Google Pixel 7A vs OnePlus 11R : गूगल या वनप्लस जानें कौन सा स्मार्टफोन है दमदार

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/05/google-pixel-7a-vs-oneplus-11r.jpg

गूगल ने अपना लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन Pixel 7A को लॉन्च कर दिया है। गूगल का यह फोन प्रिमियम मिड रेंज का स्मार्टफोन है जिसकी मार्केट में सीधी टक्कर OnePlus 11R से होनी है। गूगल का लेटेस्ट Pixel स्मार्टफोन OLED डिसप्ले, 64MP डुअल कैमरा, कई मजेदार कैमरा फीचर्स, दमदार के साथ आता है। बात करें OnePlus 11R की तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ आता है। यहां इस आर्टिकल में हम आपको Google Pixel 7A और OnePlus 11R स्मार्टफोन को कंपेयर कर बताएंगे कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा दमदार है।

Google Pixel 7A vs OnePlus 11R : कीमत और कलर ऑप्शन

Google Pixel 7A vs OnePlus 11R : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिसप्ले

Google Pixel 7a स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच का FHD+ OLED डिसप्ले दिया गया है। गूगल के लेटेस्ट फोन की। डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर, ऑलवेज ऑन डिसप्ले और नॉऊ प्लेइंग फीचर्स, HDR और हाई ब्राइटनेस मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। वहीं OnePlus 11R स्मार्टफोन में 6.74-इंच का P3 10-bit कर्व AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1.5K है। इस फोन का रेजलूशन 40, 60, 90, और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें कर्व्ड पैनल दिया गया है।

प्रोसेसर

लेटेस्ट Pixel 7a स्मार्टफोन में कंपनी इन-होम Tensor G2 चिपसेट और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दी गई हैं। OnePlus 11R स्मार्टफोन को Qualcomm के सबसे पॉपुलर फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।

रैम और स्टोरेज

गूगल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन को 8GB की LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मार्केट में लाया गया है। बात करें OnePlus 11R की तो यह दो रैम वेरिएंट में आता है। फोन 8GB LPDDR5X RAM के साथ 128GB UFS3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

गूगल Pixel 7a स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। गूगल का कहना है कि इस फोन 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा। वनप्लस का यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर रन करता है।

बैटरी और चार्जिंग

गूगल के इस फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qi वायरलैस चार्जिंग के साथ आता है। बात करें OnePlus 11R स्मार्टफोन की तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा

फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP है, जिसका अपर्चर f/1.89, फील्ड ऑफ व्यू 80-डिग्री और 8x तक का सुपर रेजलूशन जूम है। सेकेंडरी कैमरा 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 13MP का कैमरा है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Pixel 7a में फोटो अनबर्लर, मैजिक इरेजर, नाइट साइट, लॉन्ग एक्सपोजर, रियल टोन, फेस अनबर्लर, पैनोरमा, मैनुअल व्हाइट बैलेंसिंग, टॉप शॉट, पोर्टेट मोड, सुपर रेजलुशन जूम सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 11R स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर है, जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन के प्राइमरी कैमरा Hasselblad ने ट्यून किए हैं।

कैनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

गूगल का यह फोन Pixel 7a स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट चार्जिंग दिया गया है। Pixel 7a स्मार्टफोन के साइज की बात करें तो 9mm X 152mm x 72.9mm और वजन 193.5 ग्राम है। फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, 2 माइक्रोफोन, IP76 रेटिंग दिया गया है।

बात करें OnePlus 11R स्मार्टफोन में 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के साइज की बात करें तो 163.1×74.1×8.53mm और वजन 205 ग्राम है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Dolby Atmos, और अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।