Gizmore Glow Z रिव्यू : बजट सेगमेंट में सबसे पावरफुल ऑप्शन

Join Us icon

Gizmore पिछले काफी समय से इंडियन गैजेट्स मार्केट में काफी एग्रीसिव है। कंपनी नियमित अंतराल में अपने नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं, जिसमें Gizmore Glow Z स्मार्टवॉच भी शामिल है। यह स्मार्टवॉच बजट सेगमेंट में प्रीमियम लुक और फीचर्स के साथ आती है। इस वॉच में कंपनी ने AMOLED डिसप्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, मैटल डायल और कई सारे हेल्थ ट्रैकर दिए हैं। यहां हम आपको गिजमोर की यह बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच का रिव्यू लेकर आए हैं।

Gizmore Glow Z : रिव्यू
खूबियांखामियां
  1. अट्रैक्टिव डिजाइन
  2. स्पोर्टी लुक
  3. दमदार बिल्ड
  1. हेल्थ सेंसर
  2. चार्जिंग टाइम
  3. स्पीकर

Gizmore Glow Z: डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी

Gizmore Glow Z स्मार्टफोन को देखने से लगता है कि यह प्रीमियम क्वालिटी की है, लेकिन यह बजट सेग्मेंट में पेश की गई है। कंपनी ने इस वॉच को सिर्फ 1,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।

वॉच के बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने हाई क्वालिटी मैटल का इस्तेमाल किया है। इसका डायल स्लिम बॉडी के साथ आता है। इसके साथ सिलिकन स्ट्रैप कलाई में कंफर्टेबल होने के साथ जबरदस्त लुक ऑफर करते हैं। इस वॉच के फ्रंट ऐज कर्वी शेप के हैं तो स्मूथ और एलिगेंट दिखती हैं।

Gizmore Glow Z : फीचर्स

डिसप्ले : गिजमोर की लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की बड़ी HD डिसप्ले दिया गया है, जो AMOLED पैनल है और ऑल्वेज-ऑन-डिसप्ले (AOD) सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही वॉच की डिसप्ले की ब्राइटनेस की बात करें तो यह इंडोर हो या आउटडोर आपको निराश नहीं करती है। इसके साथ ही कलर्स भी काफी वाइब्रेंट हैं।

कनेक्टिविटी और कॉलिंग : Gizmore Glow Z को कंपनी ने ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ पेश किया है। इस वॉच से आप कॉल लगाने के साथ-साथ कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। वॉच में दिए इन-बिल्ट स्पीकर और माइक की मदद से हैंड्सफ्री कॉलिंग कर सकते हैं। गिजमोर की इस स्मार्टवॉच की कॉलिंग क्वालिटी शानदार है। गिजमोर पिछले स्मार्टवॉच से इसके माइक्रोफोन में कंपनी ने काफी सुधार किया है।

इस वॉच के स्पीकर की बात करें तो कॉलिंग हो या म्यूजिक इसकी क्वालिटी डिसेंट है। साउंड आउटपुट इंडोर में तो बेहतर है, लेकिन आउटडोर या फिर थोड़े भी शोर-गुल में साउंड दब जाता है। गिजमोर ने जिस बजट में इस वॉच को लॉन्च किया है। ऐसे में यह ठीक हैं। लेकिन हमें उम्मीद है कि कंपनी आगे भी फीचर्स और हार्डवेयर को अपडेट करती रहेगी।

IP67 रेटिंग : Gizmore की लेटेस्ट Glow Z स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है, जो इस वॉच को पानी और धूल से सुरक्षित रखती हैं। यानी इसे आप बेफिक्र होकर आउटडोर-इंडोर वर्कआउट के दौरान पहन सकते हैं।

स्पोर्ट्स और हेल्थ : यह वॉच मल्टीपल सपोर्ट्स जैसे वॉकिंग, रनिंग, हाइकिंग, साइक्लिंग, बास्केटबॉ, स्वीमिंग, योगा और दूसरे एक्टिविटीज सपोर्ट करती है। इसके साथ ही वॉच में कई सारे हेल्थ ट्रेकिंग सेंसर जैसे SpO2, हार्ट रेट, पल्स मॉनीटर, स्लीप ट्रैकर मिलते हैं।

ये सेंसर कई बार डेटा कलेक्ट करने में समय लेते हैं। इसके साथ कई बार काफी इंतजार करना पड़ता है। हेल्थ सेंसर को थोड़ा बेहतर तरीके से ऑप्टमाइज किया जा सकता है। इस डेटा को स्मार्टवॉच में भी एक्सेस किया जा सकता है।

ऐप एक्सपीरियंस : Gizmore की स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करने किए FitCloudPro App को फोन में इंस्टॉल करना होता है। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इस ऐप से आप अपने हेल्थ डाटा को गूगल फिट और हेल्थ कनेक्ट पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

यूजर इंटरफेस : वॉच के यूजर इंटरफेस की बात करें तो यह काफी बेहतर हैं। वॉच की स्क्रीन में काफी सारे स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही वॉच में म्यूजिक कंट्रोल, कॉल डायल, ब्राइटनेस, टॉर्च और दूसरे कंट्रोल मिलते हैं। कंपनी ने वॉच को जिस प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है, ऐसे में यह काफी शानदार हैं। Gizmore Glow Z वॉच में कंपनी ने कई सारे वॉचफेस का सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही यूजर्स अपनी पसंद के मुताबिक वॉचफेस को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ : सिंगल चार्ज में Gizmore Glow Z स्मार्टवॉच 12 से 13 दिनों का बैटरी बैकअप ऑफर करती है। हालांकि इस दौरान वॉच को सामान्य तौर पर इस्तेमाल किया था। वहीं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के दौरान यह वॉच करीब 5 दिनों का बैकअप ऑफर करती है। गिजमोर की यह वॉच करीब 3 घंटे की चार्ज में फुल चार्ज हो जाती है। वॉच के साथ कंपनी ने मैग्नेटिक पिन चार्जर दिया है।

Gizmore Glow Z : रिव्यू वर्टिक्ट

Gizmore Glow Z के प्राइस सेगमेंट को देखें तो यह पैसा वसूल स्मार्टवॉच है। इसमें आपको शानदार AMOLED डिसप्ले मिलता है जो इस इस प्राइस सेगमेंट की वॉच में आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। इसके साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग, फिटनेस और हेल्थ फीचर्स इस वॉच को बेहतर ऑप्शन बनाते हैं। बात करें बैटरी की तो यह भी काफी संतोषजनक है। अगर आपको बजट लिमिटेड हैं तो Gizmore Glow Z आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती हैं, जो कम पैसों में आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स ऑफर करती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here