फ्लिपकार्ट सेल पर सस्ते मिल रहे स्मार्ट टीवी

Join Us icon
Highlights

  • 16 दिसंबर से Flipkart Big Saving Day Sale की शुरुआत हो चुकी है।
  • यह सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगी।
  • सेल में Blaupunkt Android TV के कई मॉडल्स को सस्ते खरीद सकेंगे।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की Flipkart Big Saving Day Sale शुरू हो चुकी है। यह सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाली है। वहीं, इस सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, अगर आप इस सेल के दौरान एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं त आपको बता दें कि जर्मन ब्रांड Blaupunkt के एंड्रॉयड टीवी के कई मॉडल्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। ग्राहक सिर्फ 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं। आइए आगे आपको सभी मॉडल्स की डिस्काउंटेड कीमत की जानकारी देते हैं।

सेल में मिलेंगे ये लाभ

ई-कॉमर्स साइट पर Blaupunkt की ओर से सेल में स्मार्ट टीवी पर पूरे 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से खरीदारी करने पर 5 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है।

Blaupunkt Cybersound LED Smart TV Sale

  1. फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डे सेल में Blaupunkt Cybersound सीरीज के 32 इंच टीवी को 10 हजार रुपये से कम यानी 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  2. इसके अलावा 40 इंच वाले मॉडल की बिक्री इस सले में 16,999 रुपये में होगी। वहीं 42 इंच के 4K मॉडल को 15,999 रुपये और 43 इंच वाले अल्ट्रा एचडी मॉडल को 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।

इन मॉडल पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

  1. Blaupunkt स्मार्ट टीवी के 55-इंच वेरिएंट को 40,999 रुपये, 50-इंच वेरिएंट को 35,999 रुपये और 65-इंच वेरिएंट को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  2. साथ ही कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए 75 इंच के QLED स्मार्टटीवी को सेल में 84,999 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है।

बता दें कि स्मार्ट टीवी के साथ 60 वॉट स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, गूगल टीवी में 360 डिग्री सराउंड साउंड का सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ वॉयस कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है।

साथ ही ग्राहकों को 42 इंच (HD LED Smart Android TV) वाले इस टीवी की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here