Glance की बड़ी तैयारी, 22 मई को हो सकती है AI से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट

Join Us icon

भारत की डिजिटल टेक इंडस्ट्री में एक बड़ा धमाका होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, Glance 22 मई को एक एक्सक्लूसिव इनवाइट-ओनली डिनर इवेंट होस्ट करने जा रही है, जहां कंपनी अब तक की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी इनोवेशन से पर्दा उठा सकती है। यह इवेंट InMobi और Glance के फाउंडर नवीन तिवारी की मेजबानी में आयोजित होगा और इसमें देश के बड़े टेक लीडर्स और इन्वेस्टर्स को बुलाया गया है।

AI टेक्नोलॉजी पर हो सकता है फोकस

हालांकि Glance ने अभी तक इस इवेंट के एजेंडे को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस दौरान एक AI-पावर्ड कंज्यूमर टेक प्रोडक्ट का प्रीव्यू दिखा सकती है। यह प्रोडक्ट संभवतः Google के साथ इस साल की शुरुआत में हुई साझेदारी का हिस्सा हो सकता है, जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर AI-आधारित स्मार्ट डिस्प्ले एक्सपीरियंस विकसित कर रही हैं।

इस ईवेंट में Glance और Google Cloud की साझेदारी से विकसित ‘Glance AI’ प्लेटफ़ॉर्म का आधिकारिक लॉन्च हो सकता है, जो स्मार्टफोन लॉक स्क्रीन और टीवी एंबियंट डिस्प्ले पर जनरेटिव AI अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ ही AI-पावर्ड शॉपिंग फीचर, नई Glance AI ऐप और AI-इनेबल्ड टीवी डिस्प्ले को भी प्रदर्शित किया जा सकता है।

Glance और Google की AI साझेदारी

कुछ समय पहले Glance और Google Cloud ने एक अहम साझेदारी की थी जिसके तहत स्मार्टफोन लॉक स्क्रीन और टीवी डिस्प्ले के लिए जनरेटिव AI आधारित कंज्यूमर एक्सपीरियंस विकसित किया जाएगा। इस तकनीक के जरिए यूजर्स को उनकी जरूरतों के हिसाब से पर्सनलाइज्ड और इंटेलिजेंट कंटेंट मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Glance एक नया AI-बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म ‘Glance AI’ पेश करने की तैयारी में है जो इमर्सिव डिस्कवरी एक्सपीरियंस देगा।

क्या है Glance?

Glance एक AI-संचालित लॉक स्क्रीन प्लेटफ़ॉर्म है जो वर्तमान में 450 मिलियन से ज्यादा एंड्रॉइड फोंस में एक्टिव है। भारत समेत कई देशों में इसके 300 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को कस्टमाइज्ड समाचार, एंटरटेनमेंट, गेम्स और शॉपिंग कंटेंट उपलब्ध कराता है। Glance, InMobi का हिस्सा है और Samsung, Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स में पहले से इसका इस्तेमाल हो चुका है।

2028 तक 1 अरब स्क्रीन का लक्ष्य

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए Glance और InMobi के फाउंडर नवीन तिवारी ने कहा था कि उनका लक्ष्य 2028 तक 1 अरब स्क्रीन तक पहुंचना और दुनिया का सबसे बड़ा कंज्यूमर टेक प्लेटफ़ॉर्म बनना है। वहीं Google Cloud के सीईओ थॉमस कुरियन ने भी इस सहयोग को भविष्य के डिजिटल अनुभव को रीडिफाइन करने वाला करार दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस ईवेंट में कई टॉप लीडर्स हिस्सा लेंगे जिनमें नंदन निलेकणी, भाविश अग्रवाल, निखिल कामत, हरी मेनन, आदित पलिचा, रवि वेंकटरमण, श्रीधर वेंबू, उमंग बेदी, निवृति राय और कुणाल शाह जैसे नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह इवेंट Glance की सबसे बड़ी तकनीकी छलांग का गवाह बन सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here