
टेक दिग्गज Google न सिर्फ इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ बल्कि साथ ही एंडरॉयड स्मार्टफोंस का भी किंग है। गूगल हर साल एंडरॉयड यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया तोहफा लेकर आता है। एंडरॉयड का नया वर्ज़न हो या किसी भी तरह की कोई नई अपडेट, गूगल हर वर्ष कोई तकनीक को नया आयाम देता है। इसी कड़ी को आज आगे बढ़ाने को वक्त आ गया है। गूगल आज एक बार फिर से Google I/O 2019 का आयोजन करने जा रहा है जहां टेक और स्मार्टफोन जगत से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की जाएंगी।
Google I/O 2019 लाईव
गूगल का यह बड़ा ईवेंट आज अमेरिका के सेन फ्रांस्सिको में आयोजित होने वाला है। Google I/O 2019 के ईवेंट को पूरी दुनिया में लोग देख सके इसके लिए कंपनी अपने ईवेंट को इंटरनेट पर लाईव दिखाने वाली है। सेन फ्रांस्सिको में Google I/O 2019 की शुरूआत आज यानि 7 मई की सुबह 10 बजे की जाएगी। भारतीय समयानुसार यह वक्त रात के 10 बजकर 30 मिनट पर होगा। इंडिया में आज रात Google I/O 2019 को लाईव देखा जा सकेगा।
गूगल डेवलेपर्स के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर Google I/O 2019 लाईव स्ट्रीम के जरिये देखा जा सकता है :
ये होंगी घोषणाएं
यूं तो गूगल हर साल स्मार्टफोन और तकनीक की दुनिया में कुछ नया ही लेकर आती है। इस बार भी कंपनी सिर्फ नए सॉफ्टवेयर या नई अपडेट ही नहीं बल्कि नए स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार आज Google I/O 2019 ईवेंट में पिक्सल सीरीज़ के मीड बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इनमें Pixel 3a और Pixel 3a XL शामिल होंगे।
इसी तरह स्मार्टफोंस के अलावा गूगल की ओर से एंडरॉयड के नए आपरेटिंग सिस्टम को भी आफिशियल किया जाएगा। गूगल पहले ही इस नए एंडरॉयड ओएस को Android Q नाम के साथ पेश कर चुकी है। वहीं आज इस नए एंडरॉयड के नाम की घोषणा भी की जी सकती है। इसके साथ ही Google Assistant और गूगल के Wear OS को भी टेक जगत के सामने पेश किया जा सकता है।
Google I/O 2019 के पूरे ईवेंट का फॉलो करने और सभी अपडेट्स को जानने के लिए यहां क्लिक करें










