सिर्फ बॉलीवुड वाले ही नहीं, साउथ के स्टार भी करते हैं हिंदी फिल्मों की कॉपी! यहां देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon
hindi movie remake in south india watch online

Pushpa: The Rise के डायलॉग, ‘झुकेगा नहीं साला..’ को Tollywood ने लगता है काफी सीरियस ले लिया है। Allu Arjun की इस सुपरहिट फिल्म के बाद RRR और KGF Chapter 2 ने भी South Movie को दक्षिण भारत के दायरे से बाहर निकालते हुए पूरे इंडिया में पहुॅंचवाया है और सफल करवाया है। Bollywood जहां लोगों को थिएटर तक लाने के लिए ऐड़ी चोटी को जोर लगा रहा है वहीं साउथ इंडियन फिल्मों ने सिनेमाहॉल के बाहर HouseFull का बोर्ड टंगवा दिया है। दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफलता ने बॉलीवुड के दिग्गजों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता भी हिंदी सिनेमा को कमतर आंकने लगी है। दर्शकों का कहना है कि बॉलीवुड सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों का रिमेक बनाकर ही जिदा है। Shahid Kapoor की हालिया रिलीज मूवी Jersey भी तेलुगू स्टार Nani की फिल्म का ही रिमेक है। यह सच भी है कि आजकल बॉलीवुड में अधिकांश हिट फिल्में साउथ की कॉपी ही है, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे कि बॉलीवुड की कुछ ऐसी सुपरहिट हिंदी फिल्में भी है जिन्हें कॉपी कर उनका रिमेक टॉलीवुड में बनाया गया है।

3 Idiots

All Izz Well… रेंचो, राजू और फरहान की तीकड़ी बॉलीवुड की महान फिल्मों में शुमार हो चुकी है। चेतन भगत के नॉवेल पर राजकुमार हिरानी द्वारा बनाई गई यह फिल्म वास्तव में एक मास्टरपिस बनकर आई थी, जिसने ऑडियंस को खूब हंसाया भी और जमकर रूलाया भी। साल 2009 में बॉलीवुड पर झंडे गाड़ने वाली हिंदी फिल्म थ्री इडियट्स के रिमेक को 2012 में तमिल में Nanban (ननबन) नाम के साथ रिलीज किया गया था। बता दें कि यह साउथ इंडियन मूवी भी जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

hindi movies dubbed in telugu tamil onlinehindi movies dubbed in telugu tamil online

तमिल फिल्म ननबन को OTT platform Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है। वहीं थ्री इडियट्स Netflix और Amazon Prime Video दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Pink

Taapsee Pannu को लीग से हटकर फिल्में करने के लिए पहचाना जाने लगा है। यह अभिनेत्री बॉलीवुड में काम करने के साथ-साथ टॉलीवुड में भी सक्रिय है तथा कई साउथ इंडियन मूवीज़ में देखी जाती है। बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan के साथ तापसी ने साल 2016 पिंक मूवी की थी जो बेहतरीन कहानी और अदाकारी से लबरेज थी। इस फिल्म की सफलता के बाद 2019 में पिंक का रिमेक तमिल में भी रिलीज हुआ था जिसका नाम Nerkonda Paarvai (नेरकोंडा पारवई) था। यह फिल्म साउथ में काफी पसंद की गई थी जिसमें Ajith kumar ने अमिताभ तथा Shraddha srinath ने तापसी वाला किरदार निभाया था।

hindi movies dubbed in telugu tamil online

नेरकोंडा पारवई को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है तथा हिंदी फिल्म पिंक डिज़नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

OMG: Oh My God!

एक नास्तिक के जरिये भगवान के नाम पर व्यापार करने वाले लोगों का पर्दाफाश करती इस फिल्म कई सुर्खियां बटोरी थी। गंभीर मुद्दे को बेहद हल्के लहजे में पेश करती ओएमजी फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी ने कमाल किया था। साल 2012 में रिलीज हुई इस हिंदी बॉलीवुड फिल्म का रिमेक भी साउथ इंडिया में बना है। तमिल भाषा में यह फिल्म Gopala Gopala नाम के साथ वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी जिसमें Daggubati Venkatesh और Pawan Kalyan की जोड़ी ने कमाल किया था। यह फिल्म अपनी लागत से 5 गुणा अधिक कमाई कर गई थी।

hindi movies dubbed in telugu tamil online

हिंदी ओएमजी – ओ माय गॉड तथा साउथ इंडियन गोपाला गोपाला दोनों फिल्में OTT प्लेटफॉर्म JioCinema पर देखी जा सकती है।

Andhadhun

आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की यह हिंदी बॉलीवुड फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। तकरीबन 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अंधाधुन की सफलता के बाद पिछले साल ही 2021 में इसका रिमेक साउथ इंडिया में रिलीज हुआ है। तेलुगू में यह फिल्म Maestro (मेस्ट्रो) नाम के साथ आई है तथा मलयालम में यह मूवी Bhramam (भ्रामम) नाम के साथ रिलीज हुई है। मजे की बात है कि ये दोनों साउथ मूवी भी सुपरहिट हुई हैं।

hindi movies dubbed in telugu tamil online

OTT platform की बात करें तो अंधाधुन Netflix पर उपलब्ध है तथा मेस्ट्रो और भ्रामम दोनों को Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है।

A Wednesday

2008 में आई इस थ्रिलर क्राइम मूवी ने दर्शकों की तालियां तो बटोरी ही थी, वहीं साथ ही समीक्षकों को भी लुभाया था। साउथ में भी इस फिल्म का रीमेक बना था जो Unnaipol Oruvan (उन्नैपोल ओरुवन) नाम के साथ आई थी। नीरज पांडे ने जहां हिंदी फिल्म को जहां डायरेक्ट किया था वहीं साउथ वाली में इन्होंने कमल हसन के साथ स्टोरी की कमान संभाली थी।

hindi movies dubbed in telugu tamil online

अ वेडनेसडे जहां नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है वहीं उन्नैपोल ओरुवन यूट्यूब पर मुफ्त में देखी जा सकती है।

उपर बताई गई फिल्मों के अलावा Munna Bhai M.B.B.S., Love Aaj Kal, Delhi Belly, Jab We Met और Jolly L.L.B. जैसी कई बॉलीवुड मूवीज़ हैं जो तमिल, तेलूगु और मलयालम जैसी भाषाओं में बनी हैं और साउथ इंडिया में हिट हुई हैंं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here