Google Pixel 9 Pro vs Apple iPhone 16 Pro परफॉर्मेंस कंपैरिजन, जानें कौन सा है आगे

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/google-pixel-9-pro-vs-apple-iphone-16-pro-performance-comparison-in-hindi.jpg

Google Pixel 9 Pro और Apple iPhone 16 Pro अपने-अपने ब्रांड्स के नए फ्लैगशिप फोन हैं और 2024 के टॉप फीचर्स से लैस हैं। इन फोंस की कीमत भी काफी समान है, जो क्रमशः ₹1,09,999 और ₹1,19,999 है। Pixel 9 Pro में Google का लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट है जबकि iPhone 16 Pro में Apple का A18 Pro चिप लगी है। रियल लाइफ में इनके परफॉर्मेंस का आउटपुट काफी समान है, लेकिन जब हम इनके सिंथेटिक बेंचमार्क स्कोर की बात करते हैं, तो Apple iPhone 16 Pro परफॉर्मेंस के मामले में आगे है।

हमने दोनों डिवाइस के परफॉर्मेंस का टेस्ट करने के लिए AnTuTu (कुल सिस्टम परफॉर्मेंस), Geekbench (सिंगल और मल्टी-कोर CPU टेस्ट), Burnout (भारी लोड के तहत निरंतर परफॉर्मेंस) और गेमिंग (गेमप्ले के दौरान FPS स्थिरता और थर्मल मैनेजमेंट) जैसे लोकप्रिय बेंचमार्किंग टूल्स का उपयोग किया है। इन सभी टेस्टिंग से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि फोंस रियल लाइफ के ऑपरेशन और हैवी टास्क में कैसा परफॉर्म करते हैं।

कृपया ध्यान दें, iOS हमारे कुछ नियमित बेंचमार्क ऐप्स जैसे बर्नआउट के साथ कम्पैटेबल नहीं है, इसलिए हमने CPU स्टेबिलिटी टेस्ट के लिए 3D मार्क एक्सट्रीम स्ट्रेस टेस्ट का उपयोग किया है।

Pixel 9 Pro iPhone 16 Pro
AnTuTu score 11,79,756 17,47,550
Geekbench Single Core 1980
3317
Geekbench Multi Core 4757 8115
CPU throttle score 38.8 percent 63.9 percent
Gaming score (overall temperature increase after 90 minutes) 23.9 degrees Celsius 14.1 degrees Celsius

नतीजा

निष्कर्ष में iPhone 16 Pro हमारे परफॉर्मेंस टेस्ट में स्पष्ट विजेता है, क्योंकि यह सभी सिंथेटिक बेंचमार्क और रियल लाइफ उपयोग में Pixel 9 Pro से बेहतर करता है। यदि आप एक दमदार फ्लैगशिप फोन की तलाश कर रहे हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, तो आपके लिए Pixel 9 Pro की तुलना में iPhone 16 Pro चुनना बेहतर है।