन डे सेल शुरु हो चुकी है। इसके अलावा आम ग्राहकों के लिए सेल की शुरुआत 29 सितंबर यानी आज रात 12 बजे से होगी जाएगी।

सेल में ये दोनों ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को बंपर छूट और बेस्ट डील्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराने वाली हैं। अगर आप भी पिछले कुछ समय से कोई नया गैजेट लेने की सोच रहे हैं और आपको इसी सेल का इंतजार था तो आप 4 अक्टूबर तक अपने पसंदीदा प्रॉडक्ट्स को छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां हम आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर हो रही सेल्स में स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली शानदार डील्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह टीवी शानदारी डील्स के साथ ही बड़ी स्क्रीन से लैस हैं।

Thomson Tv

आप इस सेल में 32-इंच के HD टीवी को महज 7,000 रुपए से कम में भी खरीद सकते हैं। दरअसल, 8,999 रुपए की कीमत में फ्लिपकार्ट पर सेल किए जाने वाले थॉमसन के 32TM3290 टीवी को सिर्फ 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। 32-इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस टीवी में HD रेडी पैनल मौजूद है।
thomson-49-oath-9000-display

Mi Tv

इसके अलावा 14,999 रुपए की कीमत में आने वाले इस टीवी को सेल में 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। शाओमी ने इंडिया में कम कीमत में बेस्ट डिजाइन के साथ स्मार्ट टीवी पेश करने की शुरुआत की थी। हालांकि, इससे पहले भी कई और कंपनियां हैं जो कम कीमत में बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करा रही हैं। यह टीवी फ्लिपकार्ट पर

सैमसंग 40 इंच स्मार्ट टीवी

लाइव कास्ट और स्क्रीन मिररिंग फीचर के साथ आने वाले 40-इंच के सैमसंग टीवी को सेल में 26,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, सेल से पहले यह टीवी 33,900 रुपए में सेल किया जाएगा।
samsung-tv
TCL 4-इंच फुल एचडी एलईडी टीवी

अगर आप कम कीमत में एक एलईडी टीवी की तलाश कर रहे हैं तो TCL इस सेल में फ्लिपकार्ट पर 40-इंच वाले फुल एचडी एलईडी (TV 40S62FS) स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं। सेल के दौरान यह टीवी 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इस टीवी की असली कीमत 28,999 रुपए है।

Samsung Frame TV

Samsung Frame TV पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इस फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी को QLED पैनल के साथ 84,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसकी असली कीमत 1,19,999 रुपए है।

ऑफर्स

बिग बिलियन डेज में फ्लिपकार्ट की ओर से Axis बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले खरीदारों को 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक को-ब्रांड कस्टमर्स के लिए 5 फीसदी अनिलिमिटेड कैशबैक भी उपलब्ध है। इस सेल में फ्लिपकार्ट पेलेटर से लेकर डेबिट कार्ड EMI, दिग्गज बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI भी दी जा रही है।

अगर बात करें ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की तो इसमें डेबिट/क्रेडिट कार्ड और बजाज फि‍नसर्व कार्ड पर नो-कॉस्‍ट EMI, SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्‍टैंट डिस्काउंट+ बोनस ऑफर, एक्‍सचेंज ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा अमेजन पे और ICICI बैंक क्रेटिड कार्ड पर अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वॉइंट और डॉमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग्स पर 2500 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here